M shiksha mitra per uniform entry गणवेश प्राप्ति की एंट्री करना
मध्यप्रदेश शासन द्वारा शासकीय शालाओं में अध्ययनरत बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु एवं बच्चों में शिक्षा की रूचि बढ़ाने हेतु विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश शासन द्वारा शासकीय शालाओं में एक से आठ तक में अध्यनरत बच्चों को गणवेश का वितरण किया जा रहा है विगत वर्षों से शासन द्वारा nrlm के सहयोग से महिला स्व सहायता समूह से गणवेश सिलाई करा कर वितरित की जा रही है जिससे महिला के रोजगार को भी बढ़ावा मिल सके और महिला सशक्तिकरण हो सके गणवेश की ट्रैकिंग हेतु एम शिक्षा मित्र एप पर स्कूलों को प्राप्त होने वाली गणवेश की प्राप्ति की एंट्री पोर्टल पर साइन hm द्वारा की जानी है जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है ।
1. सबसे पहले प्रधान पाठक को एम शिक्षा मित्र एप डाउनलोड करना पड़ा होगा यदि ऐप पहले से इंस्टाल हो तो उसे अपडेट कर लेवे ।
2 HM द्वारा लोगिन करने के बाद कर्मचारी सेवाए हेतु मेनू में यूनिफॉर्म डिस्ट्रबेशुन ट्रैकिंग पर क्लिक करे
|
3. यूनिफॉर्म डिस्ट्रबेशुन ओपन करने पर 2 आप्शन दिखाई देगे सबसे पहले आपको डाटा डाउनलोड पर क्लीक कर मास्टर डाटा डाउनलोड करना होगा
4. उसके बाद गणवेश प्राप्ति दर्ज करे पर क्लीक कर सत्र का चयन करना है | आपको आपकी स्कूल की गणवेश की डीमांड दिखेगी उस पर क्लीक करे फिर गणवेश प्राप्ति दर्ज करे पर क्लीक फिर पुन गणवेश प्राप्ती पर क्लिक करना है
- अब आपको क्लास सेलेक्ट करे
- शाला द्वारा गणवेश प्राप्ति का दिनाक
- गणवेश संख्या बालक की जितनी आपको लेना हे
- गणवेश संख्या बालिका की जितनी आपको लेना हे
- गणवेश संख्या बालक की जितनी रिजेक्ट करना हे
- गणवेश संख्या बालिका की जितनी रिजेक्ट करना हे
इस प्रकार सभी क्लास की गणवेश प्राप्ति की एंट्री uniform entry
करना हे
करना हे
यह भी जाने :-
M SHIKSHA MITRA से रिजल्ट अपडेट करना MOBILE SE REUSLT UPDATION
M Shiksha Mitra se shala pravesh grha sampark abhiyan की एंट्री करना