Karan Kundra will be seen again in ‘Laughter Chef 2’ | ‘लाफ्टर शेफ 2’ में फिर दिखेंगे करण कुंद्रा: बोले- इस बार हरपाल पाजी और भी सख्त; तेजस्वी प्रकाश संग शादी के सवाल पर चुप्पी साध ली

Karan Kundra will be seen again in ‘Laughter Chef 2’ | ‘लाफ्टर शेफ 2’ में फिर दिखेंगे करण कुंद्रा: बोले- इस बार हरपाल पाजी और भी सख्त; तेजस्वी प्रकाश संग शादी के सवाल पर चुप्पी साध ली


40 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे करण कुंद्रा इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ’ सीजन 2 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, एक्टर ने शो में अपनी वापसी, कुकिंग स्किल्स और इंडस्ट्री से जुड़े मजेदार अनुभव शेयर किए।

शूटिंग कब शुरू होगा, बस यही सवाल था

जब करण से पूछा गया कि मेकर्स ने उन्हें फिर से अप्रोच किया तो उनका रिएक्शन कैसा था, उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘शूटिंग कब शुरू होगा, बस यही सवाल था। हर हफ्ते शूट होता है, कभी-कभी दो बार भी, तो डेट्स मैनेज करना जरूरी था। जैसे ही सब कुछ सेट हुआ, मैं आ गया। मजा आ रहा है और ये मेरे लिए घर जैसा ही है।’

सेट पर क्या बदला?

करण ने हंसते हुए कहा, ‘पहले सीजन में भी बहुत कुछ नया सीखने को मिला था, लेकिन इस बार हरपाल पाजी और भी ज्यादा स्ट्रिक्ट हो गए हैं। पहले सीजन में हमने आइसोमाल्ट बनाया था, जो अपने आप में नया था। इस बार तो फुटबॉल पिज्जा बनाया, जिसमें हवा भरनी पड़ती थी। अब किचन में क्रिएटिविटी का लेवल और भी ऊपर चला गया है। हर बार कुछ ऐसा सीखने को मिल रहा है, जो पहले कभी नहीं किया था।’

हरपाल पाजी को इम्प्रेस करना आसान नहीं

जब पूछा गया कि क्या उन्होंने इस बार कोई खास तैयारी की है, तो करण ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘यहां जज हरपाल पाजी को इम्प्रेस करना आसान नहीं है। पहली बार जब आया था, तब तो बस कुकिंग कर रहा था, लेकिन इस बार कोशिश कर रहा हूं कि कुछ ऐसा बनाऊं जो उन्हें वाकई पसंद आए। अब थोड़ा समझ आ गया है कि क्या नहीं करना चाहिए। आटा, मैदा और चावल के आटे का फर्क आज तक पूरी तरह समझ नहीं आया, लेकिन अब इतनी अक्ल आ गई है कि जज को खुश करने के लिए सही चीज़ पर फोकस करना पड़ेगा।’

कुकिंग स्किल्स में खुद को कितने नंबर देंगे?

करण का कॉन्फिडेंस देखने लायक था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मैं किसी भी चीज में खुद को 10 ऑन 10 ही देता हूं। बल्कि 15 ऑन 10 देता हूं। अगर मैं खुद को नहीं रेट करूंगा, तो लोग कैसे करेंगे?’

उन्होंने आगे कहा, ‘कॉन्फिडेंस जरूरी है। अगर हम खुद पर भरोसा नहीं करेंगे, तो कोई और कैसे करेगा? मैं हमेशा अपनी मेहनत को 100% देने में यकीन रखता हूं।’

डेली सोप से दूरी क्यों?

करण ने बताया, ‘इतने प्यारे-प्यारे शोज आते हैं, लेकिन डेली सोप के लिए 6-7 महीने की कमिटमेंट चाहिए। मैं अभी भी बहुत ट्रैवल कर रहा हूं। दिसंबर में एक बहुत अच्छा शो ऑफर हुआ था, लेकिन मुझे मना करना पड़ा क्योंकि मैं फ्री नहीं था। ऐसा नहीं कि मैं जानबूझकर डेली शोज से दूर रह रहा हूं, बस सही समय पर सही प्रोजेक्ट होना चाहिए।’

फिल्मों को लेकर क्या प्लान है?

करण ने कहा, ‘कुछ बहुत अच्छी बातें हो रही हैं। ओटीटी के आने से इंडस्ट्री खुल गई है और बड़े प्रोजेक्ट्स सक्सेसफुल हो रहे हैं, जिससे छोटे बजट की फिल्मों को भी कॉन्फिडेंस मिल रहा है। कुछ बेहतरीन कहानियां डिस्कस हो रही हैं, देखते हैं आगे क्या होता है।’

कौन सा जॉनर अभी तक एक्सप्लोर नहीं किया?

करण ने बताया, ‘मैंने लगभग सब कुछ किया है। अमेजन मिनी के लिए मैंने एक रिवेंज स्टोरी की थी, जो मेरा ड्रीम जॉनर था। लेकिन हमारी इंडस्ट्री इतनी बड़ी है कि 40 साल काम करने के बाद भी कुछ नया एक्सप्लोर करने को बचा रहेगा। मुझे ‘द काउंट ऑफ मोंटे क्रिस्टो’ जैसी स्टोरीज बहुत पसंद हैं। अगर ऐसा कुछ करने का मौका मिला तो जरूर करूंगा।’

क्या ऑडियंस बदलाव के लिए तैयार है?

करण का मानना है, ‘ऑडियंस हमेशा तैयार होती है। वो हमें चैलेंज करती है। अगर उन्हें कोई एक्टर पसंद है, तो वो उसे अलग-अलग किरदारों में देखना चाहती है। शुक्र है कि मुझे कभी टाइपकास्ट नहीं किया गया – न गुड बॉय, न बैड बॉय, न सिर्फ रियलिटी शोज का आदमी। मेरी ऑडियंस हर नए सरप्राइज के लिए तैयार है।’

शादी की खबरों पर चुप्पी

हाल ही में करण और तेजस्वी प्रकाश की शादी की खबरें सुर्खियों में रहीं। जब हमने इस बारे में उनसे सवाल किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और मुस्कुराकर टाल गए।

उनके अंदाज और मुस्कान से ऐसा लगा कि वे इस टॉपिक को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते और सही समय आने पर खुद ही खुलासा करेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *