Advertise here

Ibrahim Ali Khan has a special gift for his fan | इब्राहिम ने दिव्यांग फैन से साइन लैंग्वेज में की बात: वीडियो देखकर यूजर्स ने एक्टर की परवरिश की तारीफ, बोले- फेवरेट नेपो किड

Ibrahim Ali Khan has a special gift for his fan | इब्राहिम ने दिव्यांग फैन से साइन लैंग्वेज में की बात: वीडियो देखकर यूजर्स ने एक्टर की परवरिश की तारीफ, बोले- फेवरेट नेपो किड


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इब्राहिम अली खान इस वक्त ओटीटी रिलीज फिल्म ‘सरजमीन’ में नजर आ रहे हैं। फिल्म में इब्राहिम के लुक और एक्टिंग ने सबका ध्यान खींचा है। इसी बीच एक्टर का स्पेशली एबल्ड फैन के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में इब्राहिम के हाव-भाव ने लोगों का दिल जीत लिया है।

दरअसल, एक्टर अपनी फिल्म ‘सरजमीन’ के प्रीमियर में पहुंचे थे। वहां से निकलते वक्त एक फैन उनके साथ तस्वीर लेने के लिए पास आया। फैन ने इब्राहिम से साइन लैंग्वेज में बात की और बताया कि वो सुन और बोल नहीं सकता। वीडियो में दिखता है कि इब्राहिम कंफर्म होने के लिए दोबारा फैन से पूछते हैं। फिर साइन लैंग्वेज का ही इस्तेमाल करके फैन को कहा- ‘मैं तुमसे प्यार करता हूं’। बाद में उन्होंने अपने उस फैन से हाथ मिलाया और उसे गले भी लगा लिया। फोटो क्लिक कराने के बाद इब्राहिम ने साइन लैंग्वेज में ही फैन को घर जाने को कहा।

फैन के साथ इब्राहिम के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिला रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं सच में उसकी सफलता के लिए प्रार्थना करता हूं। सारा और इब्राहिम दोनों ही बहुत विनम्र हैं। ‘एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वह वास्तव में अच्छा बच्चा है। अच्छी पेरेंटिंग।’ एक कॉमेंट में ये कहा गया, ‘वह मेरा पसंदीदा नेपो किड है, वह जेनुइन लगता है।’

बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने ओटीटी फिल्म ‘नादानियां’ से अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट खुशी कपूर थीं। फिल्म में दोनों की एक्टिंग की वजह से बहुत ट्रोलिंग हुई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *