Advertise here

Himachal Mandi Kullu MP Kangana Ranaut trolled Social Media disaster | बॉलीवुड अभिनेत्री आपदा पर पोस्ट करके घिरी: कंगना रनोट से ट्रोलर बोले- लोगों की जिंदगियों से ट्रेलर ज्यादा महत्वपूर्ण; हिमाचल में 16 की मौत हुई – Shimla News

Himachal Mandi Kullu MP Kangana Ranaut trolled Social Media disaster | बॉलीवुड अभिनेत्री आपदा पर पोस्ट करके घिरी: कंगना रनोट से ट्रोलर बोले- लोगों की जिंदगियों से ट्रेलर ज्यादा महत्वपूर्ण; हिमाचल में 16 की मौत हुई – Shimla News


हिमाचल के मंडी में बादल फटने के बाद आई आपदा पर संवेदना व्यक्त करने की पोस्ट कर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट घिर गई है। मंडी-कुल्लू से सांसद कंगना रनोट को लोग तरह तरह की बातें कहते हुए सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल कर रहे है।

.

सांसद के इस पोस्ट पर कमेंट करने वाले 90% से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर कंगना से नाराज हैं। तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना को आपदा प्रभावितों से मिलने, उनका हाल जानने और जनता के बीच रहने की सलाह दे रहे है।

अभिषेक नाम के एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि-

QuoteImage

मैडम जी बड़ी जल्दी याद आया आपको, लगता है फिल्मों के ट्रेलर ज्यादा महत्वपूर्ण थे, लोगों की जिंदगियों से। खैर आपसे उम्मीद भी कुछ है नहीं, अमीरों को किसी गरीब की जान से क्या मतलब।

QuoteImage

बता दें कि हाल ही में बारिश से हिमाचल प्रदेश में जान माल की भारी तबाही हुई है। कुल्लू और मंडी में अब तक 16 से ज्यादा लोगों की मौत और 35 से अधिक लोग लापता है। इसी पर कंगना ने 2 जुलाई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संवेदना व्यक्त करने के लिए एक पोस्ट किया। इसी पर कंगना घिरती नजर जा रही है।

इसी ट्रोलिंग की वजह से ही कंगना ने कुछ दिन पहले की अपनी एक पोस्ट को हटा भी लिया है।

यहां पढ़िए कंगना रनोट के 2 पोस्ट…

इस सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से जनता में ज्यादा रोष है। हालांकि अब यह पोस्ट डिलीट किया जा चुका है।

इस सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से जनता में ज्यादा रोष है। हालांकि अब यह पोस्ट डिलीट किया जा चुका है।

  1. सोशल मीडिया में सांसद का एक अन्य ट्वीट ट्रेंड कर रहा है, जिसमे कंगना ने लिखा, ‘2-3 दिन पहले मंडी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थी, मौसम साफ था, इस दौरान पत्थर और चट्टानें उनकी कार पर गिरी, कार के शीशे तक में क्रेक आ गए, कार में कई जगह डेंट लग गए। ऐसे में यह टाइम हिमाचल में ट्रैवल को सही नहीं है, इसलिए नॉटी हिमाचली की तरह की-बोर्ड वॉरियर बने, हा हा, बी-सेफ‘। कंगना के इस ट्वीट से जनता में ज्यादा रोष है। हालांकि अब यह ट्वीट डिलीट किया जा चुका है।
  2. साल 2024 में भी 31 जुलाई की रात शिमला के समेज, कुल्लू के बागीपुल और मंडी में एक गांव में एक ही रात में 51 लोगों की मौत बादल फटने के बाद बाढ़ आने से हुई थी। उस दौरान भी कई दिन तक कंगना आपदा प्रभावितों से मिलने नहीं पहुंची। तब कंगना ने एक ट्वीट किया था। जिसमें लिखा, मैंने बाढ़ प्रभावित इलाकों के विधायकों और डीसी से बात की, उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं अभी हिमाचल की यात्रा न करूं, क्योंकि कई जगहों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट है।

कंगना की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर की प्रतिक्रिया पढ़े..

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘झांसी की रानी आ जाओ अब हिमाचल के साथ साथ यहां के नेता भी आप को ढूंढ रहे हैं। कोई अधिकारी मना नहीं करेगा, मैं हूं ना। आ जाओ कीचड़ में भी नहीं चलना पड़ेगा। बस दर्शन दे दो, भले ही अपने मनाली वाले कैफे में चाय के साथ’। एक अन्य यूजर ने लिखा- सांसद होने के नाते आपको लोगों के बीच होना चाहिए, ट्वीट करने से क्या होगा।

रोशन नाम के यूजर ने कंगना के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा- मैडम छोड़ो ये सब ड्रामेबाजी फिल्में अच्छी कर रही थीं, कहां राजनीति में आ गए आप, आपके बस का है नहीं।

विवेक नाम के यूजर ने लिखा- क्या आपको नहीं लगता कि आपको लोगों के लिए यहाँ होना चाहिए। KanganaTeam, लोग पीड़ित हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वे आपके लिए सिर्फ संख्या हैं, जीवन नहीं। आप राजनीति की बुरी सच्चाई जानते हैं।

परम नाम के एक यूजर ने लिखा- दीदी उठ गई..दीदी उठ गई…3/4 दिन की चुप्पी के बाद…। जब कोई नुकसान होता है तो उन्हें कांग्रेस सरकार याद आती है और जब मंडी को कोई योजना दी जाती है तो कंगना दीदी केंद्र की भाजपा सरकार की तारीफ करती हैं…।

इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा- जब आपके लोग परेशान हैं, तब जमीन पर न आना कायरता है और एक नेता के लिए यह उचित नहीं है। मेरे राज्य में आई आपदा की खबर सुनते ही वहां मौजूद रहना चाहिए। लोगों को अपने नेताओं को जमीन पर देखकर ही राहत मिलती है।

यहां जानिए कंगना से लोगों की नाराजगी की वजह…

कंगना के संसदीय क्षेत्र मंडी के सराज विधानसभा में बादल फटने से हुए भारी नुकसान को बताती तस्वीर।

कंगना के संसदीय क्षेत्र मंडी के सराज विधानसभा में बादल फटने से हुए भारी नुकसान को बताती तस्वीर।

  1. पूरे प्रदेश में जितना नुकसान, उससे कहीं ज्यादा कंगना के क्षेत्र में : हिमाचल में मानसून में जितना नुकसान पूरे प्रदेश में हुआ है, उससे कई गुणा ज्यादा तबाही मंडी और कुल्लू जिला में हुई है। कुल्लू और मंडी में अब तक 16 से ज्यादा लोगों की मौत और 35 से अधिक लोग लापता है। मंडी जिला के अलग अलग क्षेत्रों में 168 मकान बादल फटने के बाद क्षतिग्रस्त हुए है। इसके अलावा 200 से ज्यादा गांव का सड़कें एवं रास्ते बंद होने के बाद शेष दुनिया से संपर्क कट चुका है। खासकर सराज विधानसभा में भीषण तबाही हुई है। इस वजह से लोग सोशल मीडिया पर कंगना की मौजूदगी को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।
  2. कुल्लू जिला में 24 जून को 4 जगह बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। बिहाली गांव में 3 लोग घर समेत बह गए। इनमें से 2 अभी भी लापता है। यहां 2 लोगों की मौत हुई। 11 दिन बीतने के बाद भी कंगना ने कुल्लू आपदा प्रभावितों से मिलना तो दूर सोशल मीडिया पर संवेदना से जुड़ा पोस्ट भी नहीं किया।
  3. मंडी के करसोग, धर्मपुर, थुनाग, जंजैहली, बगशयाड़, कुकलाह इत्यादि क्षेत्रों में 30 जून की रात 12 बजे से 1 जुलाई की सुबह 8 बजे के बीच 15 जगह बादल फटने की घटनाएं पेश आई। 4 दिन के बाद भी कंगना आपदा का जायजा लेने नहीं पहुंची।
कंगना के संसदीय क्षेत्र के बगशयाड़ में भारी बारिश के बाद नुकसान दिखाती तस्वीर।

कंगना के संसदीय क्षेत्र के बगशयाड़ में भारी बारिश के बाद नुकसान दिखाती तस्वीर।

जयराम ने कंगना पर प्रतिक्रिया देने से इनकार किया आपदा में कंगना की गैर मौजूदगी पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। तंज भरने लहजे में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए जयराम कहा, मुझे मालूम नहीं है, इस बारे में मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। हम लोग हैं, हम लोग उन लोगों के साथ जीने मरने के लिए हैं, जिनका कन्सर्न है, जिनका नहीं है, उनके बारे में मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता। इस बात के अलग- अलग मायने निकाले जा रहे हैं।

—————–

हिमाचल की बारिश और कंगना रनोट से जुड़ी ये खबरें पढ़ें…

कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम रील में पाकिस्तानी गाना लगाया:पाकिस्तान के यूजर्स ने ट्रोल किया; बोले- इतनी नफरत तो हमारा सॉन्ग क्यों लगाया

हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। कंगना ने राजस्थान के जयपुर में मोर के साथ नाचते हुए इंस्टाग्राम पर 35 सेकेंड की रील डाली थी, जिसके बैकग्राउंड में उन्होंने पाकिस्तानी गाना लगा दिया। वीडियो में कंगना मोर के साथ डांस करती और पेड़ से आम तोड़ती भी दिख रही हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

हिमाचल में कल से 3 दिन भारी बारिश:मंडी में नॉर्मल से 456% ज्यादा बरसात; लाहौल स्पीति में एक बूंद भी नहीं बरसी

हिमाचल प्रदेश में कल से अगले 3 दिन मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज भी शिमला, सोलन और सिरमौर में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि कल इन तीन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। (पूरी खबर पढ़ें)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed