41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आज फिटनेस से अलग पहचान रखने वाले ऋतिक रोशन फिल्मों में आने से पहले बेहद दुबले-पतले हुआ करते थे। जैसे ही उन्हें पता चला कि पिता फिल्म कहो न प्यार है से उन्हें लॉन्च कर रहे हैं, तो बॉडी बनाने के लिए ऋतिक सबसे पहले सलमान खान के पास गए थे। इस मुलाकात का मजेदार और इमोशनल किस्सा ऋतिक रोशन ने रियलिटी शो बिग बॉस में किया था।
ऋतिक ने बिग बॉस में पहुंचकर, सलमान की तारीफ में कहा था, ‘मैं सिर्फ एक आदमी के पास गया था, मदद के लिए और वो थे सलमान खान, मैं उनके पास गया था, क्योंकि मैं बहुत पतला था, पतला तो अब भी हूं, लेकिन तब और भी पतला था, आप इमेजिन कर सकते हैं। तो मैंने सोचा कि यार मेरे फादर पिक्चर बना रहे हैं, मुझे हीरो रखकर और मैं दिखता हूं जीरो। तो कौन है इस दुनिया में जो मेरी मदद कर सकता है और जो खुले दिल से करेगा। तो मैं सलमान के पास गया। उन्होंने मुझे अपने जिम की चाबियां दीं और कहा कि ये तुम्हारा हुआ। जो भी तुम चाहो, ये तुम्हारा है। वो बात मेरे दिल को इतनी छू गई।’
आगे ऋतिक ने बताया था कि चाबियां देने के बाद सलमान खान उन्हें आधी रात को कॉल कर जिम बुला लेते थे। रात 2 बजे सलमान खान का कॉल देख ऋतिक कहते थे कि अभी 2 बजे हैं, लेकिन सलमान उनसे कहते थे कि आ जाओ, बहुत मजा आएगा। और इस तरह ऋतिक ने सलमान खान की मदद से फिल्म मैंने प्यार किया के लिए बॉडी बनाई थी।
इसके अलावा भी ऋतिक रोशन ने एक बार बिग बॉस में पहुंचकर कहा था, ‘मैं 18-19 साल का था, इस दुनिया में सबसे पहले शख्स जो थे, जिन्होंने मुझसे ये कहा था और आश्वासन दिया था और भरोसा दिया था कि मैं जिंदगी में कुछ कर पाऊंगा या कुछ कर सकता हूं, वो ये (सलमान खान) थे। एक पब्लिक प्लेटफॉर्म में मैंने कभी भी इन्हें थैंक्यू नहीं कहा। आज मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।’ इस पर ऋतिक को टोकते हुए सलमान ने कहा था, ‘आप बहुत योग्य हैं, आप बहुत काबिल हैं।’
बताते चलें कि सिर्फ ऋतिक रोशन ही नहीं बल्कि सलमान खान अर्जुन कपूर को भी डेब्यू से पहले बॉडी बनाने और ट्रांसफॉर्मेशन में मदद की थी।