Advertise here

Huawei Watch FIT 3 Price in India Rs 14999 Launched 10 Days Battery Backup 100 Sports Modes Specifications Availability

Huawei Watch FIT 3 Price in India Rs 14999 Launched 10 Days Battery Backup 100 Sports Modes Specifications Availability


Huawei Watch FIT 3 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया गया है। स्मार्टवॉच को पिछले साल के मध्य में कुछ चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था और अब लंबे इंतजार के बाद हुवावे ने इसे भारत में पेश किया है। नई हुवावे वॉच में राउंडेड कॉर्नर वाला आयताकार डिस्प्‍ले है और कंपनी का दावा है कि इसकी पीक ब्राइटनैस 1500 निट्स तक जाती है। यह 100 से ज्‍यादा स्‍पोर्ट्स मोड के साथ आती है और 10 दिनों तक बैटरी लाइफ ऑफर करने का दावा करती है। क्विक चार्ज फीचर भी है, जो सिर्फ 10 मिनट में वॉच को पूरे दिन के लिए रेडी करने का दावा करता है। 
 

Huawei Watch FIT 3 price in India, sale offers

Huawei Watch FIT 3 के मिडनाइट ब्लैक, नेबुला पिंक, मून व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन के लिए भारत में कीमत 14,999 रुपये, जबकि नायलॉन स्ट्रैप के साथ स्पेस ग्रे कलर की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने कहा है कि स्मार्टवॉच Amazon और Flipkart से खरीदी जा सकती है। हालांकि, खबर लिखते समय तक Amazon.in पर स्मार्टवॉच को 10,999 रुपये में लिस्ट किया गया था।
 

Huawei Watch FIT 3 specifications, features

Huawei Watch FIT 3 में 1.82 इंच का राउंडेड कॉर्नर वाला आयताकार AMOLED डिस्‍प्‍ले है। उसकी पीक ब्राइटनैस 1500 निट्स है। पैनल 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्मार्टवॉच का वजन बिना स्‍ट्रैप के सिर्फ 26 ग्राम है, जिससे इसे हर वक्‍त पहनना आरामदायक हो जाता है। Watch Fit 3 में हुवावे का ट्रू सीन 5.5 हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्‍टम है। दावा किया गया है कि यह एक्सरसाइज के दौरान सटीक हार्ट रेट मापता है। 

ब्‍लड में ऑक्‍सीजन के लेवल (SpO2) को भी यह कैलकुलेट करता है। नई हुवावे वॉच को पहनकर सोने पर यह यूजर की नींद को भी परखती है। 100 से ज्‍यादा वर्कआउट मोड इसमें दिए गए हैं। इनमें ट्रैक रन मोड भी शामिल है जो वॉच में मौजूद बिल्‍ट-इन जीपीएस का इस्‍तेमाल करके एकदम सटीक कदमों को नापता है। 

Huawei Watch FIT 3 में ब्‍लूटूथ कॉलिंग की सुविधा है। वॉच से म्‍यूजिक को कंट्रोल किया जा सकता है। रियलटाइम रिमांडर्स भी इसमें मिल जाते हैं। वॉच को पहनकर पानी में तैरा जा सकता है। ऑलवेज ऑन डिस्‍प्‍ले (AOD) की सुविधा इसमें दी गई है। Watch FIT 3 को लेकर दावा किया गया है कि इसकी बैटरी चुन‍िंदा सिचुएशंस में 10 दिनों तक चल जाती है। हालांकि ऑलवेज ऑन डिस्‍प्‍ले के साथ यह 4 दिन टिकती है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed