Lava 16th Anniversary Sale Get Agni 3 and ProWatch V1 for just Rs 16 on March 30 sale details

Lava 16th Anniversary Sale Get Agni 3 and ProWatch V1 for just Rs 16 on March 30 sale details


Lava स्मार्टफोन मेकर भारत में अपने 16 साल पूरे करने जा रही है। इसी उपलब्धि के अवसर पर कंपनी ने एक खास सेल की घोषणा की है। LAVA 16th Anniversary Sale का आयोजन कंपनी ने किया है जिसमें ग्राहकों को केवल 16 रुपये में कंपनी का फ्लैगशिप फोन और स्मार्टवॉच खरीदने का मौका मिलेगा। यह सेल 30 मार्च को शुरू होगी। आइए आपको बताते हैं सेल कितने बजे से शुरू होगी, और इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं। 

लावा इंटरनेशनल लिमिटिड भारत में 16 साल पुरानी हो गई है और अब कंपनी ने अपनी 16वीं वर्षगांठ के अवसर पर खास सेल की घोषणा (via) की है। LAVA 16th Anniversary Sale में ग्राहक मात्र Rs 16 में कंपनी का LAVA Agni 3 स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को AGNI3 कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा। इतना ही नहीं, इसी के साथ ProWatch V1 को भी खरीदने का मौका होगा। इसके लिए PROWATCH कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा। 

सेल 30 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। सेल में पहले 100 ग्राहकों को यह ऑफर मिलेगा। यानी सिर्फ 16 रुपये में दो डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन खरीदने का मौका आपके पास है। इसके अलावा सेल में कंपनी के कई और स्मार्टफोन और वियरेबल्स पर भारी छूट मिलेगी। आइए आपको सेल में मिलने वाली अन्य डील्स के बारे में बताते हैं। 

LAVA 16th Anniversary Sale में Lava Agni 3 5G को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका है। फोन का MRP Rs. 25,499 है लेकिन सेल में इसे Rs. 16,000 में खरीदा जा सकता है। ऑफर कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और Amazon पर उपलब्ध होगा। 

Blaze Duo 5G 
Blaze Duo 5G को कंपनी ने Rs. 18,999 में लिस्ट किया है लेकिन सेल के दौरान यह फोन सिर्फ Rs. 13,799 में खरीदा जा सकेगा। ऑफर कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और Amazon पर उपलब्ध होगा। 

Blaze 3 5G 
Lava Blaze 3 5G का MRP Rs. 12,999 है लेकिन सेल के दौरान इस फोन को सिर्फ Rs. 9,899 में खरीदा जा सकेगा। ऑफर कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और Amazon पर उपलब्ध होगा। 

LAVA 16th Anniversary Sale Offers on Earbuds
Probuds N32 
Probuds N32 का MRP Rs. 2,999 है, लेकिन सेल में इन ईयरबड्स को Rs. 999 में खरीदा जा सकेगा। ऑफर कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और Amazon पर उपलब्ध होगा। 

Probuds N31 
Probuds N31 का MRP Rs. 2,499 है लेकिन सेल में इनको Rs. 799 में खरीदा जा सकेगा। ऑफर कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और Amazon पर उपलब्ध होगा

इसके अलावा कई और ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो इस सेल में भारी छूट के साथ खरीदे जा सकते हैं। ऑफर्स की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *