M shiksha mitra par hamra ghar hamra vdihyalay
एम शिक्षा मित्र एप के माध्यम से हमारा घर हमारे विद्यालय के तहत संपर्क किए गए बच्चो कि हाजरी दर्ज करना
वर्तमान में कोविड 19 के चलते हुए। विद्यालय बंद है जिससे बच्चों का शैक्षिक स्तर में गिरावट आ सकती है इसको मध्य नजर रखते हुए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बच्चे शिक्षा से जुड़े रहे इस हेतु डिजिलेप के माध्यम से शैक्षिक सामग्री व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा प्रदाय कर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है इस कार्य कि मॉनिटरिंग हेतु राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा म शिक्षा मित्र मोबाइल गवर्नेश प्लेट फार्म पर छात्रों की उपस्थिति दर्ज करने का ऑप्शन प्रदाय किया गया है
तो आईए जानते हैं उपस्थिति किस प्रकार दर्ज करना है
- सबसे पहले आपको m shiksha mitra को अपडेट करना होगा और यदि डाउनलोड नहीं हो तो डाउनलोड करना होगा होगा
- उसके बाद m shiksha mitra aap उसके को ओपन कर अपने यूनीक आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा
- उसके बाद आपको छात्रों की उपस्थिति दर्ज करने का ऑप्शन पर जा कर क्लास वार संपर्क किए गए बच्चो की उपस्थिति दर्ज करना है यह कार्य केवल शाला प्रधान पाठक या प्रभारी द्वारा ही किया जाना है इसलिए अपने अधीनस्थ शिक्षकों से क्लास वार संख्या प्रतिदिन लेवे की उन्होंने है किस किस क्लास के बच्चो से संपर्क किया फिर सभी को क्लास वार जोड़ कर संख्या भरना है सुरक्षित करें पर क्लिक करना है
यह भी जाने