Advertise here

Himachal BJP MP Kangana Ranaut Mandi Disaster Controversy | कंगना रनोट से महिला बोली-फोटो खिंचाने आई हो क्या: BJP सांसद ने कहा- सब कंगना-कंगना बोलते हैं; बाढ़ प्रभावित एरिया में पहुंची थीं – Mandi (Himachal Pradesh) News

Himachal BJP MP Kangana Ranaut Mandi Disaster Controversy | कंगना रनोट से महिला बोली-फोटो खिंचाने आई हो क्या: BJP सांसद ने कहा- सब कंगना-कंगना बोलते हैं; बाढ़ प्रभावित एरिया में पहुंची थीं – Mandi (Himachal Pradesh) News


मंडी के सराज में सांसद कंगना रनोट पर भड़कती महिला।

हिमाचल के मंडी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सराज पहुंचीं भाजपा सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट पर एक महिला भड़क गई। महिला ने कंगना से कहा कि ‘अब सिर्फ फोटो खिंचाने आई हो क्या, ऐसा थोड़ी होता है 2 आदमी पकड़ो, फोटो खिंचाओ और चलते बनो।’

.

इस पर कंगना ने महिला से कहा- “सारे लोग कंगना-कंगना बोलते रहते हैं। मेरे पास कौन सी कोई कैबिनेट है? मेरे पास मेरे 2 भाई हैं, जो मेरे साथ चलते रहते हैं। न ही मेरे पास कोई राहत कोष आता। मैं स्पेशल पैकेज लेकर आऊंगी, लेकिन उसे कांग्रेस सरकार डकार जाएगी।’

मंडी में 30 जून की रात से लेकर अब तक 16 जगह बादल फट चुके हैं। बाढ़ में बहने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 28 लोग अभी भी लापता हैं। बाढ़ से हुए नुकसान के बाद पहली बार रविवार से मंडी से सांसद कंगना रनोट प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं।

सराज में नुकसान पर लोकल लोगों से बातचीत करतीं सांसद कंगना रनोट।

सराज में नुकसान पर लोकल लोगों से बातचीत करतीं सांसद कंगना रनोट।

प्रभावित एरिया में न जाने पर ट्रोल हुईं कंगना कंगना रनोट अपने दौरे से पहले सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई थीं। कंगना ने X पर लिखा था कि मैं मंडी क्षेत्र का दौरा कर रही थी। इसी दौरान मेरी गाड़ी पर पत्थर आकर गिरा। यह टाइम हिमाचल में ट्रैवल के लिए सेफ नहीं है। इसके बाद लोगों ने मंडी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा न करने पर कंगना सवाल उठाने शुरू कर दिए।

इस पर जब पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”मुझे मालूम नहीं है। मैं इस बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहता। हम लोग हैं, हम लोग उन लोगों के साथ जीने मरने के लिए हैं, जिनका कन्सर्न है, जिनका नहीं है, उनके बारे में मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता।”

इसके जवाब में कंगना ने कहा था- ”मैंने सराज और मंडी के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन जयराम ठाकुर ने सलाह दी कि जब सड़कें बहाल नहीं हो जातीं, तब तक इंतजार करें।

कंगना रनोट की जयराम ठाकुर पर पोस्ट…

पिछले साल भी प्रभावित इलाकों में लेट पहुंचीं पिछले साल 31 जुलाई को शिमला के समेज, कुल्लू के बागीपुल और मंडी में एक गांव में बादल फट गया था। तब करीब 51 लोगों की बाढ़ में बहने से मौत हो गई थी। उस दौरान भी कई दिन तक कंगना आपदा प्रभावितों से मिलने नहीं पहुंचीं।

तब कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा था, ‘मैंने बाढ़ प्रभावित इलाकों के विधायकों और DC से बात की, उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं अभी हिमाचल की यात्रा न करूं, क्योंकि कई जगहों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट है।

हालांकि, कुछ दिन बाद कंगना बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचीं। यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने मुझे बाढ़ प्रभावित एरिया में जाने से रोका।

मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्र थुनाग में पहुंची सांसद कंगना रनोट।

मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्र थुनाग में पहुंची सांसद कंगना रनोट।

मंत्री विक्रमादित्य बोले- मदद के लिए कुर्सी की जरूरत नहीं कंगना के कैबिनेट वाले बयान पर PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तंज कसा है। विक्रमादित्य सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘किसी की मदद करने के लिए कुर्सी की जरूरत नहीं होती। कैबिनेट हो न हो, दृढ़ इच्छाशक्ति होना आवश्यक है। दुख हुआ देखकर कि कैसे इस सारे विषय का उपहास उड़ाया जा रहा है।’

————————

ये खबर भी पढ़ें :-

हिमाचल के 10 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट:शिमला में सुबह धूप खिली; 2 दिन मौसम रहेगा खराब, 22 की हो चुकी मौत

हिमाचल में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दे रखी है। प्रदेश के 10 जिलों में आज (सोमवार) ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। यह चेतावनी किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में दी गई है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed