Instagram is Testing Locked Reels Some Videos Will Soon Require a Secret Code to Unlock All Details

Instagram is Testing Locked Reels Some Videos Will Soon Require a Secret Code to Unlock All Details


Instagram एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसे कंपनी ‘Locked Reels’ कह रही है। इस फीचर के जरिए क्रिएटर्स कुछ चुनिंदा रील्स को लॉक कर पाएंगे, जिन्हें देखने के लिए फॉलोअर्स को एक सीक्रेट कोड डालना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल लिमिटेड यूजर्स के लिए टेस्टिंग फेज में है और इसके जरिए इंस्टाग्राम पर एक्सक्लूसिव कंटेंट शेयरिंग को एक नया फॉर्म मिलेगा। यूजर जब तक सही कोड नहीं डालते, तब तक वो वीडियो नहीं देख पाएंगे।

यह फीचर अभी टेस्टिंग में है और Instagram की तरफ से इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट या टाइमलाइन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार, यह iOS और Android दोनों पर टेस्ट हो रहा है, लेकिन केवल कुछ यूजर्स को ही यह एक्सेस मिला है।

रिपोर्ट बताती है कि Locked Reels का मकसद उन क्रिएटर्स को टूल देना है जो अपनी ऑडियंस के साथ पर्सनल या लिमिटेड इंटरैक्शन चाहते हैं। यूजर किसी खास ग्रुप, फैन बेस या कम्युनिटी के लिए कंटेंट लॉक कर सकते हैं। क्रिएटर रील के साथ एक हिंट भी दे सकता है, जैसे “मेरे पेट का नाम” या “मेरा बर्थडे” ताकि सही लोग ही उस वीडियो को अनलॉक कर सकें।

इस फीचर के आने से इंस्टाग्राम पर कंटेंट मोनेटाइजेशन या एक्सक्लूसिविटी का एंगल भी बढ़ सकता है, हालांकि कंपनी ने इसे लेकर कोई पेड सब्सक्रिप्शन की बात नहीं की है। रिपोर्ट के अनुसार, ये फीचर ब्रांड्स, इंफ्लुएंसर्स या क्लोज फ्रेंड्स ग्रुप्स के लिए यूजफुल हो सकता है, जहां हर रील हर किसी के लिए न हो।

कुछ यूजर्स ने इस टेस्ट को लेकर ये भी सवाल उठाए हैं कि क्या ये फीचर फीड ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को स्लो या डिस्ट्रैक्ट करेगा, लेकिन फिलहाल इसे लेकर कोई पब्लिक रिएक्शन या फीडबैक सामने नहीं आया है। Instagram ने अभी तक इस फीचर को लेकर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है। यह क्लियर नहीं है कि Locked Reels को पूरी तरह से लॉन्च किया जाएगा या नहीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *