Itel Unicorn Max Price in India, Availability
Itel Unicorn Max की भारत में कीमत 1999 रुपये है। स्मार्टवॉच को कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया है जिसमें Aluminium Silver, Copper Gold, और Meteorite Grey शामिल है। कहा गया है कि यह सेल के लिए 22 मार्च से ही उपलब्ध है। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon से खरीदा जा सकेगा।
Itel Unicorn Max Features
Itel Unicorn Max में 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट है और 1000 निट्स की पीक ब्राइटने दी गई है। डिस्प्ले में 466×466 पिक्सल का रिजॉल्यूशन सपोर्टेड है। इसमें कंपनी ने ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) फीचर का सपोर्ट भी दिया है। कंपनी ने वियरेबल में डुअल कोर चिपसेट दिया है जिसका नाम नहीं बताया गया है।
Unicorn Max में स्टेनलैस स्टील मेटल फ्रेम लगा है। इसमें पैनल सेफायर क्रिस्टल ग्लास का बना है। स्मार्टवॉच में तीन फिजिकल बटन दिए गए हैं। जिसमें एक डाइनेमिक क्राउन बटन भी शामिल है। कंपनी ने इसमें एक डेडीकेटेड स्पोर्ट्स मोड बटन भी दिया है। यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करती है।
स्मार्टवॉच में 200 से ज्यादा वॉचफेस मिल जाते हैं। इसमें क्विक मैसेज फीचर है जिसकी मदद से तुरंत मैसेज भेजा जा सकता है। फोन के साथ कनेक्ट होकर इससे फोटो भी खींची जा सकती है। स्मार्टवॉच में कई तरह के हेल्थ फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा यह सिडेंटरी रिमाइंडर भी देती है। यह iPulse ऐप के साथ पेअर हो सकती है।