Advertise here

Husband Parag is fulfilling the duties of Shefali Jariwala | शेफाली जरीवाला का फर्ज अदा कर रहे हैं पति पराग: निधन के बाद उनकी जगह खुद डॉग सिंबा और स्टाफ को बांधी राखी, शेयर की इमोशनल पोस्ट

Husband Parag is fulfilling the duties of Shefali Jariwala | शेफाली जरीवाला का फर्ज अदा कर रहे हैं पति पराग: निधन के बाद उनकी जगह खुद डॉग सिंबा और स्टाफ को बांधी राखी, शेयर की इमोशनल पोस्ट


9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शेफाली जरीवाला हर साल रक्षाबंधन के खास मौके पर अपने पालतु डॉग सिंबा और स्टाफ मेंबर को राखी बांधती थीं। अब शेफाली के निधन के बाद उनका ये फर्ज पति पराग त्यागी अदा कर रहे हैं। इसके अलावा रक्षाबंधन पर यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है, जो हर साल शेफाली से राखी बंधवाते थे।

पराग त्यागी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो सिंबा को राखी बांधते और उसकी आरती उतारते नजर आए हैं। इसके अलावा वो वीडियो में स्टाफ मेंबर राम को भी राखी बांध रहे हैं। इस वीडियो के साथ पराग ने लिखा है, परी (शेफाली) तुम हमारे बेबी सिंबा और हमारे राम को राखी बांधती थीं। मैं चाहता हूं कि तुम मेरे जरिए ये करते रहो, इसलिए मैंने आज तुम्हारी तरफ से सिंबा और राम को राखी बांधी है। अब मैं तुम्हारा हर फर्ज निभाऊंगा। आखिरी सांस तक तुम्हें प्यार करूंगा।

बिग बॉस 13 में हुई दोस्ती के बाद शेफाली जरीवाला ने हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास फाटक को भाई माना था। तब से ही शेफाली हर साल उन्हें राखी बांधती थी। अब एक्ट्रेस के निधन के बाद भाऊ ने खुद राखी बांधी और एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा, हैप्पी रक्षाबंधन बेटा। आज मैंने खुद राखी बांधी तेरे नाम की। मिस यू।

शेयर की हुई तस्वीर में हिंदुस्तानी भाऊ ने लिखा है, राखी उसे बांधो जो आपकी आखिरी सांस तक आपका साथ दे।

बताते चलें कि कांटा लगा गर्ल नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून की देर रात निधन हो गया है। एक्ट्रेस महज 42 साल की थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उस रोज एक्ट्रेस ने व्रत रखा था। उन्होंने शाम को खाना खाकर एंटी-एजिंग टेबलेट्स ली थीं, जिसके बाद उनका ब्लड प्रेशर अचानक कम हो गया। फिलहाल एक्ट्रेस की मौत की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed