Advertise here

‘It was my dream to romance Vivek Dahiya’ | ‘विवेक दहिया संग रोमांस करना था सपना’: ‘इश्कबाज’ फेम सुरभि चंदना बोलीं– प्रोड्यूसर बनने के बाद खुद को सेल्फिश होने से रोका

‘It was my dream to romance Vivek Dahiya’ | ‘विवेक दहिया संग रोमांस करना था सपना’: ‘इश्कबाज’ फेम सुरभि चंदना बोलीं– प्रोड्यूसर बनने के बाद खुद को सेल्फिश होने से रोका


27 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

‘इष्टम’ म्यूजिक वीडियो में विवेक दहिया और साउथ एक्ट्रेस अनायरा गुप्ता की जोड़ी नजर आई। इस गाने को टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने प्रोड्यूस किया है।

सुरभि एक्टिंग से प्रोड्यूसिंग तक का सफर तय कर रही हैं। उनके लिए यह एक नया अनुभव था। दैनिक भास्कर से बातचीत में सुरभि ने बताया कि प्रोड्यूसर बनने की प्रोसेस आसान नहीं थी। उन्होंने कहा कि सेट पर जो कुछ भी सीखा, वही आज उनके काम आ रहा है।

बातचीत के दौरान सुरभि ने ये भी बताया कि विवेक के साथ काम करना उनकी विशलिस्ट में था।

वहीं, विवेक और अनायरा ने भी इस म्यूजिक वीडियो से जुड़ी अपनी एक्साइटमेंट शेयर की। उन्होंने शूटिंग के कुछ मज़ेदार किस्से भी बताए। पढ़िए बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:

गाने की खासियत और राजस्थानी-साउथ कल्चर का मिक्स

सुरभि के लिए इस गाने की खासियत उसका फ्यूजन है। वह कहती हैं, ‘इसमें मलयालम और साउथ कल्चर को बहुत खूबसूरती से मिलाया गया है। इसमें एक लड़का है जो राजस्थान से है और साउथ के विज़ुअल्स और म्यूजिक का बेहतरीन मिक्स किया गया है। गाने के लिरिक्स आधे मलयालम में हैं। बाकी हिस्से में हिंदी और राजस्थानी का तड़का है।‘

इसके अलावा, लाइव इंस्ट्रूमेंट्स का भी इस गाने में इस्तेमाल किया गया है, जो राजस्थानी और साउथ के एलिमेंट्स को अलग ही टच देते हैं।

प्रोड्यूसर बनने का अनुभव और सीखने का प्रोसेस

सुरभि ने प्रोड्यूसर बनने के अपने सफर को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा, ‘प्रोड्यूसर बनना आसान बिलकुल नहीं था। इसमें कोई तय रास्ता नहीं होता, हर कदम पर कुछ नया सीखना और कई बार खुद से लड़ना पड़ता है। एक्टिंग में सिर्फ कैमरे के सामने खुद को साबित करना होता है, लेकिन प्रोड्यूसर बनने के बाद हर छोटी-बड़ी चीज की जिम्मेदारी आपके कंधों पर आ जाती है। जो कुछ भी मैंने टेलीविजन सेट्स पर सालों में सीखा था, वही आज मेरी सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आया है। ये सफर मुझे खुद को नए सिरे से समझने का मौका दे रहा है।’

वह विवेक और अनायरा के साथ काम करने के अनुभव को भी खास मानती हैं । उन्होंने कहा, ‘मैं इन दोनों का धन्यवाद करना चाहती हूं, क्योंकि उनके साथ काम करना बहुत टाइट शेड्यूल के बावजूद बिना किसी शिकायत के हुआ।’

इसके अलावा, सुरभि ने अपने पति करण को भी धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें हमेशा प्रेरित किया। सुरभि का कहना है, ‘अब भी बहुत कुछ सीखने को है, लेकिन जो कुछ सीखा है, उससे एक किताब भी लिखी जा सकती है।’

अनायरा का गाने में शामिल होने का एक्साइटमेंट

अनायरा इस गाने में शामिल होने को लेकर काफी एक्साइटेड थीं। वह बताती हैं, ‘जब सुरभि का मैसेज आया, तो मैं बहुत खुश हो गई। पिछले साल उनकी शादी ने खूब चर्चा बटोरी थी और मुझे वो बहुत अच्छा लगा था। मैं उन्हें पहले से पसंद करती थी, खासकर ‘कबूल है’ में उनकी परफॉर्मेंस देखकर।’

अनायरा ने आगे कहा, ‘जैसे ही उनका मैसेज आया, मैंने तुरंत जवाब दिया, और हमारी मीटिंग अगले ही दिन हो गई। जब मैंने गाना सुना, तो मैंने कहा, ‘मुझे यह करना है, अगर मैं नहीं करूँगी, तो मैं सबसे बड़ी मूर्ख होऊंगी।’

विवेक का अनुभव और शूटिंग के मजेदार पल

विवेक गाने की शूटिंग के बारे में बताते हुए कहते हैं, ‘हमेशा जो याद रखने वाली बात है, वो फर्स्ट डे था जब ब्रेक हुआ था। बाहर से जो खाना आया था, वो इतने टेस्टी थे, इतने जबरदस्त थे, मुझे अभी भी कभी-कभी उसका टेस्ट आता है।

हर एक मोमेंट स्पेशल है क्योंकि जब आप अच्छे लोगों के साथ काम करते हो, तो हर एक मिनट जो लोकेशन पर बिताते हो, वो एक आशीर्वाद जैसा होता है। मैंने इनसे कहा था – यार, 5 मिनट में हमने बना लिया, अब एक घंटा 25 मिनट और बना लेते हैं पिक्चर को।

विवेक के साथ काम करने की ख्वाहिश और कैमिस्ट्री का जादू

सुरभि ने विवेक के साथ काम करने की इच्छा को लेकर कहा, ‘विवेक को मैं बहुत पहले से जानती हूं। जब मैं ‘इश्कबाज’ कर रही थी, तब एक अवार्ड फंक्शन में हमारी जोड़ी ने सबका ध्यान खींचा था। उस वक्त विवेक किसी दूसरे शो का हिस्सा थे। मुझे लगा कि हमारी कैमिस्ट्री बहुत खास हो सकती है। उसी दिन से मैंने सोचा था कि जब भी मौका मिलेगा, विवेक के साथ जरूर स्क्रीन शेयर करूंगी। उनकी परफॉर्मेंस और स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी सब कुछ परफेक्ट था। आखिरकार अब वह सपना पूरा हुआ।

कैमरे के पीछे काम करने का मौका और खुद को रोकने की वजह

सुरभि ने इस गाने में खुद को कास्ट करने के बजाय कैमरे के पीछे काम करने का फैसला लिया। वह कहती हैं, ‘इस गाने में विवेक के साथ खुद को कास्ट करके मैं थोड़ा सेल्फिश हो सकती थी, लेकिन मैंने खुद को रोका। मैंने सोचा कि मुझे एक ऐसा प्लेटफॉर्म चाहिए, जहां मैं सिर्फ कैमरे के सामने नहीं, बल्कि कैमरे के पीछे भी काम कर सकूं।’ सुरभि ने बताया कि इस बार उसने जानबूझकर नए लोगों के साथ काम करने का मौका लिया, जिनके साथ पहले कभी काम नहीं किया था।

आगे की प्लानिंग और यूट्यूब पर ध्यान

सुरभि ने अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर कहा, ‘मैं चाहती हूं कि मेरा म्यूजिक डिवीजन ‘फील गुड ओरिजिनल’ धीरे-धीरे ऑटो पायलट मोड में चले। मेरा फोकस यूट्यूब पर है, क्योंकि यह एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है।

विवेक मुझे बताते रहते हैं कि यूट्यूब पर कितना बड़ा मार्केट है। हमने कुछ आइडियाज भी डिस्कस किए थे, जिसमें नए टैलेंट को लाकर कुछ खास किया जाए। मुझे छोटे-छोटे शोज और कहानियां बतानी हैं, लेकिन अभी बहुत कुछ सीखने को है, यह सिर्फ शुरुआत है, बहुत लंबा रास्ता है।’

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed