Advertise here

Haryanvi Singer masoom sharma on banned songs controversy | सिंगर मासूम शर्मा की हरियाणा सरकार को खुली चुनौती: बोले- जो गाने बैन किए, पब्लिक डिमांड पर वो गाऊंगा, कानूनन इन पर रोक नहीं – Panipat News

Haryanvi Singer masoom sharma on banned songs controversy | सिंगर मासूम शर्मा की हरियाणा सरकार को खुली चुनौती: बोले- जो गाने बैन किए, पब्लिक डिमांड पर वो गाऊंगा, कानूनन इन पर रोक नहीं – Panipat News


दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा।

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने कहा कि मैं अपने बैन हुए गाने कार्यक्रमों में गाऊंगा। कानून की नजर में अभी मेरे गाने बैन नहीं हैं। इन्हें केवल यूट्यूब पर बैन किया गया है। अगर कहीं भी लाइव शो होता है और पब्लिक की डिमांड आती है तो मैं बैन गाने गाता रहूंगा

.

मासूम शर्मा ने यह बात दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही थी। यहां उन्होंने बैन काफिला नाम का पोस्टर जारी कर कहा कि मैं वर्ल्ड टूर की शुरुआत करने जा रहा हूं। इसके तहत मैं अलग-अलग देशों में जाकर परफॉर्म करूंगा। इसका अब वीडियो सामने आया है।

मासूम शर्मा ने दोटूक कहा कि जो लोग सुनना चाहते हैं, वही सुना रहे हैं। अगर इस तरह के गाने बंद होने चाहिए तो फिर पहले लोगों को बदलना होगा। मैंने शिव तांडव गाया तो 2 साल में उस पर 5 लाख व्यूज आए, जबकि जेल में खटोला, चंबल के डाकू जैसे गाने एक दिन में ही 10 लाख से ऊपर चले जाते हैं। इससे साफ है कि लोग यही सुनना चाह रहे हैं।

बता दें कि अभी तक हरियाणा सरकार गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले करीब 30 गाने बैन कर चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा 14 गाने मासूम शर्मा के हैं। हाल में बैन गाना गाने पर उन पर चंडीगढ़ में मामला दर्ज किया गया है।

मासूम शर्मा ने 28 मार्च को चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में चंबल का डाकू गाना गाया था। इस पर उनके खिलाफ चंडीगढ़ में मामला दर्ज किया गया है।

मासूम शर्मा ने 28 मार्च को चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में चंबल का डाकू गाना गाया था। इस पर उनके खिलाफ चंडीगढ़ में मामला दर्ज किया गया है।

मासूम शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहम बातें….

  • चंडीगढ़ में दर्ज हुई FIR ठीक नहीं: चंडीगढ़ में FIR दर्ज होने पर मासूम शर्मा ने कहा कि वहां ABVP का कार्यक्रम था। मुझे वहां बुलाया गया था। मार्च माह में ये कार्यक्रम था। प्रशासन ने मुझे कहा था कि मैं कोई भी बैन गाना नहीं गाऊंगा। उस वक्त तक मेरे करीब 10 गाने बैन हुए थे। मैंने उनमें से एक भी गाना नहीं गाया। मैंने वहां चंबल के डाकू गाना गाया। जो हाल ही में बैन हुआ है। अब तो मेरे गाने बैन हो गए हैं। अब तो प्रशासन को क्राइम पर लगाम कसनी चाहिए। मेरे गन कल्चर के गाने बैन किए गए हैं, अब तो क्राइम नहीं होना चाहिए। मेरे गाने तो यूपी में, एमपी में हर जगह सुने जाते हैं। वहां तो क्राइम रेट ऐसा नहीं है।
  • केंद्र सरकार बनाए कानून: उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा तो ठीक है, लेकिन ये गाने बैन सिर्फ हरियाणा में ही क्यों हो रहे हैं। हरियाणा में कुछ कलाकारों के ही क्यों? केंद्र सरकार को कोई इस पर कानून लाना चाहिए, ताकि फिल्मों और गानों में इस तरह गन कल्चर को बढ़ावा दे ही न सकें। करीब 15-20 साल पहले हरियाणा वाले पंजाब के गाने सुनते थे, अब हम हरियाणवी गाने ही सुनना पसंद करते हैं। अगर उन्हें उनके मुताबिक यहां गाने नहीं मिले तो वे फिर से पंजाब को सुनना शुरू कर देंगे। इस तरह ये नुकसान एक रीजनल इंडस्ट्री को ही होगा।
  • सरकार को कुछ लोग गलत गाइड कर रहे: मासूम ने कहा कि मैं सरकार को ब्लेम नहीं कर रहा, लेकिन सरकार को कुछ आदमी गलत गाइड करते हैं, वो ऐसा करवाते हैं। पिछले समय में मेरे साथ जो जो हुआ, मेरे बहुत सारे गाने बैन हुए। प्रशासन द्वारा मेरे शो तक बैन किए गए। अब हम वर्ल्ड टूर की शुरुआत कर रहे हैं। हमें पता है कि बहुत सारी दिक्कतें भी आ सकती हैं। प्रशासनिक दिक्कतें आ सकती हैं, क्योंकि पहले भी बैन हुआ, अभी भी बैन हो सकता है। 16 अगस्त को दुबई में, 11 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में, कनाडा, इंग्लैंड और यूएसए में मेरे कार्यक्रम होंगे। भारत में मैं पहला कार्यक्रम मेरठ में करूंगा। फिर पटना, जयपुर, चंडीगढ़, नोएडा, अहमदाबाद, लखनऊ और आठवां पुणे में होगा।​​​​​​
  • रामायण देखकर कोई किसी का घर नहीं फूंकता: उन्होंने कहा कि कलाकारों को हर तरह का काम करना पड़ता है। हमने हर तरह के गाने गाए हैं। गन कल्चर वाले गाने बहुत सारे कलाकारों ने गाए हैं। गन कल्चर की बात करें, तो बड़ी बड़ी फिल्में गन कल्चर पर बनती हैं। उन फिल्मों में बहुत लोगों को मारा जाता है। यहां तक कि पुलिस के अधिकारियों की लड़कियां तक उठा ली जाती हैं। रामायण में भी एक पड़ाव ऐसा आता है, जब पूरी लंका फूंक दी जाती है। ये थोड़ी है कि हम रामायण देखकर किसी का घर फूंकने चल पड़ेंगे। ये कहानी का हिस्सा होता है।
  • भविष्य में राजनीति में जाने में कोई बुराई नहीं: मासूम ने कहा कि राजनीति में जाने का अभी कोई विचार नहीं है, लेकिन भविष्य में कभी होगा तो कोई बुराई भी नहीं है। उस वक्त अपनी विचारधारा के हिसाब से जो पार्टी ठीक लगेगी, वो जॉइन करेंगे।

एडवोकेट बोले- कानून नहीं, लेकिन सरकारी आदेश जरूर हैं मासूम शर्मा के बैन गाने कॉन्सर्ट में गाने वाले बयान पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने कहा कि बिल्कुल, बैन गाने न गाने को लेकर कोई कानून नहीं बना हुआ है। इस बात का मासूम शर्मा को फायदा मिल सकता है। हालांकि, सरकार द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने पर उन पर सरकार संबंधित एक्शन ले सकती है।

————————–

ये खबर भी पढ़ें :-

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा पर चंडीगढ़ में FIR:पंजाब यूनिवर्सिटी में बैन गाना ‘चंबल के डाकू’ गाया था; कॉन्सर्ट में युवक की हत्या भी हुई थी

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के खिलाफ चंडीगढ़ में FIR दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में लाइव शो के दौरान गाना ‘चंबल के डाकू’ गाया। इस गाने पर यूट्यूब पर 250 मिलियन से ज्यादा व्यूज थे। सरकार ने इस गाने को बैन किया हुआ है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed