17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जॉनी लीवर ने हाल ही में शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर किस्सा शेयर किया। साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म करण अर्जुन में शाहरुख-सलमान ने पहली बार साथ काम किया था। इस फिल्म में जॉनी लीवर ने भी काम किया था।
जॉनी लीवर ने शेयर किया किस्सा
गलाटा इंडिया से बातचीत में जॉनी लीवर ने बताया कि फिल्म के सेट पर शाहरुख-सलमान एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे से रहते थे, लेकिन आस-पास के लोगों को परेशान करने कि लिए एक-दूसरे से नफरत करने का नाटक करते थे।
फिल्म सेट पर मस्ती करते थे सलमान-शाहरुख- जॉनी
जॉनी लीवर ने बताया कि वह जयपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और हर दिन सलमान किसी न किसी बात पर शाहरुख की टांग खींचते थे। जॉनी ने बताया कि वह इस बात से काफी टेंशन में थे कि किसी दिन शाहरुख नाराज हो सकते थे और दोनों के बीच बात बिगड़ सकती थी। उन्होंने कहा, ‘मेरे अलावा बाकी सभी लोगों को भी इस बात की टेंशन होती थी कि किसी दिन शाहरुख इन बातों को दिल पर ले सकते हैं।’
सलमान-शाहरुख, करण अर्जुन में पहली बार साथ दिखे थे।
‘सलमान ने शाहरुख को मारी थी गोली’
जॉनी लीवर ने आगे बताया कि शूटिंग के बाद हर रात पूरी यूनिट साथ में पार्टी करती थी और ऐसी ही एक पार्टी में शाहरुख और सलमान के बीच बहस हो गई। उन्होंने कहा, ‘अचानक सलमान ने बंदूक निकाल ली और हम सभी ने गोली चलने की आवाज सुनी और फिर हमने शाहरुख को जमीन पर गिरते देखा।’ जॉनी ने बताया कि वहां मौजूद सभी लोग जोर से चिल्लाने लगे और जल्द ही शाहरुख उठ खड़े हुए और वह हंसने लगे।
दोनों ने मिलकर किया था प्लान
जॉनी लीवर से पहले शाहरुख और सलमान भी फिल्म करण अर्जुन की शूटिंग का किस्सा शेयर कर चुके हैं। सलमान ने आप की अदालत में बताया था कि कैसे उन्होंने प्रॉप डिपार्टमेंट से एक नकली बंदूक खरीदी। ‘मैंने शाहरुख से कहा मैं तुम्हें डांस के लिए बुलाऊंगा, तुम मना करोगे और फिर हम हाथापाई करेंगे। मेरे पास एक खाली बंदूक है। मैं तुम पर गोली चलाऊंगा और तुम नीचे गिर जाओगे।
बता दें, शाहरुख खान और सलमान खान ने साल 1995 में रिलीज हुई राकेश रोशन की फिल्म करण अर्जुन में पहली बार स्क्रीन शेयर की थी।