Advertise here

‘I was thrown out of Bobby Deol’s film Barsaat’ | ‘मुझे बॉबी देओल की फिल्म बरसात से निकाला गया था’: डायरेक्टर शेखर कपूर का दावा, बोले- मैं धर्मेंद्र का आइडिया समझ नहीं पा रहा था

‘I was thrown out of Bobby Deol’s film Barsaat’ | ‘मुझे बॉबी देओल की फिल्म बरसात से निकाला गया था’: डायरेक्टर शेखर कपूर का दावा, बोले- मैं धर्मेंद्र का आइडिया समझ नहीं पा रहा था


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉबी देओल ने फिल्म ‘बरसात’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म को प्रोड्यूसर बॉबी के पिता धर्मेंद्र थे। 90 के दशक में बॉबी की लॉन्चिंग बहुत ग्रैंड रही थी। मेकर्स और धर्मेंद्र ने बॉबी के लॉन्चिंग में कोई कसर बाकी नहीं रखी थी। बॉबी की डेब्यू फिल्म ‘बरसात’ को पहले डायरेक्टर शेखर कपूर डायरेक्टर करने वाले थे। लेकिन बाद में फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया। कहा जाता है कि 27 दिन की शूटिंग के बाद शेखर कपूर ने ये फिल्म छोड़ दी थी। अब 30 साल बाद शेखर कपूर ने इन अफवाहों पर बात की है।

हाल ही में शेखर कपूर ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म छोड़ी नहीं थी बल्कि उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में शेखर ने कहा-‘मैं कभी फिल्म को छोड़कर नहीं गया, मुझे फिल्मों से निकाला गया है। बरसात एक ऐसा आइडिया था, जिस पर काम चल रहा था और मुझे लगता है कि मैं धरम जी (धर्मेंद्र) के आइडिया को ठीक से समझ नहीं पा रहा था। उस समय सनी लंदन में थे और उन्होंने अगले व्यक्ति को बुलाया, जिसने यह जिम्मा संभाला, वो राजकुमार संतोषी थे। तो मैंने राज जी से बात की और उनसे कहा कि क्योंकि आप उन सभी के साथ पहले भी फिल्में कर चुके हैं, क्या आप धरम जी से बात कर सकते हैं?

और उन्होंने कहा, ‘हां मैं संभाल लेता हूं। और अगले दिन मुझे पता चला कि वो फिल्म डायरेक्ट कर रहे थे। बस इतना ही हुआ। लोग कहते हैं कि मैंने इस फिल्म को छोड़ा, लेकिन सच कहूं तो, मैं इससे बाहर नहीं आया। ध्यान रहे, मैंने तुरंत जाकर बैंडिट क्वीन बना ली।’

बरसात बॉबी और ट्विंकल दोनों की डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म के लिए दोनों को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड मिला था।

बरसात बॉबी और ट्विंकल दोनों की डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म के लिए दोनों को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड मिला था।

बता दें कि शेखर कपूर के फिल्म से जाने के बाद लंबे समय तक ये अफवाह रही कि उन्होंने बीच में फिल्म छोड़ दी। साल 2023 में बॉबी ने खुद इस बात को कंफर्म भी किया था। जागरण फिल्म फेस्टिवल में बोलते हुए बॉबी ने कहा, ‘मैंने फिल्म की शूटिंग बहुत पहले ही शुरू कर दी थी और शेखर कपूर इसके निर्देशक थे। हमने 27 दिनों तक फिल्म की शूटिंग की। फिर उन्हें हॉलीवुड से बैंडिट क्वीन बनाने का ऑफर मिला।

शेखर ने कहा कि मैं बैंडिट क्वीन करूंगा और बरसात करने के लिए वापस आऊंगा। लेकिन मेरे पापा ने उनसे कहा कि वे इसमें देरी नहीं करना चाहते। उन्होंने शेखर से कहा, ‘तुम अपनी फिल्म करो, मैं कोई और ढूंढ लूंगा। और मुझे लगता है कि राजकुमार संतोषी मेरी फिल्म का निर्देशन करने के लिए इंतजार कर रहे थे। मैं उनके साथ भाग्यशाली रहा।’

साल 1995 में आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस सुपरहिट रही थी। फिल्म म्यूजिकली भी सफल रही थी। इस फिल्म के गाने आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed