Honda to Soon Start Deliveries of Activa Electric, Range of 102 Km, Ola Electric, TVS Motor

Honda to Soon Start Deliveries of Activa Electric, Range of 102 Km, Ola Electric, TVS Motor


बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में से एक होंडा स्कूटर एंड मोटरसाइकिल (HMSI) ने एक्टिवा इलेक्ट्रिक की डिलीवरी जल्द शुरू हो सकती है। कंपनी ने Activa e को डीलरशिप्स पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Bharat Mobility Global Expo में लॉन्च किया गया था। 

एक्टिवा इलेक्ट्रिक के लिए दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में बुकिंग कराई जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला  Ola Electric के S1 Pro, Bajaj Auto के चेतक इलेक्ट्रिक, TVS Motor के iQube से होगा। एक्टिवा इलेक्ट्रिक में दो इंटरचेंजेबल बैटरी दी गई हैं जिससे चार्जिंग की सुविधा बढ़ती है। HMSI की योजना बैटरी के एक्सचेंज के लिए विभिन्न रीजंस में चार्जिंग स्टेशंस भी लगाने की है। कंपनी के पास बेंगलुरु में लगभग 85 चार्जिंग स्टेशंस हैं। Activa E के साथ कंपनी ने QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी पेश किया था। इसका प्राइस लगभग 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है। 

हालांकि, इंटरनल कम्बश्चन इंजन (ICE) वाले एक्टिवा से इसके इलेक्ट्रिक वर्जन का डिजाइन पूरी तरह अलग है। इसमें LED हेडलैम्प के साथ दोनों तरफ टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही एक्टिवा इलेक्ट्रिक के फ्रंट में LED DRL दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट के नीचे स्वैप किया जा सकने वाला बैटरी सिस्टम है जिसमें 1.5 kWh की दो बैटरी हैं। एक्टिवा इलेक्ट्रिक की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 102 किलोमीटर की है। इसमें तीन राइडिंग मोड – Standard, Sport और Econ हैं। 

इसमें Honda RoadSync Duo जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं, जिससे राइडर्स अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर फोन कॉल्स के साथ ही नेवेगिशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। HMSI की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए एक फैक्टरी लगाने की योजना है। जापान की Honda Motor ने 2028 तक देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए फैक्टरी लगाने की जानकारी दी है। इस फैक्टरी में कई मॉडल्स के लिए मॉड्यूल्स को जोड़कर कई प्रकार के इलेक्ट्रिक मॉडल्स बनाए जाएंगे। होंडा मोटर का टारगेट देश में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बनने का है। इसके लिए कंपनी अगले तीन वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कॉस्ट को इंटरनल कम्बश्चन इंजन (ICE) पर चलने वाले टू-व्हीलर्स के समान लाने का प्रयास करेगी। होंडा का दावा है कि उसकी सेल्स की वॉल्यूम ऐसी स्थिति में पहुंच गई है जहां सबसे अधिक मार्केट शेयर हासिल करना मुश्किल नहीं है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *