Advertise here

Microsoft Shutting down skype in may 2025 know details

Microsoft Shutting down skype in may 2025 know details


Microsoft ने अपने वीडियो कॉलिंग सर्विस प्लेटफॉर्म Skype को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कंपनी Skype को बंद करने जा रही है। जल्द ही यह वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स के बीच से गायब हो जाएगा। ऐसे में Skype यूजर्स के लिए यह चौंकाने वाली खबर है। आप भी सोच रहे होंगे कि अगर Skype बंद हो जाता है तो यूजर्स के लिए कौन सा ऑप्शन होगा। Microsoft ने मौजूदा Skype यूजर्स के लिए भी विकल्प बताया है। आइए जानते हैं कंपनी के इस कदम के बाद आगे क्या होगा। 

वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म Skype जल्द ही बंद होने वाला है। टेक दिग्गज Microsoft ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि Skype आने वाली 5 मई को बंद हो जाएगा। कंपनी के इस कदम के पीछे का कारण कहा जा रहा है कि अब वह Microsoft Teams पर फोकस करेगी। इसीलिए माइक्रोसॉफ्ट की ओर से एक विकल्प भी स्काइप यूजर्स को दिया गया है। मौजूदा स्काइप यूजर्स Microsoft Teams पर शिफ्ट हो सकते हैं। 

Microsoft Teams पर शिफ्ट होने वाले स्काइप यूजर्स के पास अपना डेटा शिफ्ट करने का भी विकल्प होगा। बता दें कि जब से कंपनी ने Microsoft Teams को लॉन्च किया था तब से ही वह Skype यूजर्स को टीम्स प्लेटफॉर्म पर आने के लिए कह रही थी। कंपनी की ओर से कहा गया था कि Teams में Skype वाले सभी फीचर्स मिलते हैं और इसके साथ ही इसमें कुछ और भी क्षमताएँ दी गई हैं जो स्काइप में नहीं हैं। 

Microsoft ने घोषणा करते हुए कहा है कि Skype यूजर्स अपने मौजूदा क्रिडेंशियल्स से Microsoft Teams में लॉग-इन कर सकते हैं। Skype यूजर्स का Microsoft Teams में आना पूरी तरह से फ्री होगा। Skype यूजर्स को Teams पर कॉलिंग, मैसेजिंग, फाइल शेयरिंग, मीटिंग या कम्युनिटी जॉइन करने समेत सारे फीचर्स फ्री उपलब्ध होंगे। 

कंपनी का कहना है कि कोई Skype यूजर अपने मौजूदा क्रिडेंशियल्स से Teams में लॉग-इन करता है तो उसके चैट और कॉन्टेक्ट स्वयं ही टीम्स में आ जाएंगे। यानी यूजर्स ने Skype में जहां से लॉग-आउट किया था, टीम्स में वहीं से लॉग-इन करके आगे शुरू कर सकते हैं। यूजर्स के पास Skype के साथ टीम्स भी इस्तेमाल करने का विकल्प होगा। लेकिन यह कुछ दिन के लिए ही है क्योंकि 5 मई तक ही दोनों प्लेटफॉर्म इस्तेमाल किए जा सकते हैं। 5 मई को Skype बंद हो जाएगा। उसके बाद Teams ही इस्तेमाल कर पाएंगे।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed