58 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पॉपुलर इंडियन सुपरहीरो शो शक्तिमान पर लंबे समय से फिल्म बनाए जाने की तैयारी जारी है। सोनी पिक्चर्स ने एक्टर मुकेश खन्ना से फिल्म के राइट्स मांगे थे, लेकिन जैसे ही खबर सामने आई कि फिल्म में रणवीर सिंह शक्तिमान का रोल करेंगे, तो मुकेश खन्ना ने राइट्स देने से साफ इनकार कर दिया। उन्हें मनाने के लिए रणवीर सिंह उनके दफ्तर भी पहुंचे थे और 3 घंटे तक बातचीत की थी, लेकिन बात तब भी नहीं बनी। अब मुकेश खन्ना ने कहा है कि वो कतई रणवीर सिंह के साथ शक्तिमान नहीं बनने देंगे, भले ही उन्हें कोर्ट तक क्यों न जाना पड़े।
हाल ही में गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना से पूछा गया था कि शक्तिमान (फिल्म) कब आएगी। इस पर उन्होंने कहा, मैं लेट हो गया हूं और अपनी ही जिद से लेट हुआ हूं। ये शक्तिमान फिल्म 2 साल पहले आ जाती कोरोना ने बीच में डिस्टर्ब किया, लेकिन मैंने फिर डिस्टर्ब करके कहा कि मुझे एक प्रॉपर कास्टिंग चाहिए शक्तिमान। एक स्टार को लेकर बात अटक गई है। अब तक मुझे जवाब नहीं मिला है। मैं कह ही नहीं सकता कब आएगी।
आगे उन्होंने कहा, शक्तिमान का IPR (इंटेलेक्चुल प्रॉपर्टी राइट) अब भी मेरा है, 6 साल के लिए हमने उन्हें (सोनी पिक्चर) को राइट्स दिए हैं, फिल्म बनाने के लिए। मैंने लिखवा दिया है कि फिल्म की आत्मा चैंज नहीं होगी। लेकिन मैंने तब ये नहीं लिखवाया था कि आप मुझे पूछकर एक्टर लोगे। उनका कहना है कि सर हमसे पूछेंगे जरूर, लेकिन फाइनल कॉल हमारा होगा। मुझे पहले पता होता तो मैं कभी साइन नहीं करता।
मुकेश खन्ना और रणवीर की दफ्तर में हुई मुलाकात की तस्वीर।
मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह की शक्तिमान के रोल में हुई कास्टिंग पर ऐतराज जताते हुए कहा है कि आप राम के रोल में रावण दिखने वाले को नहीं डाल सकते।
रणवीर ने 3 घंटे मनाने की कोशिश की- मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना के ऐतराज जताने पर रणवीर सिंह उन्हें मनाने उनके दफ्तर पहुंचे थे। इस पर मुकेश खन्ना ने कहा, 10 बार बोल चुका हूं कि मेरी ऑफिस में 3 घंटे बैठकर गए हैं। बहुत अच्छी मीटिंग थी। बहुत अच्छे एक्टर हैं। बहुत अच्छा इंसान है। इतना इंट्रेस्टेड था कि 3 घंटे तक मनाने की कोशिश की। मैंने कहा अब मैं बोलूं, तो कहा नहीं अभी 15 मिनट और बोलने दीजिए। मैं अल्टीमेटली बस ये सोच रहा था कि मैं तुझे नहीं ले सकता। अगले दिन वायरल हो गया कि मुकेश जी ने अप्रूव कर दिया। मेरे को एक और वीडियो डालनी पड़ी उसी दिन कि मैंने कहा था कि वो अच्छा एक्टर है, लेकिन ये नहीं कहा कि वो शक्तिमान बनेगा। अब ये एक जंग है। आप मेरी बात नहीं मानते बना लो शक्तिमान मेरे बगैर।
आगे उन्होंने कहा- मैं अब शक्तिमान के गाने खुद यूज नहीं करता, क्योंकि मैं उसे दे चुका हूं। ये एग्रीमेंट का जमाना है। मैंने गलती से दे दिया था। वो लोग भी जानते हैं कि मुकेश जी हो हटाकर हम नहीं बना सकते। करोड़ों को नुकसान मेरा हो रहा है। वो दे रहे थे करोड़ों का चैक। मेरे अकाउंटेंट ने कहा ले लो चैक। लेकिन मैंने कहा ऐसा नहीं कर सकता कि मैं चैक ले लूं फिर आपत्ति जताऊं। मैंने कहा चैक नहीं चाहिए मुझे। ये कोई नहीं करता। मैंने किया, ये मेरी मूर्खता है, लेकिन मैं सिद्धांतों का आदमी हूं। मैं जब तक लड़ सकूंगा, लड़ूंगा। कोर्ट में चलता है तो चलेंगे मैं तैयार हूं।
बताते चलें कि फिल्म शक्तिमान की अनाउंसमेंट 2022 में हुई थी। फिल्म का फर्स्ट मोशन पिक्चर भी जारी किया जा चुका था, हालांकि रणवीर सिंह की कास्टिंग से फिल्म अटक गई है।