Advertise here

Kapil Sharma Cafe Firing Update ; Audio Threat From Lawrence Bishnoi Gang | Canada | कॉमेडियन कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग ने फिर धमकाया: कहा- जो सलमान खान के साथ काम करेगा उसे मार देंगे, मुंबई का माहौल खराब करेंगे – Amritsar News

Kapil Sharma Cafe Firing Update ; Audio Threat From Lawrence Bishnoi Gang | Canada | कॉमेडियन कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग ने फिर धमकाया: कहा- जो सलमान खान के साथ काम करेगा उसे मार देंगे, मुंबई का माहौल खराब करेंगे – Amritsar News


ऑडियो में दावा किया गया है कि सलमान खान को शो में बुलाने को लेकर कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की गई है।

कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की घटना के बाद लॉरेंस गैंग ने उन्हें एक बार फिर धमकी दी है। लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर के नाम से एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें कपिल शर्मा के साथ-साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री को चेतावनी दी गई है कि जो भी सल

.

ऑडियो में कपिल के कैफे पर हुई फायरिंग का कारण बताते हुए कहा गया है कि उन्होंने “द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2” के पहले एपिसोड में सलमान खान को बुलाया किया था, जिसके चलते यह हमला किया गया। हालांकि, दैनिक भास्कर इस कथित ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

7 अगस्त को कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर हुई फायरिंग के बाद गोलियों के निशान।

7 अगस्त को कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर हुई फायरिंग के बाद गोलियों के निशान।

अब जानिए कथित ऑडियो में क्या…

  • अब सीधी गोलियां चलेंगी: कपिल शर्मा पर फायरिंग को लेकर सामने आए 55 सेकेंड के कथित ऑडियो में कहा जा रहा है- “मैं हैरी बॉक्सर, लॉरेंस गैंग से बोल रहा हूं। कपिल शर्मा पर पहले और अब फायरिंग इसलिए हुई है, क्योंकि उसने अपने नेटफ्लिक्स के शो के उद्घाटन पर सलमान खान को बुलाया था। अब हम किसी भी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर या कलाकार को वॉर्निंग नहीं देंगे, बल्कि सीधी गोलियां उनकी छाती पर चलेंगी। मुंबई में ये वार्निंग सभी छोटे-मोटे कलाकारों और प्रोड्यूसरों के लिए है।
  • मुंबई का माहौल खराब कर देंगे: ऑडियो में आगे कहा जा रहा है कि हम मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि तुम लोगों ने अपनी जिंदगी में सोचा भी नहीं होगा। अगर किसी ने भी सलमान खान के साथ काम किया, चाहे वो छोटा-मोटा कलाकार हो या डायरेक्टर-प्रोड्यूसर, हम किसी को नहीं छोड़ेंगे, उसे मार देंगे। उसे मारने के लिए हमें किसी भी हद तक जाना पड़े, हम जाएंगे। अगर सलमान खान के साथ किसी ने काम किया, तो वो खुद की मौत का जिम्मेदार होगा। जय श्री राम… जय बलकारी।”
10 जुलाई को कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

10 जुलाई को कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

अब जानिए कपिल के कैफे पर कब-कब फायरिंग हुई….

10 जुलाई को पहली फायरिंग, वीडियो सामने आया कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में स्थित कपिल के कैप्स कैफे पर 10 जुलाई को फायरिंग की गई थी। हमलावर ने फायरिंग का वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें कैफे के बाहर एक कार में बैठा व्यक्ति गाड़ी के अंदर से लगातार फायरिंग करते दिख रहा है। इसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी। हरजीत सिंह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा है। हालांकि बाद में BKI ने कहा था कि हमारा इस घटना से कोई लेना देना नहीं है। हम इस तरह के काम नहीं करते।

7 अगस्त को दूसरी बार फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली 7 अगस्त को कपिल के कैफे पर दोबारा फायरिंग हुई। कैफे की खिड़कियों में 6 गोली के निशान और शीशा टूटा मिला। घटना के वक्त कैफे बंद था। इसका एक वीडियो भी सामने आया। इसमें एक हमलावर कार में बैठकर फायरिंग का वीडियो बना रहा था। जबकि ग्रीन टी शर्ट पहना हुआ दूसरा हमलावर कार से बाहर निकल कर फायरिंग कर रहा था। करीब 6 गोलियां कैप्स कैफे पर दागी गईं। फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी ढिल्लों ने ली है। इसको लेकर गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है।

सोशल मीडिया पर गोल्डी ढिल्लों की पोस्ट…

कपिल ने कहा था डरने वाला नहीं हूं कपिल शर्मा ने कुछ दिन पहले ही अपने कैफे पर गोलीबारी को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी थी। कपिल ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि हमें प्यार और समर्थन देने आए सभी अधिकारियों का शुक्रिया। हम एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हैं। कपिल ने आगे लिखा कि वे और उनका परिवार डरने वाला नहीं है। शांति व सुरक्षा के पक्ष में मजबूती से खड़े रहेंगे।

———————-

ये खबर भी पढ़ें :-

कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग:कार में बैठकर 6 गोलियां दागीं, खिड़कियों पर दिखे निशान; लॉरेंस-गोल्डी ने ली जिम्मेदारी

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में स्थित भारत के कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फिर से फायरिंग की गई। एक महीने में दूसरी बार फायरिंग हुई है। हमलावर ने फायरिंग का वीडियो भी बनाया है, जो वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed