iPhone 16e vs Google Pixel 8a which one should you buy full specifications comparison

iPhone 16e vs Google Pixel 8a which one should you buy full specifications comparison


iPhone 16e को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। iPhone 16e और Google Pixel 8a, दोनों ही फोन अलग तरह के यूजर्स को टारगेट करते हैं। अगर इनकी तुलना की बात हो तो यहां पर स्पेसिफिकेशंस की बजाय वैल्यू, ईकोसिस्टम, डिवाइसेज की लम्बे समय तक ड्यूरेबिलिटी पर ध्यान देना चाहिए। iPhone 16e जहां परफॉर्मेंस और डिजाइन पर फोकस करता है, Google Pixel 8a मिडरेंज में AI पावर्ड फीचर्स यूजर्स के लिए परोसता है। लेकिन दोनों के प्राइस में बड़ा अंतर है। इसलिए यहां पर जानना जरूरी हो जाता है कि प्राइस पॉइंट पर कौन से फोन में है कितना दम! आइए दोनों फोन के बारे में विस्तार से तुलना करके आपको बताते हैं। 

Design and Display
iPhone 16e और Pixel 8a, दोनों ही फोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल मिलता है। लेकिन एपल के फोन में Super Retina XDR पैनल होने की वजह से बेहतर HDR क्षमता है जो ज्यादा बेहतरीन कलर्स पैदा करता है। वहीं, दूसरी तरफ गूगल के फोन में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है, और फोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 

iPhone 16e में ग्लास बैक पैनल और एल्युमीनियम फ्रेम के साथ बेहतर बिल्ड क्वालिटी मिलती है जबकि गूगल का फोन प्लास्टिक बैक के साथ आता है। फोन में वाटर रसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है जबकि पिक्सल 8ए में IP67 रेटिंग मिलती है। बिल्ड क्वालिटी में एपल बेहतर देता है, जबकि ब्राइटनेस और रिफ्रेश रेट गूगल ने ज्यादा दिया है। 

Processor
iPhone 16e में कंपनी ने A18 चिपसेट दिया है जो 3nm प्रोसेस पर बना है। Google Pixel 8a के Tensor G3 (4nm) चिपसेट की तुलना में यह ज्यादा पावर एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस देता है। iPhone 16e में NVMe स्टोरेज टाइप है जोकि Google Pixel 8a के UFS 3.1 स्टोरेज टाइप से फास्ट है। 

Battery 
iPhone 16e में 4005mAh की बैटरी है जबकि Google Pixel 8a में 4492mAh बैटरी है। iPhone 16e में Qi वायरलेस चार्जिंग दी गई है। यह 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। वहीं, Google Pixel 8a में 18W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह एपल से कमतर साबित होता है। 

Camera
iPhone 16e में सिंगल कैमरा दिया गया है जो कि 48MP का सेंसर है जबकि Google Pixel 8a में डुअल कैमरा मिलता है। इसका मेन लेंस 64MP का है जिसके साथ में 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया गया है। iPhone 16e में बड़ा सेंसर कंपनी ने इस्तेमाल किया है जिससे यह फोन ज्यादा डिटेल कैप्चर कर पाता है। साथ ही लो-लाइट परफॉर्मेंस भी बेहतर देता है। वहीं, Google Pixel 8a में 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है जो कि ज्यादा वर्सेटाइल फोटो ले सकता है। वीडियो रिकॉर्डिंग में एपल बेहतर साबित होता है जबकि फोटोग्राफी में गूगल का फोन कुछ आगे नजर आता है। 

Pricing
iPhone 16e की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Google Pixel 8a को 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। Google Pixel 8a बजट यूजर्स को पसंद आ सकता है। सस्ते में फोन अच्छे खासे फीचर्स ऑफर करता है। वहीं ज्यादा बेहतर हार्डवेयर और ड्यूरेबिलिटी के लिए iPhone 16e की तरफ जा सकते हैं। 
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *