कुल्लू के बंजार में बुजुर्ग व्यक्ति कंगना के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचा तो सांसद ने मुख्यमंत्री के समक्ष मांग उठाने को कहा
हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद कंगना रनोट फिर से पुराना वीडियो वायरल होने से चर्चा में आई है। दरअसल, कंगना कुछ दिन पहले कुल्लू जिला के बंजार दौरे पर थीं। इस दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति क्षेत्र में स्थापित पार्वती परियोजना प्रभावितों की मांग कंगना के
.
इस पर कंगना कहती हैं कि मुख्यमंत्री के काम मुझे क्यों बताए जा रहे हैं.., यह काम उन्हें बताएं.., इस पर बुजुर्ग व्यक्ति कह रहे हैं कि आपके पास पावर है.., आप बहुत कुछ कर सकते हैं.., आप कानून बना सकते हैं.., हम चाहते हैं कि आप प्रधानमंत्री से बात करें।
इसी बीच सिक्योरिटी गार्ड बुजुर्ग को वहां से उठाने की कोशिश करता है, मगर सांसद कंगना उन्हें उठाने से इनकार कर देती है। आखिर में कंगना लोगों को आश्वासन देती है कि वह केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात करेंगी।
सांसद के पास समस्याएं लेकर आए बुजुर्ग को उठाते हुए सिक्योरिटी गार्ड, कंगना के कहने पर छोड़ा
कंगना का वीडियो वायरल होने पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे लोग
सांसद कंगना का कुछ दिन पुराना वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 35 सेकेंड का यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कंगना को लेकर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे है और BJP पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
एक इंटरव्यू में बोली- राजनीति में मजा नहीं आ रहा
बॉलीवुड क्वीन कंगना ने हाल ही में एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू ने कहा, उन्हें राजनीति में मजा नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि ‘लोग मेरे पास टूटी नालियों और सड़कों की शिकायतें लेकर आते हैं, जबकि सोशल वर्क मेरा बैकग्राउंड नहीं है।
इससे पहले भी कंगना कई बार ऐसे बयानों की वजह से विवादों में घिरती रही है।
कैबिनेट और अधिकारी नहीं होने के बयान दे चुकी
बीते सप्ताह कंगना मंडी में आपदा प्रभावितों से मिलने आईं थी। उस दौरान भी कंगना बार बार यह कह रही थी उनके पास न कैबिनेट है और न ही अधिकारी है। यह काम राज्य सरकार के करने के है। कंगना के इस दौरे के दौरान एक महिला ने कंगना को खूब खरी खोटी सुनाई थी।
कंगना पर भड़की मंडी की महिला
एक महिला ने कंगना से कहा, ‘अब सिर्फ फोटो खिंचाने आई हो क्या। ऐसा थोड़ी होता है कि 2 आदमी पकड़ो, फोटो खिंचाओ और चलते बनो।’ तब कंगना ने महिला से कहा, ‘सारे लोग कंगना-कंगना बोलते रहते हैं। मेरे पास कौन सी कोई कैबिनेट है? मेरे पास मेरे 2 भाई हैं, जो मेरे साथ चलते रहते हैं। न ही मेरे पास कोई राहत कोष आता है। मैं स्पेशल पैकेज (फंड) लेकर आऊंगी, लेकिन उसे कांग्रेस सरकार डकार जाएगी।’
कंगना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया..