16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

यरमा लिडया मैक्सिको की मशहूर सिंगर थीं।
23 जून 2022 की बात है
पॉपुलर मैक्सिकन सिंगर शाम को साउथ मैक्सिको के जापानी संटोर डेल रेस्टोरेंट पहुंची थीं। उनके साथ बजुर्ग शख्स भी था। उम्र के बड़े फासले के चलते दोनों की जोड़ी बेहद अटपटी लगती थी। दोनों भीड़ की नजरों से बचते हुए रेस्टोरेंट के प्राइवेट रूम में जाकर बैठ गए। कुछ देर हुई ही थी कि दोनों की बहस का शोर रेस्टोरेंट में गूंजने लगा।
कुछ देर बीती ही थी कि अचानक 3 गोलियां चलने की आवाजें आईं। अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग और रेस्टोरेंट की सिक्योरिटी टीम जैसे ही पहुंची तो देखा यरमा खून से लथपथ फर्श पर पड़ी दर्द से कराह रही हैं। वो बजुर्ग शख्स अब भी उनके पास खड़ा था। तब तक उसका बॉडीगार्ड भी पहुंच चुका था। भीड़ बढ़ती देख, बॉडीगार्ड उस शख्स को लेकर लग्जरी कार की तरफ भागने लगा, लेकिन गार्ड्स ने उन्हें रोक लिया। यरमा को एक गोली चेहरे में और दो सीने में लगी थीं। मेडिकल टीम के पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
वो 79 साल का बुजुर्ग शख्स हर्नांदेज एल्कोसेर कोई और नहीं बल्कि 21 साल की सिंगर यरमा लीडिया का पति था।
आज अनसुनी दास्तानें में पढ़िए मैक्सिन सिंगर की अटपटी शादी, तलाक की मांग और हत्या की सिलसिलेवार कहानी-
17 सितंबर 2000 में यरमा लीडिया का जन्म मैक्सिको में हुआ था। बचपन से ही यरमा को गायिकी का शौक था। 6 साल की उम्र से ही उन्होंने रंचेरा म्यूजिक फॉर्म में करियर शुरू किया। उनकी आवाज भी बेहद मधुर थी। यही वजह रही कि मामूली ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने सिंगिंग शोज में हिस्सा लेना शुरू कर दिया।
यरमा लिडया की बचपन की तस्वीर।
शोज से मिली पॉपुलैरिटी के चलते यरमा को मैक्सिको में पहचान मिलने लगी और उन्होंने कॉन्सर्ट करने शुरू कर दिए। वो नेशनल डांस कंपनी और रॉयल एकेडमी से भी जुड़ी हुई थीं।
थोड़े समय में ही उन्हें स्टारडम हासिल हो गए। उनके ज्यादातर शोज सोल्ड आउट हुआ करते थे। इसके बाद उनके म्यूजिक वीडियोज भी लॉन्च हुए, जो काफी पॉपुलर हुए।
सिंगिग के अलावा यरमा आर्टिस्टिक जिमनास्ट से भी पॉपुलर हुईं।
सिंगिंग से मिले फेम के बाद उन्हें बतौर मॉडल और एक्टर भी काम मिलने लगा था। वो करीब 10 सोप ओपेरा में नजर आ चुकी थीं। उन्हें बड़े-बड़े टीवी शोज में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता था। वो मैक्सिको की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में गिनी जाती थीं।
साल 2021 में यरमा लीडिया तब चर्चा में आईं, जब उन्होंने नामी लॉयर और रईस बिजनेसमैन हर्नांदेज एल्कोसेर से शादी की। उस समय यरमा महज 21 साल की थीं और उनके पति हर्नांदेज 79 साल के थे। दोनों की उम्र में 58 साल का फासला था। वहीं दूसरी चर्चा की वजह ये रही कि हर्नांदेज की पहले दो बार शादियां हुई थीं। लेकिन उनकी दोनों ही पत्नियों की मौत हो चुकी थीं, जिनका कारण भी सामने नहीं आ सका था।
यरमा और हर्नांदेस की उम्र में 58 साल का फासला था।
यरमा और हर्नांदेज की पहली मुलाकात ग्रुपो रेडियो 13 के फाउंडर कार्लोस क्वीनोन्स ने करवाई थी। यरमा, कार्लोस के साथ लंबे समय से काम कर रही थीं, वो उन्हें बेटी मानते थे। हर्नांदेज को यरमा पहली ही मुलाकात में पसंद आ गईं और उन्होंने झट से शादी का प्रस्ताव दे दिया। यरमा को लग्जरी जिंदगी और करियर के लिए पावरफुल कनेक्शन चाहिए थे, तो वो भी इस अटपटी शादी के लिए राजी हो गईं। ये शादी यरमा की मां और दादी की मौजूदगी में हुई थी।
मैक्सिन न्यूज आउटलेट मिलेनियो को दिए एक इंटरव्यू में हर्नांदेज ने कहा था-
यरमा की जिंदगी में प्यार नहीं था। वो एक वर्जिन थी, किसी भी शख्स ने कभी उसे किस तक नहीं किया था। मैंने भी उससे शादी की बिना उसे किस किए। मेरे लिए वो एक महान लड़की थी।
हर्नांदेज का ताल्लुक मैक्सिको के रईस और पॉवरफुल लोगों से था। उन्होंने कई हाई प्रोफाइल केस लड़े थे। वो बिशप ओनेसिमा केपेडा का धोखाधड़ी का केस भी लड़ चुके थे, जिसमें अदालत में उन्हें जीत मिली थी। वो कई पत्रकारों के साथ अपने कॉन्टैक्स की शेखी बघारते थे। वो कहते थे कि उनके पोप जॉन पॉल 2 से भी गहरे संबंध हैं।
हर्नांदेज से शादी के बाद यरमा की जिंदगी बेहद लग्जरी हो चुकी थी। वो आए दिन अपने घर में बड़े-बड़े कंपोजर्स, बिजनेसमैन और मैक्सिकन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए शाही पार्टी रखा करती थीं। उनके घर पहुंचने वाले दोस्तों का कहना था कि वो किसी रानी की तरह जिंदगी जीती थीं। घर में लग्जरी का हर सामान था। सोने-चांदी, डायमंड के गहने उनके लिए आम बात हुआ करती थी।
गार्ड्स करने थे सिंगर की जासूसी
लेकिन इस दिखावे से दूर उनकी शादीशुदा जिंदगी बेहद दर्दनाक चल रही थी। चंद महीनों में ही हर्नांदेज उन पर हाथ उठाने लगे थे। वो बेहद कंट्रोलिंग थे। उन्होंने पत्नी के लिए 3 गार्ड्स रखे थे, जो यरमा के हर एक कदम की जानकारी हर्नांदेज तक पहुंचाते थे। कुछ समय बाद उनके पजेसिव और कंट्रोलिंग बिहेवियर की वजह से दोनों के बीच झगड़े इस कदर बढ़ने लगे कि यरमा शादी से तंग आने लगीं। वो कई बार हर्नांदेज का घर छोड़कर मां के पास चली जाती थीं, लेकिन वो अपने गार्ड्स उनके पीछे लगा देते थे, जो एक समय में उनकी जासूसी करने लगे। हर्नांदेज ने अपनी पावर से यरमा और उनकी मां के संबंध लगभग खत्म करवा दिए थे। यही वजह रही कि वो चोरी-छिपे मां से मिलने जाया करती थीं।
दिसंबर 2021 की बात है, जब एक रोज अचानक यरमा लीडिया ने पुलिस शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने शिकायत में कहा कि पति हर्नांदेज उनके साथ मारपीट करते हैं। उन्होंने सबूत के तौर पर अपनी कुछ तस्वीरें दिखाईं, जिनमें उनके चेहरे पर चोट के निशान थे और शरीर पर कई जगह नील पड़ी हुई थी।
शिकायत दर्ज होने के बावजूद यरमा ने पति को दूसरा मौका देने का फैसला किया। वो अपनी शादीशुदा जिंदगी ठीक करना चाहती थीं। हालांकि, मैक्सिकन जर्नलिस्ट की मानें तो हर्नांदेज अड़ियल और बदमिजाज थे, जो बस अपनी मर्जी के आगे किसी की फिक्र नहीं किया करते थे। कभी वो बड़े-बड़े लोगों से झगड़ते तो कभी रेस्टोरेंट की वेट्रेस से किस मांगने पर भी खबरों का हिस्सा रह चुके थे।
कुछ महीने बीते ही थे कि हर्नांदेज फिर यरमा पर हाथ उठाने लगे। बात तब हाथ से निकली जब एक रोज हर्नांदेज ने अपनी गन यरमा पर तान दी और धमकी दी कि वो उन्हें जान से मार देंगे। हर्नांदेज हमेशा अपने पास गोल्ड प्लेटेड गन रखते थे, जो उनकी बेल्ट से लटकी होती थी।
मैक्सिन न्यूजपेपर एक्सेलसियर के अनुसार, इस हादसे के बाद यरमा सहम गईं। उन्होंने चोरी-छिपे अप्रैल 2022 में तलाक के लिए मैक्सिको के मशहूर लॉ फर्म से संपर्क किया था। वो चाहती थीं कि जल्द से जल्द उनका तलाक हो जाए। जैसे ही ये बात उनके पति तक पहुंची वो उन्हें लगातार धमकाने लगे कि अगर इस बात को दोबारा जिक्र किया गया तो वो उन्हें खत्म कर देंगे। यरमा इन धमकियों के बावजूद तलाक के फैसले पर कायम थीं।
23 जून 2022 को जब यरमा, हर्नांदेज के साथ जापानी रेस्टोरेंट पहुंचीं, तो उनके बीच आम बातचीत चल रही थी। तभी हर्नांदेज ने तलाक का मुद्दा उठाकर बहस शुरू कर दी। बहस इतनी बढ़ गई कि उन्होंने गन निकालकर यरमा पर तीन गोलियां चला दीं।
गिरफ्तारी के बाद हर्नांदेज ने पुलिस को रिश्वत देने की कोशिश की, लेकिन उनकी ये ट्रिक काम नहीं आई। उन्हें उनके बॉडीगार्ड के साथ पुलिस गिरफ्त में ले लिया गया। उन्होंने बयान में कहा कि उन्होंने गन नहीं चलाई थी, लेकिन सबूत और गवाहों के मद्देनजर उन्हें बेल नहीं दी गई।
कई हाईप्रोफाइल केस जीतने वाले हर्नांदेज ने कस्टडी से बचने के लिए अपनी उम्र का हवाला दिया, लेकिन मामला इतना सुर्खियों में था कि उन्हें कोई रियायत नहीं दी गई। उनकी बेल की सभी याचिकाएं खारिज होती चली गईं।
सितंबर 2022 में हर्नांदेज ने जेल से मैक्सिन न्यूज आउटलेट मिलेनियो को दिए इंटरव्यू में यरमा पर बात की। उन्होंने कहा- ‘मैं जानता हूं कि मरे हुए लोगों के बारे में बात करना गलत है। उन्हें अच्छी बातों के लिए याद किया जाना चाहिए, लेकिन मुझे नहीं पता मैंने किससे शादी की थी। मुझे नहीं पता कि उसका असली नाम क्या था और वो कौन थी।’
मारपीट के आरोप पर हर्नांदेज ने कहा-
वो मर्द, मर्द नहीं जो औरत पर हाथ उठाए, वो मुझे मारती थी। मेरे हाथों और पैरों में इतनी ताकत नहीं थी कि मैं उस पर हाथ उठा पाता। स्पाइन सर्जरी के बाद मुझ में ताकत ही नहीं बची थी।
यरमा लीडिया की हत्या के 3 महीने बाद 5 अक्टूबर 2022 में हर्नांदेज ने जेल में रहते हुए गार्ड्स से तबीयत बिगड़ने की शिकायत की थी। उन्हें तुरंत जेल में स्थित मेडिकल रूम ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई।
यरमा लीडिया मौत से पहले ग्रैंडियोसा 12 कॉन्सर्ट सीरीज का हिस्सा थीं। उन्हें 30 जून 2022 को यूनाइटेड स्टेट में अमेरिकन सिंगर्स के साथ कॉन्सर्ट में परफॉर्म करना था, लेकिन इसके महज 2 दिन पहले ही उनकी हत्या कर दी गई।
यरमा लिडया की कब्र की तस्वीर।