Advertise here

Jaipur JECC Show 2025; Diljit Dosanjh Patiala Necklace | Golchha Jewellers | जयपुर के शो में दिलजीत दोसांझ का पहना बेशकीमती हार: बनाने में 4 महीने से ज्यादा का लगा समय, पटियाला के राजा से इंस्पायर्ड है ज्वेलरी – Jaipur News

Jaipur JECC Show 2025; Diljit Dosanjh Patiala Necklace | Golchha Jewellers | जयपुर के शो में दिलजीत दोसांझ का पहना बेशकीमती हार: बनाने में 4 महीने से ज्यादा का लगा समय, पटियाला के राजा से इंस्पायर्ड है ज्वेलरी – Jaipur News


जयपुर में ज्वेलर्स एसोसिएशन शो (JAS) में मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के लिए तैयार किया गया पटियाला नेकलेस चर्चा में है। दिलजीत ने इसे न्यूयॉर्क में आयोजित मेट गाला 2025 शो के दौरान पहना था।

.

इस नेकलेस को ज्वेलर ने नॉट फॉर सेल कर दिया है। जयपुर के गोलछा ज्वेलर्स ने न्यूयॉर्क में आयोजित शो के लिए इसे तैयार किया था। यह सेट पटियाला के राजा भूपेंद्र सिंह के ज्वेलरी डिजाइन से इंस्पायर्ड है।

जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित 3 दिवसीय शो का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। इसमें देश-विदेश के 2 हजार से ज्यादा व्यापारी शामिल हो रहे हैं। जयपुर के बड़े ज्वेलर्स अपने एंटीक और खास कारीगरी से तैयार ज्वेलरी को शोकेस कर रहे हैं।

शो में कई ऐसी ज्वेलरी को भी शो केस किया जा रहा है, जिसे देश के अलग-अलग आर्ट के साथ मर्ज कर तैयार किया गया है। आगे पढ़िए शो में कौनसी खास ज्वेलरी पहुंची..

दिलजीत के लिए पटियाला नेकलेस को जयपुर के गोलेछा ज्वेलर ने तैयार किया।

दिलजीत के लिए पटियाला नेकलेस को जयपुर के गोलेछा ज्वेलर ने तैयार किया।

1. सिंगर दिलजीत का पहना नेकलेस भी शो में आया इस साल शो में सबसे ज्यादा चर्चा दिलजीत दोसांझ के पटियाला नेकलेस की है। इसे दिलजीत ने मई महीने में न्यूयॉर्क में आयोजित मेट गाला 2025 शो के दौरान पहना था। इसे तैयार करने वाले गोलेछा ज्वेलर्स के ओनर मानव गोलेछा ने बताया- हमारे पास दिलजीत दोसांझ की टीम से कॉल आया था। उन्होंने ड्रेस के हिसाब से पूरा सेट बनाने के लिए ऑर्डर दिया। हमने लगभग 10 स्केच बनाकर शेयर किए। उनमें से टीम ने इसे सिलेक्ट किया।

इस नेकलेस को तैयार करने में 12 कारीगरों ने लगभग 4 से साढ़े 4 महीने का समय लिया। इसके बाद इसे हमने अमेरिका भेजा। इसे फाइनली दिलजीत ने शो से एक दिन पहले ट्राई किया। हमारे लिए बड़ा चैलेंज था कि इस सेट में कोई गलती न हो। अब यह सेट हमारे पास है। इसकी कीमत नहीं लगाई जा सकती है। इसमें करोड़ों का खर्च आया। यह सेट हमने नॉट फॉर सेल कर दिया। क्योंकि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारी बनाई हुई ज्वेलरी न्यूयॉर्क के फेमस मेट गाला शो में रिप्रेजेंट करने के लिए गई थी।

दिलजीत ने न्यूयॉर्क में आयोजित मेट गाला 2025 शो के दौरान जयपुर में बना पटियाला नेकलेस पहना था।

दिलजीत ने न्यूयॉर्क में आयोजित मेट गाला 2025 शो के दौरान जयपुर में बना पटियाला नेकलेस पहना था।

पटियाला के महाराजा के सेट के डिजाइन जैसा तैयार किया मानव ने बताया- इस डायमंड सेट नेकलेस को पटियाला के महाराजा भूपेंद्र सिंह के सेट के डिजाइन जैसा तैयार करने को कहा गया था। इसे बनाने में लगभग 2500 घंटे लगे। यह जयपुर की ज्वेलरी की खासियत है कि इसे पॉपुलर पर्सन भी तैयार करवाते हैं।

इसमें लगभग 20 कैरेट के कोलंबियन एमरल्ड, 35 कैरेट रोज कट्स और फुल कट डायमंड और गोल्ड के साथ तैयार किया गया है। इसकी कीमत करोड़ों में है। इसे अगर एक बार किसी ने पहन लिया तो वो सेट उसका हो गया। अब ये हमारे लिए बेहद खास बन चुका है ।

अद्वित ज्वेलर्स बाय रामभजो ने तैयार किया डिजाइनर हसली सेट। इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपए है।

अद्वित ज्वेलर्स बाय रामभजो ने तैयार किया डिजाइनर हसली सेट। इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपए है।

2. डिजाइनर हसली सेट डिजाइनर हसली सेट को 100 साल पुराने रामभजो ज्वेलर्स ने तैयार किया है। इसे राजपूती कट्सरी और हसली को हैदराबादी आर्ट वाले पेंडेंट के साथ मर्ज करके तैयार किया गया है। अद्वित ज्वेलर्स बाय रामभजो के ओनर नितिन रामभजो ने बताया- इसमें 50 कैरेट हीरे की पोलकी, जांबियन पन्ना, लगभग 300 ग्राम सोना, 50 कैरेट कट डायमंड लगे हैं। इसे 15 कारीगरों ने डेढ़ महीने में तैयार किया है। यह ज्वेलरी खास तौर पर इस शो के लिए तैयार की गई है। इसकी कीमत 70 लाख से अधिक है।

नितिन रामभजो ने बताया- हमारे पास जयपुर की प्रसिद्ध जड़ाव ज्वेलरी, पोलकी, डायमंड, नवरत्न, एंटीक, रॉस्कट और मीनाकारी ज्वेलरी के सेट मौजूद हैं। हमने अलग-अलग ज्वेलरी के डिजाइन को एक साथ मर्ज करके तैयार किया है। ये सारी एक्सक्लूसिव ज्वेलरी है।

इजिप्शियन फ्रॉग वाले सोने के बैंगल में राजस्थानी, हैदराबादी और बंगाली आर्ट को मिक्स करके तैयार किया गया है। इसकी कीमत करीब 17 लाख रुपए है।

इजिप्शियन फ्रॉग वाले सोने के बैंगल में राजस्थानी, हैदराबादी और बंगाली आर्ट को मिक्स करके तैयार किया गया है। इसकी कीमत करीब 17 लाख रुपए है।

3. 17 लाख रुपए का सोने का बैंगल इजिप्शियन फ्रॉग वाले सोने के बैंगल को सस्टनेबिलिटी का मैसेज देने के लिए तैयार किया गया है। इस बैंगल में इजिप्शियन फ्रॉग के साथ, सोने के पेड़ और टाइगर को बनाया गया है। यह एक अनूठी और एक्सक्लूसिव डिजाइन है। इस ज्वेलरी को इजिप्ट के ज्वेलरी आइडिया पर तैयार किया गया है। इजिप्शियन गोल्ड आर्ट को यूज किया गया है। इसमें राजस्थानी, हैदराबादी और बंगाली के साथ इजिप्शियन आर्ट को मिक्स करके तैयार किया गया है।

नितिन रामभजो ने बताया – इसमें पन्ना, मानक, नीलम, पुखराज, फिरोजा, मूंगा, तूर्मलिन, टेंजनाइट, मून स्टोन का इस्तेमाल किया गया है। इसे 5 से 6 कारीगरों ने मिलकर डेढ़ महीने में तैयार किया है। इसकी कीमत 17 लाख रुपए है।

तूर्मलिन नेकलेस में पेंडेंट को शेप देने के लिए कीमत से ज्यादा स्टोन वेस्ट करना पड़ा।

तूर्मलिन नेकलेस में पेंडेंट को शेप देने के लिए कीमत से ज्यादा स्टोन वेस्ट करना पड़ा।

4. तूर्मलिन नेकलेस सेट तूर्मलिन नेकलेस में मेन पेंडेंट 140 कैरेट तूर्मलिन स्टोन है। इसमें 85 कैरेट डायमंड लगे हैं। इसे लगभग 2.5 महीने में तैयार किया गया। इसे बनाने में इसकी कीमत से ज्यादा के स्टोन को वेस्ट करना पड़ा। क्योंकि जिस शेप में यह पेंडेंट है। वैसा शेप बन नहीं पा रहा था। कुल 350 कैरेट का तूर्मलिन स्टोन था।

अलग-अलग रंग के पत्थरों से बना नेकलेस भी शो में खास रहा।

अलग-अलग रंग के पत्थरों से बना नेकलेस भी शो में खास रहा।

5. मल्टीकलर स्टोन सेट मल्टीकलर स्टोन सेट में 8 तरीके के स्टोन का उपयोग किया गया है। इसमें एमेथिस्ट, ग्रीन एमेथिस्ट, ब्ल्यू टोपाज, एक्वा मरीम, हनी कार्ड्स, स्मोकी टोपाज, सिट्रीन स्टोन का इस्तेमाल किया गया है। कुल 850 कैरेट मल्टी स्टोन का इस्तेमाल हुआ है। ये सारे स्टोन वर्ल्ड की अलग-अलग माइंस से लाए गए हैं। इसमें रशिया, यूनाइटेड स्टेट्स और ब्राजील जैसे देश शामिल हैं। इसे जयपुर आने वाले विदेशी टूरिस्ट के लिए तैयार किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed