Advertise here

Humanity is ashamed, 6 month old innocent baby girl found in bushes | एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन ने बचाई बच्ची की जान: बरेली में खंडहर घर में पड़ी थी; गोद में उठाया, दूध पिलाया तब चुप हुई – Bareilly News

Humanity is ashamed, 6 month old innocent baby girl found in bushes | एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन ने बचाई बच्ची की जान: बरेली में खंडहर घर में पड़ी थी; गोद में उठाया, दूध पिलाया तब चुप हुई – Bareilly News


बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के पीछे 6 महीने की बच्ची मिली। रोने की आवाज सुनकर पाटनी की मां और बहन खंडहर में पहुंचीं। वहां एक कोने में मिट्टी में सनी बच्ची दिखी। उसके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान भी थे।

.

पाटनी की बहन खुशबू ने उसे गोद में उठाया। दूध की बोतल मंगवाकर बच्ची को पिलाया गया, तब वह चुप हुई। खुशबू ने उसका नाम राधा रखा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। खुशबू ने बच्ची की जान बचाकर उसकी मां से मिलवाया।

पहले देखिए 3 तस्वीरें…

दिशा की बहन खुशबू पाटनी ने मिट्‌टी से सनी बच्ची को गोद में उठाया।

दिशा की बहन खुशबू पाटनी ने मिट्‌टी से सनी बच्ची को गोद में उठाया।

दिशा पाटनी की मां पद्मा ने दूध मंगाया। मेड ने बच्ची को दूध पिलाया।

दिशा पाटनी की मां पद्मा ने दूध मंगाया। मेड ने बच्ची को दूध पिलाया।

खूशबू पाटनी बोंली- धिक्कार है ऐसे मां-बाप पर। जिसने बच्ची को ऐसे खंडहर में फेंक दिया।

खूशबू पाटनी बोंली- धिक्कार है ऐसे मां-बाप पर। जिसने बच्ची को ऐसे खंडहर में फेंक दिया।

अब पढ़िए पूरा मामला…

शहर कोतवाली के चौपुला में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी का घर है। घर में एक्ट्रेस की मां पद्मा पाटनी, पिता जगदीश सिंह पाटनी और बहन खुशबू पाटनी रहते हैं। खुशबू सेना में मेजर रह चुकी हैं।

मां पद्मा पाटनी ने बताया- रविवार दोपहर मैं घर से बाहर निकली तो बच्ची की जोर-जोर से रोने की आवाज सुनाई दी। मैंने अपने आस-पास देखा, लोगों से पूछा कि बच्ची कहां रो रही है। लेकिन कोई बता नहीं पाया।

इसके बाद अपनी बेटी खुशबू और मेड को बुलाया। हम आवाज को फॉलो करते हुए खंडहर तक पहुंचे। बच्ची को निकालकर बाहर लाए। तब तक आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। बच्ची लगातार रोए जा रही थी। हमें लगा कि उसे भूख लगी है। दूध मंगाकर पिलाया, तब वह शांत हुई। इस बीच पुलिस भी वहां आ गई। पुलिस बच्ची को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई।

बहन खुशबू पाटनी और मां पद्मा ने बच्ची को पुलिस को सौंपा।

बहन खुशबू पाटनी और मां पद्मा ने बच्ची को पुलिस को सौंपा।

खुशबू पाटनी बोंली- जाके राखो साईंया मार सके न कोय खुशबू ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा- देखिए ये बच्ची बरेली में खंडहर में मिली है। जिसने भी इस बच्ची को यहां इस हालत में छोड़ा है, धिक्कार है ऐसे मां-बाप पर। मैंने तो बच्ची का नाम राधा रख दिया। गोद में लेते ही मेरे मन में पहला ख्याल यही आया था। तो मैंने अपने मन की सुनी।

कहते हैं न जाके राखो साईंया मार सके न कोय’’। पूरे एरिया में सिर्फ मेरी मां को बच्ची की आवाज सुनाई दी। फिलहाल हम आपको बच्ची की अपडेट देते रहेंगे। हमारे देश में बच्ची गोद लेने वालों की कमी नहीं है। बच्ची को ट्रैक करेंगे हम, पुलिस से अपडेट लेते रहेंगे। खुशबू ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर भी फोन करके घटन की जानकारी दी।

कुछ ही देर में पेरेंट्स से मिली बच्ची कुछ देर बाद खुशबू ने दूसरा वीडियो जारी किया। जिसमें कहा- बच्ची के पेरेंट्स मिल चुके हैं। पिता मिलने नहीं आया। पत्नी से कहा कि बच्ची मिल जाए तो बता देना। मां लापरवाह किस्म की है। एक मंदबुद्धि व्यक्ति उसे उठाकर ले गया था।

बच्ची का असली नाम इनायत है। जानकारी में सामने आया है कि महिला बिहार की है। पति उसे ब्याह करके लाया या खरीदकर लाया, ठीक से बता भी नहीं रहा है।

पुलिस बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल जाते हुए।

पुलिस बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल जाते हुए।

अस्पताल स्टाफ ने बच्ची को पहनाए कपड़े, पिलाया दूध डॉक्टर ने बताया- बच्ची के चेहरे पर हल्की चोटें हैं। उसे चाइल्ड वार्ड में भर्ती किया गया है। जहां वार्ड में तैनात इंचार्ज संगीता और मेडिकल स्टाफ उसका इलाज कर रहा है। उसे साफ कपड़े पहनाकर दूध भी पिलाया गया। बच्ची को देखने के लिए अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी।

खुशबू पटानी जीआरपी थाने पहुंचीं, जहां बच्ची अपनी मां से मिली।

खुशबू पटानी जीआरपी थाने पहुंचीं, जहां बच्ची अपनी मां से मिली।

अब पढ़िए कैसे मिली बच्ची…

बिहार की गुफरान की शादी बदायूं के दातागंज में हुई थी। वह अपने मायके जा रही थी। शनिवार रात बरेली रेलवे स्टेशन पहुंची। रात में कोई ट्रेन नहीं थी, इसलिए स्टेशन पर ही रुक गई।

इस बीच वह बच्ची को एक युवक को पकड़ाकर पानी लेने गई। जब पानी लेकर आई तो युवक और बच्ची दोनों गायब थे। उसने रेलवे स्टेशन पर युवक को ढूंढा और गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद बरेली जंक्शन के जीआरपी थाने की पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई।

इस बीच खुशबू पटानी से जानकारी मिलने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन 1090 भी बच्ची की तलाश करने लगी। इसी संबंध में चाइल्ड हेल्पलाइन ने रविवार शाम बरेली जीआरपी थाने में संपर्क किया तो बच्ची की मां के बारे में पता चला। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर बच्ची को मां से मिलाया गया।

———————————–

पढ़ें ये भी जरूरी खबर…

बहन मां बनती, रिश्ता तय और फिर दूल्हा लुटता:यूपी में लुटेरी दुल्हन ने 13 युवकों को लूटा; दूसरी रेप में फंसाकर रुपए ऐंठती

मासूम चेहरा और सुंदर नयन-नक्श वाली लड़की की तस्वीर। ऐसी तस्वीर, जिसे देखते ही युवक शादी के लिए हां बोल देते। फिर यहीं से तैयार होता लूटने का प्लान। इस गैंग में 5 लोग शामिल थे। लुटेरी दुल्हन की बहन और पिता भी इसमें शामिल थे। इस गैंग ने 13 युवकों को इसी तरह से लूटा।

यह पहला मामला नहीं है। हरदोई में ही एक दूसरा गैंग भी सामने आया है। यूपी में हर महीने लुटेरी दुल्हन के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार संडे बिग स्टोरी में दूल्हों को लूटने के तरीके, ऐसे किरदारों की कहानी… पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed