Advertise here

Lumio Brand Debuts in India Backed by Former Xiaomi Flipkart Executives Smart TVs Launch in March 2025 Partnered With Google TV Dixon Amazon

Lumio Brand Debuts in India Backed by Former Xiaomi Flipkart Executives Smart TVs Launch in March 2025 Partnered With Google TV Dixon Amazon


भारत के होम एंटरटेनमेंट मार्केट में नया खिलाड़ी एंट्री कर चुका है। Xiaomi और Flipkart के एक्सपर्ट्स द्वारा समर्थित Circuit House Technologies ने Lumio नाम से नया स्मार्ट टीवी ब्रांड लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक, Lumio का फोकस प्रीमियम व्यूइंग एक्सपीरियंस देने पर होगा और यह भारतीय स्मार्ट टीवी सेगमेंट में मौजूदा कमियों को दूर करने की कोशिश करेगा। कंपनी का कहना है कि भले ही बाजार में 100 से ज्यादा स्मार्ट टीवी ब्रांड मौजूद हैं, लेकिन फिर भी ग्राहक सर्च पर ज्यादा निर्भर रहते हैं, जिससे ब्रांड लॉयल्टी की कमी साफ नजर आती है। Lumio इसी गैप को भरने और स्मार्ट टीवी सेगमेंट में नई पहचान बनाने के इरादे से आया है।

कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि भारत का स्मार्ट टीवी मार्केट 5 बिलियन डॉलर का हो चुका है, जहां अब बड़ी स्क्रीन और एडवांस्ड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी तेजी से पॉपुलर हो रही हैं। इस बढ़ते बाजार में Lumio का दावा है कि वह कस्टमर्स की रियल जरूरतों को पूरा करने के लिए स्मार्ट फीचर्स लेकर आएगा। कंपनी ने बताया कि Lumio की कोर टीम में Lenovo, Philips, Tivo, LG और Samsung जैसे दिग्गज ब्रांड्स के एक्सपर्ट्स शामिल हैं, जो बेहतर और आसान यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए काम कर रहे हैं।

Lumio ने Google TV के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे यूजर्स को 10,000+ ऐप्स पर 4 लाख से ज्यादा मूवीज और शोज देखने का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा, भारत की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Dixon Technologies इसके प्रोडक्शन को हैंडल करेगी। वहीं, Amazon India इसके डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी संभालेगा, जिससे Lumio स्मार्ट टीवी पूरे भारत में आसानी से उपलब्ध होंगे।

Lumio का ऑफिशियल लॉन्च मार्च 2025 में होगा, जिसमें भारतीय कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए फीचर्स पेश किए जाएंगे। यह कदम भारतीय टेक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है, जो दिखाएगा कि भारतीय ब्रांड भी होम एंटरटेनमेंट इनोवेशन में लीड कर सकते हैं।
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed