दिल्ली में मीडिया से बात करतीं भाजपा सांसद कंगना रनोट।
हिमाचल में मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने शुक्रवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा, “हिमाचल में ड्रग्स से हालात गंभीर हो गए हैं। यदि जल्द कड़े कदम नहीं उठाए गए तो हमारे हालात पंजाब के उन गांवों जैसे हो जाएंगे, जहां केवल म
.
कंगना ने आगे कहा, “पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते हिमाचल में ड्रग्स पहुंच रहा है। बच्चों ने अपने मां-बाप के गहने तक बेच दिए हैं। नशा करने वाले युवा खुद को कमरों में बंद कर लेते हैं, चिल्लाते हैं, चोरियां कर रहे हैं, गाड़ियां व फर्नीचर तोड़ रहे हैं और घर पर तोड़फोड़ कर रहे हैं। इससे मौत से भी बदतर स्थिति हो गई है।”
कंगना के इस बयान के बाद पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा, “उन्हें अपने बयानों पर नियंत्रण रखना चाहिए। वह अक्सर ऊल-जलूल और बेतुकी बातें कर मीडिया में बनी रहने की कोशिश करती हैं। उन्हें अभी तक समाज की सही समझ नहीं है। वह आए दिन समाज और महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणियां करती रहती हैं।”
नशे पर राज्यपाल की 2 बातें…
- उड़ता हिमाचल बनने में देरी नहीं लगेगी: एक दिन पहले, गुरुवार को हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिमला में नशे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। उन्होंने नशे पर चिंता जताते हुए कहा था, “हालात ऐसे ही रहे तो ‘उड़ता हिमाचल’ बनने में देरी नहीं लगेगी। नशा मुक्ति केंद्र खोलने के लिए हिमाचल सरकार गंभीर नहीं है। नशा मुक्ति केंद्र सिरमौर में बनाने की बात हो रही है, लेकिन वह कब बनेगा इसका कोई जिक्र नहीं है। इसे लेकर बात कागजी कार्रवाई से आगे नहीं बढ़ पाई।”
- विधायकों ने रुचि नहीं दिखाई: उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल राजभवन ने नशे के खिलाफ अपनी सीमाओं से आगे बढ़कर काम किया है। विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों को बुलाकर, खेल-कूद प्रतियोगिताओं, विश्वविद्यालय में सभी छात्रों के एडमिशन फॉर्म में नशा न करने का कॉलम शुरू होना समेत विभिन्न कार्य किए हैं और आगे भी करेंगे। उन्होंने सभी विधायकों को पत्र लिखकर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में नशा विरोधी कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया था, लेकिन प्रयास संभव नहीं हो पाया। अधिकतर विधायकों ने रुचि नहीं दिखाई।
हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल राजभवन में मीडिया से बात करते हुए।
पहले भी विवादित बयान दे चुकीं कंगना…
किसान आंदोलन में महिला किसान पर टिप्पणी की किसान आंदोलन के बीच कंगना रनोट ने 27 नवंबर 2020 को रात 10 बजे फोटो पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुई महिला वही मशहूर बिलकिस दादी है, जो शाहीन बाग के प्रदर्शन में थी। जो 100 रुपए लेकर उपलब्ध है। हालांकि, बाद में कंगना ने पोस्ट डिलीट कर दिया था, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट को खूब शेयर किया था। इससे एक्ट्रेस विवादों में घिर गई थीं।
2024 में कहा- किसान आंदोलन में रेप-मर्डर हुए पिछले साल अगस्त में भास्कर को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। किसान बिल को वापस ले लिया गया, नहीं तो इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे।
———————–
ये खबर भी पढ़ें :-
कंगना रनोट बोलीं- मुझे मुख्यमंत्री के काम न बताएं:समस्या लेकर पहुंचा बुजुर्ग बोला- आपके पास पावर; MP ने कहा- खट्टर से मिलवा दूंगी
हिमाचल में मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के पास कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग व्यक्ति पार्वती परियोजना को लेकर अपनी समस्या लेकर पहुंचा। इस पर कंगना ने बुजुर्ग से कहा था कि मुख्यमंत्री के काम मुझे क्यों बताए जा रहे हैं, सुक्खू जी हैं, यह काम उन्हें ही बताएं। मुझे मुख्यमंत्री के काम न बताएं। पढ़ें पूरी खबर…