38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिंगिंग स्टार लेडी गागा का लास वेगास के कॉन्सर्ट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मंच पर जाते हुए गिरती हुई नजर आई हैं। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि लेडी गागा ही नहीं बल्कि उनका कैमरामैन भी गिरने से बाल-बाल बचा है।
लेडी गागा ने ब्लैक आउटफिट पहने वैनिश इंटु यू सॉन्ग गाते हुए हुए पूरे स्वैग के साथ एंट्री ली थी। वो पब्लिक बैरिकेड्स के बीचों-बीच खड़ी थीं। उनकी एंट्री होते ही सबसे पहले कैमरामैन फिसल गया। लेडी गागा ने खुद उन्हें सहारा दिया।
चंद कदम चलने के बाद लेडी गागा का भी पैर फिसला। उन्होंने जैसे-तैसे खुद को संभाला, लेकिन 4-5 कदम चलकर वो बुरी तरह फिसलकर जमीन पर गिर पड़ीं।
इस दौरान पास मौजूद फैंस भी शॉक हो गए। सिंगर की टीम ने उन्हें सहारा देकर उठाया, जिसके बाद एक्ट्रेस मंच पर पहुंचीं।
6 साल पहले भी मंच पर गिरने से उड़ा था जमकर मजाक
साल 2019 में भी लेडी गागा लास वेगास में हुई परफॉर्मेंस के दौरान मंच से गिर पड़ी थीं। दरअसल, परफॉर्मेंस के बीच लेडी गागा एक शख्स की गोद में बैठी थीं। मंच पर ही उस शख्स का बैलेंस बिगड़ गया, जिससे वो एक्ट्रेस को गोद में लिए ही मंच से सीधे फैन पिट में गिर गया। वहां मौजूद फैंस ने सिंगर को सहारा देकर उठाया था।
बताते चलें कि सिंगर्स के साथ अकसर इस तरह के हादसे होते रहते हैं। कुछ महीनों पहले ही न्यूयॉर्क में परफॉर्मेंस के बीच इंटरनेशनल सिंगर बिली इलीश मंच से गिर गई थीं। उनका एक वीडियो भी सामने आया था।
कॉन्सर्ट के बाद सिंगर ने तस्वीर शेयर कर बताया था कि गिरने से उनके पैर में नील पड़ गया है।