युवक ने वीडियो जारी कर कहा कि मासूम शर्मा नशा करता है।
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा पर एक बार फिर एक युवक ने बदसलूकी करने के आरोप लगाए हैं। सोनीपत में एक कार्यक्रम के दौरान युवक ने अपने भाइयों से वीडियो कॉल पर मासूम शर्मा की बात करवाने की कोशिश की। तभी मासूम ने फोन हटवा दिया और उंगली दिखाते युवक को गाली दी
.
दिनेश बॉक्सर सोनीपत जिले के आहुलाना गांव के रहने वाले हैं। 2020 में उन्होंने राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के टिकट पर बरोदा उपचुनाव लड़ा था। इस घटना के बाद दिनेश ने एक और वीडियो जारी कर कहा कि समाज ने मासूम को इज्जत दी, लेकिन उसे इज्जत हजम नहीं हुई। वह हर समय नशे में रहा था। वह सिद्धू मूसेवाला बनने की कोशिश कर रहा है।
जब इस मामले में मासूम शर्मा से बात करने की कोशिश की तो उनके PA दीपक ने कहा कि वह आउट ऑफ कंट्री हैं। जबकि, मासूम के बड़े भाई विकास ने कहा कि दिनेश नाम का व्यक्ति सोशल मीडिया पर धमकी दे रहा है। मासूम आगे बढ़ रहा है तो कुछ लोगों को यह हजम नहीं हो रहा। जो कभी साथ होते थे, आज गाली निकाल रहे हैं।
दिनेश बॉक्सर ने वीडियो जारी कर कहा कि मासूम शर्मा का जिस समाज ने साथ दिया वह उसे ही गालियां दे रहा है।
दिनेश बॉक्सर की मासूम शर्मा पर अहम बातें…
- 20 लोगों के सामने गाली दी: दिनेश बॉक्सर ने वीडियो जारी कर कहा- 3 अगस्त को सोनीपत के सेक्टर 27 स्थित शिव मंदिर में मोनू राठधाना की तरफ से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा भी आया था। मैंने अपने फोन पर वीडियो कॉल के जरिए अपने भाइयों की मासूम शर्मा के साथ बात करवानी चाही, लेकिन मासूम शर्मा ने बात करना तो दूर, मेरा फोन झटक दिया और उसे गंदी गाली दी।
- मैं दिन-रात साथ घूमता था: उसने आगे कहा कि मैं दिन-रात मासूम के साथ घूमता था। मैं उस दिनों से साथ हूं जब मासूम शर्मा को साथ ही जरूरत होती थी। मैंने और पूरे सर्किल और समाज ने मासूम शर्मा का खूब साथ दिया। अब उसी समाज को मासूम शर्मा ने गालियां देना शुरू कर दिया। फेमस होने के बाद मासूम शर्मा ने मेरा फोन तक उठाना बंद कर दिया। समाज नहीं होता तो मासूम को आज कोई नहीं पूछता। जिस समाज ने उसका साथ दिया, उसी समाज को मासूम शर्मा ने गालियां देना शुरू कर दिया।
कार्यक्रम में मासूम शर्मा के साथ दिनेश बॉक्सर (रेड सर्किल में)।
- हर टाइम नशे में रहता है: दिनेश ने कहा कि मासूम ने समाज के लोगों की जड़ काटने का काम किया। अब मासूम की गर्दन में सरिया आ गया है, हम इसे निकाल देंगे। रविवार को मैं बेइज्जती सहन कर गए लेकिन भविष्य में कभी इस तरह की बात आई तो हम ऑन द स्पॉट फैसला कर देंगे। इसके लिए वह खुद जिम्मेदार होगा। वह हर समय नशे में रहता है। उसके हाथ कांपते हैं। गाने बेशक मर्द वाले निकालता है, लेकिन हकीकत में वह डरपोक है। कभी मेरे सामने और समाज के बीच में इंटरफेयर करने की कोशिश की तो इसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है।
- खुद को सिद्धू मूसेवाला सोचने लगा: उसने यह भी कहा कि मासूम कहता है कि गाने सुनने से बच्चे नहीं बिगड़ते, लेकिन मैं कह रहा हूं कि गानों से बच्चे बिगड़ रहे हैं। पिस्तौल, रात का शिकारी जैसे गानों से बच्चे बिगड़ ही रहे हैं। वह खुद को सिद्धू मूसेवाला सोचने लगा है लेकिन मैं बता देना चाहता हूं कि ज्यादा मूसेवाला बनने की कोशिश मत करे।
22 मार्च को गुरुग्राम में शो के दौरान फैन को गाली देते मासूम शर्मा।
मासूम ने स्टेज पर फोटो खिंचाने आए फैन को गाली दी थी इससे पहले, गुरुग्राम के सेक्टर-29 में जिमखाना क्लब में 22 मार्च को सिंगर मासूम शर्मा का शो था। तभी प्रवेश बाघोरिया नाम का युवक स्टेज पर फोटो खिंचाने के लिए मासूम शर्मा के पास गया। जब उसने मासूम के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की तो मासूम शर्मा ने कॉलर पकड़कर धक्का देते हुए उसे गालियां दीं। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद युवक ने मासूम शर्मा के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत भी दी।
विवाद हुआ तो मासूम शर्मा ने कहा कि मैंने किसी फैन को गाली नहीं दी, बल्कि साउंड वाले को दी थी, क्योंकि उसकी वजह से उनका कॉन्सर्ट खराब हो रहा था। वह जो बंदा फोटो लेने आ रहा था, उसने 3 बार पहले फोटो ले ली थी। इसलिए, मैंने उसे गाली दी।
कुछ दिन बाद मासूम शर्मा प्रवेश के घर पहुंचे और अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। तब मासूम ने कहा था कि मैं नहीं चाहता कि मेरे और फैन के बीच कोई मनमुटाव रहे।
—————————
ये खबर भी पढ़ें :-
सिंगर मासूम शर्मा की हरियाणा सरकार को खुली चुनौती:बोले- जो गाने बैन किए, पब्लिक डिमांड पर वो गाऊंगा, कानूनन इन पर रोक नहीं
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने कहा कि मैं अपने बैन हुए गाने कार्यक्रमों में गाऊंगा। कानून की नजर में अभी मेरे गाने बैन नहीं हैं। इन्हें केवल यूट्यूब पर बैन किया गया है। अगर कहीं भी लाइव शो होता है और पब्लिक की डिमांड आती है तो मैं बैन गाने गाता रहूंगा। पब्लिक जो सुनना चाहेगी, वही गाऊंगा। देश में कहीं पर भी कार्यक्रम होगा तो मैं बैन गाने परफॉर्म करता रहूंगा। पढ़ें पूरी खबर…