Instagram Pulls Back Content Notes Feature for Posts and Reels Due to Low Adoption

Instagram Pulls Back Content Notes Feature for Posts and Reels Due to Low Adoption


Instagram का एक फीचर अब ऐप से गायब होने जा रहा है। प्लेटफॉर्म ने अपने एक साल पहले ही आए फीचर को हटा देने का फैसला किया है। यह फीचर Content Notes के नाम से आता है जो अब इंस्टाग्राम पर नहीं उपलब्ध होगा। इस फीचर की मदद से यूजर पोस्ट, फोटो कैरोसेल्स और Reels पर नोट्स ऐड कर सकते हैं। हालांकि ये नोट्स एक सीमित समय के लिए ही दिखाई देते थे और केवल उन्हीं यूजर्स को दिखते थे जिनको अपलोडर ने फॉलो किया हो। क्या है इस फीचर को हटाने की वजह, कंपनी ने एक पोस्ट के माध्यम से बताया है। 

Instagram से Content Notes नाम का फीचर अब हटने जा रहा है। प्लेटफॉर्म इसे आने वाले कुछ दिनों में बंद कर देगा। फीचर को एक साल से भी कम समय पहले ही शुरू किया गया था। Instagram की ओर से कहा गया है कि इस फीचर को यूजर्स ने ज्यादा पसंद नहीं किया। यानी यह बहुत ही कम इस्तेमाल किया गया, इसलिए कंपनी को यह फीचर अब ऐप पर जरूरी नहीं लग रहा है। इसलिए इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कंपनी ने इसकी जानकारी दी है। 

Instagram हेड Adam Mosseri ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट के माध्यम से Content Notes फीचर को बंद करने की जानकारी दी है। फीचर को लॉन्च करने का कारण Instagram को ‘सोशल और फन’ बनाना था, लेकिन हकीकत में इसे ज्यादा प्यार नहीं मिला। यूजर्स ने इसे ज्यादा इस्तेमाल ही नहीं किया। हालांकि फीचर पोस्ट और रील से हट जाएगा लेकिन DM में इस फीचर की मौजूदगी बनी रह सकती है। तो अगर आप भी Content Notes फीचर का इस्तेमाल कर रहे थे तो अब यह आपको दिखाई नहीं देगा। 

Instagram से जुड़ी अन्य खबरों की बात करें तो इंस्टाग्राम ने रील्स (Reels) देखने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक नया फास्ट-फॉरवर्ड फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब इंस्टाग्राम रील्स को तेजी से स्किप कर सकते हैं, ठीक उसी तरह जैसे TikTok पर वीडियो को फास्ट-फॉरवर्ड किया जा सकता है। यह फीचर सभी यूजर्स के लिए धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है और जल्द ही ग्लोबली उपलब्ध होगा। इस नए अपडेट का फायदा उन लोगों को ज्यादा होगा जो लंबी रील्स देखते समय खास हिस्सों को स्किप करना चाहते हैं या तेजी से वीडियो कंज्यूम करना पसंद करते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *