itel King Signal Feature Phone Launched with 3 sim Price Rs 1399

itel King Signal Feature Phone Launched with 3 sim Price Rs 1399


itel ने अपना नया फीचर फोन itel King Signal लॉन्च कर दिया है। सिल्वर-प्लेटेड सिग्नल एन्हांसमेंट टेक्नोलॉजी के साथ यह फोन बेजोड़ नेटवर्क प्रदर्शन प्रदान करता है। यह फोन कमजोर नेटवर्क में 510% लंबी कॉल अवधि और अन्य ब्रांडों की तुलना में 62% तेज कनेक्टिविटी प्रदान करता है। यहां हम आपको itel King Signal के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

itel King Signal Price

कीमत की बात की जाए तो itel King Signal की कीमत 1399 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो किंग सिग्नल फोन आर्मी ग्रीन, ब्लैक और पर्पल रेड जैसे सुपर स्टाइलिश कलर्स में उपलब्ध है। यह फोन 13 महीने की वारंटी और पहले 111 दिनों के अंदर बिना किसी सवाल के फ्री रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है, जिससे यूजर्स को फोन इस्तेमाल करने पर कोई परेशानी नहीं होगी।

itel King Signal Specifications

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो itel King Signal में 2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 1500mAh की बैटरी दी गई है जो कि यूएसबी टाइप सी चार्जर के जरिए चार्ज हो सकती है। यह फोन सुपर बैटरी मोड का सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में वीजीए कैमरा दिया गया है। यह फोन ट्रिपल सिम का सपोर्ट करता है।

यह फोन वायरलेस एफएम (रिकॉर्डिंग) का सपोर्ट करता है। फोन सिल्वर प्लेटेड है। इस फोन में टॉर्च, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, फोनबुक/मैसेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन 2000 कॉन्टैक्ट का सपोर्ट करता है। इस फोन में एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में म्यूजिक प्लेयर और वीडियो प्लेयर मिलता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *