Lenovo Legion Y700 टैबलेट का नेक्स्ट मॉडल जल्द ही कंपनी चीनी मार्केट में पेश कर सकती है। Weibo पर कंपनी ने अपने अपकमिंग टैबलेट की एक झलक (via) जारी की है। हालांकि नाम की पुष्टि यहां से नहीं की जा सकती है। वहीं, चीन के जाने माने टिप्स्टर WhyLab की ओर से दावा किया गया है कि यह नेक्स्ट Lenovo Legion Y700 मॉडल ही होगा। बता दें कि Lenovo Legion Y700 कंपनी का गेमिंग टैबलेट है जिसमें 8.8 इंच डिस्प्ले मिलता है।
Lenovo Legion Y700 के नए मॉडल में कंपनी डिजाइन में कुछ बदलाव कर सकती है। नए मॉडल में रियर साइड में डुअल कैमरा मिल सकते हैं। फ्रंट में यह सिंगल कैमरा के साथ ही आ सकता है। अपकमिंग Lenovo Legion Y700 टैबलेट में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिल सकता है। टिप्स्टर Digital Chat Station द्वारा भी इस चिपसेट के बारे में लीक किया गया था।
टैबलेट में 8.8 इंच का LCD डिस्प्ले मिल सकता है। यह पैनल TCL Huaxing द्वारा निर्मित होगा। टैबलेट के डिस्प्ले में 3K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट बताया गया है। इसके अलावा इसमें 165Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। टिप्स्टर का दावा है कि टैबलेट में 7,000mAh से लेकर 8,000mAh तक कैपिसिटी की बैटरी दी जा सकती है। इसमें डुअल एक्सिस लीनियर मोटर आ सकती है और डुअल स्पीकर सेटअप मिल सकता है। कहा गया है कि यह टैबलेट में मई में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने 7 मई को AI कॉन्फ्रेंस की घोषणा की है। अपकमिंग टैबलेट में भी AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।