Advertise here

Iulia Vantur Birthday Interesting Facts; Salman Khan Girlfriend | Sultan | यूलिया वंतूर @45, शादीशुदा होने का दावा,: सलमान संग रिश्ते पर कहा था- कुछ बातें छुपाकर रखना जरूरी, पेरेंट्स को हमारी फिक्र रहती है

Iulia Vantur Birthday Interesting Facts; Salman Khan Girlfriend | Sultan | यूलिया वंतूर @45, शादीशुदा होने का दावा,: सलमान संग रिश्ते पर कहा था- कुछ बातें छुपाकर रखना जरूरी, पेरेंट्स को हमारी फिक्र रहती है


33 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र

  • कॉपी लिंक

सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का बॉलीवुड में करियर बनाने का कोई प्लान नहीं था। वो रोमानिया में ही अपने करियर को संवार रही थीं, लेकिन जब सलमान खान से डबलिन में ‘बॉडीगार्ड’ की शूटिंग के दौरान मुलाकात हुई। तब उन्होंने मुंबई आने का फैसला किया। बताया जाता है कि सलमान खान ने ही यूलिया वंतूर को मुंबई बुलाया था। 2011 में यूलिया अपने बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई आईं, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद सलमान खान ने उनकी बहुत मदद की।

सलमान खान और यूलिया वंतूर के बीच कई सालों से अफेयर की खबरें चल रही हैं। दोनों को कई बार साथ में इवेंट्स, पार्टीज और फैमिली फंक्शन्स में देखा गया है। यहां तक कि यूलिया लॉकडाउन के दौरान सलमान के साथ उनके फार्महाउस पर रहीं।

दोनों की शादी के चर्चे अक्सर होते रहते हैं, लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया। वैसे यूलिया वंतूर की शादी को लेकर दावा किया जाता है कि उनकी शादी रोमानियाई ग्रैमी-नॉमिनेटेड सिंगर मारियस मोगा से हुई थी। करीब 4 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए थे।

आज यूलिया वंतूर के जन्मदिन पर आइए जानते हैं, उनकी लाइफ और करियर से जुड़े कुछ और खास किस्से…

रोमानिया की बड़ी शख्सियत रहीं

यूलिया वंतूर ने महज 15 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। यूलिया को रोमानिया में सबसे लोकप्रिय और लंबे समय तक ब्रॉडकास्ट होने वाले लाइव टीवी शो में से एक के को-प्रेजेंटर की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। इसके बाद उन्होंने प्राइम टाइम और वीकेंड न्यूज प्रेजेंटर के रूप में काम किया। उन्हें टेलीविजन में अपने काम के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। यूलिया को उन कुछ टीवी सितारों में से एक माना जाता है जो केवल लाइव शो प्रेजेंट करने में माहिर हैं।

टीवी एंकर बनने की जर्नी

एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए यूलिया वंतूर ने कहा था- मैं सिर्फ 19 साल की थी जब मैं पहली बार न्यूजरूम में पहुंची थी। मैंने सुना था कि उस चैनल को एंकर की जरूरत है। मैंने वहां अपना सीवी दिया। मुझे बताया कि प्रोड्यूसर को ब्लॉन्ड हेयर पसंद नहीं, इसलिए सिलेक्शन का चांस कम है। उसी समय चैनल के प्रोड्यूसर वहां से गुजर रहे थे, जब उन्हें पता चला कि मैं एंकर बनना चाहती हूं तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं अभी तुरंत टेस्ट दे सकती हूं?

मैं यंग थी और संकोची भी, लेकिन मुझे काम मिल गया। इसके बाद मैंने 15 वर्षों तक न्यूज एंकर के तौर पर काम किया। न्यूज स्टोरीज लिखना, एडिट करना, इंडिपेंडेंट रहना और वर्किंग वुमन, ये सब मेरी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया। मैंने डांसिंग विद द स्टार्स शो को 8 साल तक होस्ट किया है।

पेरेंट्स को लगा कि मजिस्ट्रेट बनेंगी

यूलिया अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हैं। वह कहती हैं- मेरे पेरेंट्स मुझे लेकर काफी केयरिंग और प्रोटेक्टिव हैं। जब वे मेरी प्राइवेट लाइफ के बारे में कुछ ऐसी बातें सुनते हैं तो वे परेशान हो जाते हैं।

सलमान खान से पहली मुलाकात

यूलिया वंतूर की सलमान खान से पहली मुलाकात 2010 में डबलिन में हुई थी। उस वक्त सलमान खान वहां फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ की शूटिंग कर रहे थे। कहा जाता है कि सलमान खान से मुलाकात के बाद ही यूलिया भारत आई थीं।

यूलिया नहीं, लूलिया कहकर लोग पुकारते हैं

यूलिया वंतूर कहती हैं- भारत में कोई भी मुझे नहीं जानता था। यहां लोग मुझे लूलिया कहकर पुकारते थे। जबकि मेरे नाम की शुरुआत ‘आई’ से होती है। मैं रोमिनिया की एक सम्मानित पर्सनैलिटी में गिनी जाती हूं। लोगों को मेरी लाइफ और मेरे सफर के बारे में पता नहीं था। लोगों को सिर्फ एक ऐसी लड़की दिखती थी जो बॉलीवुड में आने का बड़ा सपना देखती है। हालांकि मेरी कभी ऐसी चाहत नहीं रही।

बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई पहुंची, हुआ ब्रेकअप

यूलिया अपने बॉयफ्रेंड मारियस के साथ मुंबई साल 2011 में आई थीं, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद सलमान खान ने उनकी बहुत मदद की। तब यूलिया का करियर आगे बढ़ पाया था। यूलिया अक्सर सलमान और उनके परिवार के साथ नजर आती हैं। लॉकडाउन के दौरान भी यूलिया सलमान के साथ उनके फार्महाउस पर थीं। इस दौरान उनके कुछ फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

क्या शादीशुदा हैं यूलिया वंतूर?

मिस मालिनी की एक रिपोर्ट के अनुसार यूलिया की शादी रोमानियाई ग्रैमी-नॉमिनेटेड सिंगर मारियस मोगा से हुई थी। करीब 4 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए थे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यूलिया और उनके एक्स हसबैंड मारियस की कई तस्वीरें मिलीं, जिससे उनकी शादी की खबरों की पुष्टि हुई थी।

हालांकि यूलिया ने शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे अफवाह बताया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- प्रिय मित्रों, मुझे किसी भी अफवाह पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत महसूस नहीं हुई, लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे स्पष्ट रूप से कहना चाहिए कि मेरी कभी शादी नहीं हुई। मुझे अपनी शादी की पोशाक पहनने की कोई जल्दी नहीं है। भगवान हम सबका भला करें!

बॉलीवुड में करियर बनाने का कोई प्लान नहीं था

यूलिया कई फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान यूलिया ने कहा था- काम के लिए इंडिया आने का मेरा कोई प्लान नहीं था। मैंने कभी सोचा नहीं था कि लाइफ मुझे इंडिया तक खींच लाएगी, लेकिन मैंने अपनी दिल की सुनी और आज मैं यहां हूं।

सलमान खान ने दिखाई राह

सलमान खान मेरे अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने मुझे राह दिखाई, मुझे गाने के लिए प्रोत्साहित किया। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं हिन्दी में गाना गा पाऊंगी, लेकिन उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया। मैंने उनकी वजह से ही गाना शुरू किया।

बता दें कि यूलिया अब तक हिमेश रेशमिया के साथ ‘एवरी नाइट एंड डे’ के अलावा सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में ‘सीटीमार’, ‘रेस 3’ में ‘सेल्फिश’, और ‘पार्टी चले ऑन’, ‘सिकंदर’ में ‘लग जा गले’ जैसे कई गाने गा चुकी हैं।

सलमान खान के साथ रिश्ते पर क्या बोलीं यूलिया?

कैटरीना कैफ से अलग होने के बाद से सलमान खान का नाम यूलिया वंतूर के साथ जोड़ा जाता है। दोनों पिछले काफी वक्त से साथ हैं और अक्सर ही दोनों को साथ में स्पॉट भी किया जाता है। हालांकि इन दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की है। हाल ही में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में यूलिया वंतूर ने सलमान खान के बारे में बात की थी।

यूलिया ने कहा था- हर किसी के लिए इमोशनल सपोर्ट बहुत जरूरी है और एक ऐसे शख्स का होना, जो आपकी आवाज पर भरोसा करता हो। सलमान खान ऐसे इंसान हैं, जिन्हें मेरी आवाज और मेरे टैलेंट पर भरोसा था। उन्होंने मुझे इसके लिए काफी मोटिवेट किया, जबकि मुझे खुद पर शक था।

हालांकि जीवन मे ऐसे भी पल आए हैं, जब मेरा वेलकम उतना अच्छा नहीं हुआ है। मैं एकदम से हिंदी गाने गाते हुए सामने आई, तब मेरे पास ऐसे लोग थे, जो मुझ पर सच में यकीन करते थे। वे मुझ पर मुझसे ज्यादा भरोसा करते थे और ये मेरे लिए सबसे जरूरी था। मैं इसके लिए सच में उनकी आभारी हूं।

सलमान खान से शादी की बात पर यूलिया का रिएक्शन

सलमान खान के साथ यूलिया वंतूर की शादी की खबरें अक्सर सुनने को मिलती हैं। यूलिया वंतूर ने कहा था- मैंने भी इन अफवाहों के बारे में सुन रखा है। अब मैं लोगों को कहानी बनाने से रोक तो नहीं सकती। सलमान के लिए मेरे मन में काफी सम्मान है और साथ ही मुझे इस बात का भी कोई अता-पता नहीं कि जिंदगी मुझे कहां ले जा रही। मैं अपनी लाइफ को लेकर काफी प्लान बना रही थी, लेकिन कई बार हम जो चाहते हैं, लाइफ में वैसा नहीं होता है।

यूलिया वंतूर के पापा के बर्थडे में पहुंचे थे सलमान

2024 में सलमान खान दुबई में यूलिया वंतूर के पापा के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे थे। यूलिया ने सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं। उसी दौरान सलमान ने दुबई में अपने दबंग रीलोडेड टूर के लिए परफॉर्म किया था। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां मिलने के बाद सलमान खान का वह पहला ग्लोबल टूर था।

‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं

यूलिया वंतूर बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में हिंदी फिल्म ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ से डेब्यू करने वाली थीं। मेकर ने जब इस फिल्म का पोस्टर जारी किया था तब सलमान खान ने फिल्म का पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। जिसे यूलिया ने रीट्वीट किया था। जिसमें वह कृष्ण भक्त के किरदार में नजर आ रही थीं।

इस फिल्म को प्रेम सोनी डायरेक्ट कर रहे थे, जिन्होंने इससे पहले सलमान खान की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज खन्ना’ डायरेक्ट की थी। बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही बंद हो गई। ऐसी चर्चा थी कि सलमान यूलिया को लॉन्च करने के लिए किसी और फिल्म की तलाश में हैं।

मीटू मुहिम का किया सपोर्ट

फिल्म ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ के कास्टिंग डायरेक्टर विक्की सिडाना पर एक्ट्रेस कृतिका ने दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगाया था। इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने विक्की सिडाना से नाता तोड़ लिया था। मीटू मुहिम को लेकर यूलिया ने कहा था- मैं इस मुहिम का सपोर्ट करती हूं। यह बहुत संजीदा मुद्दा है, लेकिन हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी कीमत पर इसका गलत इस्तेमाल नहीं होने देना चाहिए।

कई बार इसके तहत लगाए गए आरोपों के चलते किसी भी व्यक्ति की जिंदगी खराब हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर मैं कहूंगी कि किसी भी महिला को अपने साथ होने वाले शोषण के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, लेकिन ये आवाज बेहद जिम्मेदारी के साथ उठाई जानी चाहिए।

बतौर एक्ट्रेस शॉर्ट फिल्म में आएंगी नजर

यूलिया वंतूर इन दिनों एक शॉर्ट इंग्लिश फिल्म ‘इकोज ऑफ अस’ (Echoes of Us) में एक्टिंग कर रही हैं। जो राजन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में यूलिया वंतूर के अलावा दीपक तिजोरी और स्पैनिश एक्ट्रेस एलेसेंड्रा व्हेलन मेरेडिज (Alessandra Whelan Merediz) की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म का निर्माण अभिनेत्री पूजा बत्रा अलायंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से कर रही हैं।

_____________________________________________________________________________

बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें..

हिमेश @52: बुर्का पहनकर पहुंचे थे दरगाह:सलमान ने लगाया था गाने चुराने का आरोप, एक साल में 36 हिट गानों का बनाया था रिकॉर्ड

हिमेश की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो इंटरनेट का दौर नहीं था कि कोई भी गाना फ्री में सुन लें या रील में आ गया तो सुन लिया, वो DVD, ऑडियो कैसेट्स और CD का जमाना था। फिर भी हर घर में हिमेश के गानों की एक सीडी जरूर होती थी। पूरी खबर पढ़ें ….

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *