Advertise here

Himesh Reshammiya Birthday Interesting Facts; Salman Khan | Asha Bhosle | हिमेश @52: बुर्का पहनकर पहुंचे थे दरगाह: सलमान ने लगाया था गाने चुराने का आरोप, एक साल में 36 हिट गानों का बनाया था रिकॉर्ड

Himesh Reshammiya Birthday Interesting Facts; Salman Khan | Asha Bhosle | हिमेश @52: बुर्का पहनकर पहुंचे थे दरगाह: सलमान ने लगाया था गाने चुराने का आरोप, एक साल में 36 हिट गानों का बनाया था रिकॉर्ड


9 घंटे पहलेलेखक: अभय पांडेय

  • कॉपी लिंक

अगर आपका जन्म 1990 के दशक या 2000 के दशक के शुरुआती दौर में हुआ है, तो हो सकता है कि हिमेश रेशमिया नाम या उनके गाने की कोई लाइन सुनते ही आप एक पल के लिए उन यादों में लौट जाते हों, जब हर जगह हिमेश के गाने छाए रहते थे।

हिमेश की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो इंटरनेट का दौर नहीं था कि कोई भी गाना फ्री में सुन लें या रील में आ गया तो सुन लिया, वो DVD, ऑडियो कैसेट्स और CD का जमाना था। फिर भी हर घर में हिमेश के गानों की एक सीडी जरूर होती थी।

आज भले ही म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स बदल गए हों, लेकिन हिमेश रेशमिया का संगीत आज भी लोगों के दिलों में उसी जगह पर कायम है।

आज हिमेश रेशमिया के बर्थडे के खास मौके पर आइए उनकी जिंदगी को करीब से छूते हैं-

हिमेश रेशमिया का जन्म 23 जुलाई 1973 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता एक फेमस म्यूजिक डायरेक्टर थे। विपिन रेशमिया भारत में इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक उपकरणों (जैसे सिंथेसाइजर और ड्रम मशीन) को स्टेज पर लाने वाले शुरुआती संगीतकारों में से एक थे।

हिमेश अपने पिता को अपना गुरु मानते थे। विपिन रेशमिया का निधन 18 सितम्बर 2024 को 87 वर्ष की उम्र में हुआ।

हिमेश अपने पिता को अपना गुरु मानते थे। विपिन रेशमिया का निधन 18 सितम्बर 2024 को 87 वर्ष की उम्र में हुआ।

हिमेश जब 12 साल के थे उस समय उनकी जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव आया। उनके बड़े भाई का निधन हो गया। इस घटना के बाद हिमेश ने संगीत को अपना जीवन बना लिया। हालांकि, यह सफर इतना आसान नहीं था।

हिमेश ने अपने करियर की शुरुआत जी टीवी के कई सीरियलों का प्रोडक्शन करके की थी। इसमें ‘अंदाज’, ‘आहा’, ‘अमन’, ‘आशिकी’, ‘अमर प्रेम’ और ‘जान’ जैसे शो शामिल थे। उन्होंने इन शो के टाइटल ट्रैक भी बनाए थे। कई सालों तक यह सिलसिला चला।

हिमेश की लाइफ में टर्निंग पॉइंट तब आया, जब सलमान ने उनका एक कंपोजिशन सुना तो वह इंप्रेस हुए और उन्हें अपनी फिल्म में संगीत देने का मौका दे दिया।

1998 में सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से हिमेश ने म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए उन्होंने दो गाने ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘तुम पर हम हैं अटके’ बनाए। ये दोनों गाने हिट हुए।

इसके बाद हिमेश ने ‘बंधन’ और ‘हेलो ब्रदर’ जैसी फिल्मों में भी संगीत दिया। ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ उनकी पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने अकेले संगीत दिया। हिमेश को फिल्म ‘हमराज’ से पहचान मिली। इस फिल्म के संगीत के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिला।

सलमान की एक और फिल्म ‘तेरे नाम’ में संगीत देने के बाद वह और ज्यादा चर्चा में आए। इस फिल्म के म्यूजिक के लिए उन्हें ‘जी सिने अवॉर्ड’ और ‘स्क्रीन अवॉर्ड’ जैसे सम्मान मिले।

2004 में उन्होंने दस फिल्मों में संगीत दिया। इसमें ‘एतराज’ भी शामिल थी। 2005 में भी उन्होंने दस फिल्मों के लिए काम किया। इसी साल उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग की शुरुआत की। उनका गाना ‘आशिक बनाया आपने’ बहुत लोकप्रिय हुआ। इसके लिए उन्हें ‘फिल्मफेयर’ जैसे कई अवॉर्ड मिले।

हिमेश रेशमिया ने अपने करियर में 1,300 से ज्यादा गाने कंपोज किए हैं।

हिमेश रेशमिया ने अपने करियर में 1,300 से ज्यादा गाने कंपोज किए हैं।

इसके बाद हिमेश ने ‘तेरा सुरूर’, ‘झलक दिखला जा’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘अफसाना’ जैसे कई गाने गाए।

2006 में आया एल्बम ‘आप का सुरूर’ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला एल्बम बना। इसकी 5.5 करोड़ कॉपियां बिकीं।

आप का सुरूर एल्बम (2006) की 55 मिलियन प्रतियां बिकीं। यह भारत के सबसे अधिक बिकने वाले एलबमों में से एक है।

आप का सुरूर एल्बम (2006) की 55 मिलियन प्रतियां बिकीं। यह भारत के सबसे अधिक बिकने वाले एलबमों में से एक है।

संगीत में सफलता के बाद उन्होंने दुनिया भर में शो किए। वो पहले भारतीय गायक बने जिन्होंने लंदन के वेम्बली एरिना और एम्स्टर्डम के हेनेकेन म्यूजिक हॉल में परफॉर्म किया।

हिमेश की पहली शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी। उन्होंने कोमल रेशमिया से शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटा स्वयं है, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गईं। 2016 में, हिमेश और कोमल ने तलाक लेने का फैसला किया। उस समय कोमल ने मीडिया से कहा था कि उनकी शादी में कोई विवाद नहीं है, बस समय और सोच में फर्क आ गया है।

इसी बीच टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर चर्चा में आई थीं। हिमेश और सोनिया की दोस्ती लंबे समय से थी, लेकिन जब हिमेश की शादी टूटी, तो दोनों की नजदीकियों ने अफेयर का रूप ले लिया। मीडिया में कई बार दोनों को साथ देखा गया, लेकिन शुरुआत में हिमेश ने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया।

सोनिया कपूर 'किट्टी पार्टी', 'कसौटी जिंदगी की', और 'कहीं तो होगा' जैसे टीवी शो में दिख चुकी हैं।

सोनिया कपूर ‘किट्टी पार्टी’, ‘कसौटी जिंदगी की’, और ‘कहीं तो होगा’ जैसे टीवी शो में दिख चुकी हैं।

2018 में हिमेश रेशमिया ने सोनिया कपूर से शादी की थी। यह शादी बेहद निजी समारोह में हुई, जिसमें केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए। शादी के बाद हिमेश ने सोशल मीडिया पर सोनिया के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “साथ रहना आनंद है!”

‘झलक दिखला जा’ को लेकर अफवाहें फैलीं

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वडोदरा के एक गांव में हिमेश रेशमिया का मशहूर गाना “झलक दिखला जा” बैन कर दिया गया था। गांववालों का दावा था कि इस गाने को सुनने के बाद मृत आत्माएं जाग जाती हैं और गांव में डरावनी घटनाएं होने लगती हैं।

गांव वालों का मानना था कि इस गाने की लाइन “झलक दिखला जा… एक बार आ जा…” आत्माओं को बुलाती है। लोगों का कहना था कि गाने के चलते गांव में अजीब घटनाएं होती थीं। यह अफवाह इतनी फैल गई कि इस गाने को गांव में पूरी तरह से बैन कर दिया गया।

वहीं, ‘आप की अदालत’ में जब हिमेश रेशमिया से पूछा गया था कि क्या सच में उनके सुपरहिट गाने ‘झलक दिखला जा’ से गुजरात के एक गांव में भूत आ जाता था?

हिमेश ने जवाब में कहा था कि उन्होंने भी यह कहानी सुनी थी और शुरुआत में डर गए थे, लेकिन जब न्यूज चैनल्स ने मौके पर जाकर जांच की तो पाया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। यह अफवाह कैसे फैली, उन्हें आज तक नहीं पता। हिमेश ने मजाक में कहा था कि अगर भूत आते भी थे, तो वे फ्रेंडली घोस्ट थे, जो गाने को हिट करवाने में मदद करते थे।

हिमेश से आशा भोसले नाराज हो गई थीं

जैसे-जैसे करियर में हिमेश को सफलता मिली, उनका नाता कुछ विवादों से भी जुड़ा। जब उनकी आवाज को लेकर कुछ लोगों ने कहा कि वह नाक से गाते हैं, तो इसके जवाब में हिमेश ने कहा था कि आर.डी. बर्मन भी नाक से गाते थे।

हिमेश का यह बयान सिंगर और आर.डी. बर्मन की पत्नी आशा भोसले को बिल्कुल पसंद नहीं आया था। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ऐसी बात कहने वाले को थप्पड़ मारना चाहिए।

बाद में हिमेश ने अपनी गलती मानी और आशा भोसले से माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था। मुझे बस मान लेना चाहिए था कि हां, यह नासल वॉयस ((नाक की आवाज)) है।

वहीं, जब एक बार फिर ‘आप की अदालत’ में उनसे नाक से गाने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा था कि हां, मैं नाक से गाता हूं। मुझे इसमें शर्म नहीं है, बल्कि गर्व है। अब जो कहना है कह लो दोस्त, जो करना है कर लो।

हिमेश ने एक बार कहा था कि उन्होंने एक ही साल में 36 हिट गाने दिए और इतने हिट गाने ना तो मुकेश जी ने और ना ही के.एल. सहगल जी ने दिए थे।

इस बयान पर भी विवाद हुआ तो सफाई देते हुए हिमेश ने कहा था कि मुकेश जी और आर.डी. बर्मन जी के बारे में मैंने कुछ भी नहीं कहा था, लेकिन जो 36 हिट्स का रिकॉर्ड था, वो सही था। बस गलती ये हो गई कि मैंने खुद अपने मुंह से ये बात कह दी। वहीं से लोग मुझे ‘मुंह मियां मिट्ठू’ कहने लगे और आलोचना शुरू हो गई। ये मेरी गलती थी। दोस्तों, भाइयों… माफ कर दो।

2007 में हिमेश ने अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में बुर्का पहनकर जियारत करने पर उठे विवाद के बाद माफी मांगी थी।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हिमेश अपनी डेब्यू फिल्म ‘आप का सुरूर’ की रिलीज से पहले दुआ मांगने अजमेर पहुंचे थे। जिसके बाद दरगाह की सदार कमेटी ने उन पर मुस्लिम धार्मिक परंपरा का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया था।

वहीं, विवाद होने के बाद इस पर सफाई देते हुए हिमेश ने कहा था, ‘अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं माफी चाहता हूं। मेरी मंशा किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं थी।’

दरगाह के खादिम कुतुबुद्दीन साखी ने बताया था कि उन्होंने खुद हिमेश को भीड़ से बचाने के लिए बुर्का पहनने की सलाह दी थी।

हिमेश ने अपनी पढ़ाई हिल ग्रेंज हाई स्कूल और बाद में एस.ई.एस. कॉलेज से कॉमर्स में की।

हिमेश ने अपनी पढ़ाई हिल ग्रेंज हाई स्कूल और बाद में एस.ई.एस. कॉलेज से कॉमर्स में की।

सलमान ने कहा था- ‘हिमेश गाने उठाते हैं’

2008 में सलमान खान और कटरीना कैफ एक फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘सा रे गा मा पा’ के सेट पर पहुंचे थे, जहां हिमेश जज की भूमिका में थे। शुरुआत में माहौल हल्का-फुल्का और मजेदार था, लेकिन तभी मामला थोड़ा गरमा गया जब सलमान ने मजाक-मजाक में हिमेश पर गाने उठाने (चुराने) का आरोप लगा दिया। इसका बहस का वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल होता है।

वीडियो में हिमेश ने कहा- मैंने गाने उठाए हैं? सच बोल दो।

सलमान ने कहा- कितने अनु मलिक के गाने उठाए, वो जो उन्होंने खुद उठाए।

जवाब में हिमेश ने कहा- “गाने तो नहीं उठाता मैं…”

सलमान ने फिर आगे कहा- “गा कर सुना।”

हिमेश ने इस पर चिढ़कर कहा, “मेरी आवाज बुरी है, आपने अभी कहा।”

सलमान मुस्कराए और बोले “इतनी बुरी नहीं लगती आजकल सुन सुन कर”

हिमेश ने इस पर पलटकर कहा, “उठाए हुए गाने हिमेश रेशमिया नहीं गाता।”

इस पर सलमान बोले, “अरे वाह! उठाए हुए गाने हिमेश नहीं गाता, ऊपर वाला उठा लेगा इसको!”

हिमेश ने नम्रता से कहा, “आपकी अगर दुआ रही तो ये भी कबूल है चलो।”

सलमान फिर बोले, “अरे वाह!”

इस पूरी बहस के बीच कटरीना लगातार सलमान से चुप रहने को कह रही थीं। वो लगातार उन्हें शांत करवाने की कोशिश में लगी हुई थीं।

हिमेश का एक्टिंग करियर

हिमेश ने सिंगिग के अलावा कई फिल्मों में एक्टिंग की है। हालांकि, अपने गाने से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले हिमेश एक्टिंग में उस तरह का कमाल नहीं कर सके।

हिमेश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2007 में फिल्म ‘आप का सुरूर’ से की, जो एक म्यूजिकल थ्रिलर थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।

इसके बाद हिमेश ने कर्ज, रेडियो, दमादम, खिलाड़ी 786, द एक्सपोज, तेरा सुरूर, हैप्पी हार्डी एंड हीर और बैडऐस रवि कुमार जैसी फिल्मों में एक्टिंग की। हालांकि, ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रहीं।

दीपिका पादुकोण को हिमेश ने अपने वीडियो में ब्रेक दिया था

हिमेश रेशमिया ने कई नए टैलेंट को मौका दिया है। 2006 में उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो ‘नाम तेरा’ में दीपिका पादुकोण को पहला ब्रेक दिया, जब उन्हें इंडस्ट्री में कोई नहीं जानता था।

इसके बाद ही दीपिका ने ‘ओम शांति ओम’ जैसी सुपरहिट फिल्म से धमाकेदार एंट्री की। जनवरी 2020 में इंडियन आइडल 11 के मंच पर दीपिका ने कहा था कि हिमेश सर ने मुझ पर तब भरोसा किया, जब किसी और ने नहीं किया।

वहीं, रानू मंडल जो रेलवे स्टेशन पर गाते हुए वायरल हुईं थीं। उनकी आवाज सुनकर हिमेश ने उन्हें फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ के गाने ‘तेरी मेरी कहानी’ में मौका दिया और उन्हें प्लेबैक सिंगर बना दिया।

इसके अलावा बिहार के अमरजीत जयकर, जिन्होंने ‘दिल दे दिया है’ गाना गाकर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी, को भी हिमेश ने अपने नए एल्बम में गाने का अवसर दिया।

ET नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के अनुसार, हिमेश की कुल संपत्ति लगभग ₹129 करोड़ है। वह एक गाने के लिए 15-20 लाख, एक फिल्म के लिए 3-5 करोड़ और एक संगीत प्रोजेक्ट के लिए लगभग 2 करोड़ रुपए लेते हैं।

——————————-

बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें..

नसीरुद्दीन शाह @75, पहली फिल्म में ₹7.50 मिले,:दिलीप कुमार ने एक्टर बनने से मना किया, आर्ट और कॉमर्शियल सिनेमा को नई ऊंचाइयां दीं

साधारण सी शक्ल-सूरत के बाद भी नसीरुद्दीन शाह ने अपनी मेहनत और लगन से फिल्म इंडस्ट्री जो मुकाम हासिल किया है, वहां तक पहुंचना लोगों के लिए सिर्फ एक सपना है। हालांकि नसीर के लिए यह मुकाम हासिल करना इतना भी आसान नहीं था। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed