Advertise here

Milind got competition at the age of 89 | मिलिंद सोमन की मां की फिटनेस पर हैरान इंटरनेट यूजर्स: 86 साल की उम्र में बेटे संग रस्सी कूदती नजर आईं, फैंस ने बताया अद्भुत

Milind got competition at the age of 89 | मिलिंद सोमन की मां की फिटनेस पर हैरान इंटरनेट यूजर्स: 86 साल की उम्र में बेटे संग रस्सी कूदती नजर आईं, फैंस ने बताया अद्भुत


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मॉडल-एक्टर मिलिंद सोमन फिटनेस फ्रीक हैं। अक्सर वो अपनी फिटनेस जर्नी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। मिलिंद की तरह उनकी मां ऊषा सोमन को भी फिट रहना पसंद है। 86 साल की उम्र में भी वो एक्सरसाइज करते नजर आती हैं। इस वक्त मां-बेटे की जोड़ी का एक वीडियो इंटरनेट यूजर्स को खूब भा रहा है।

मां के साथ अपने इस क्यूट वीडियो को मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी 86 साल की मां के साथ रस्सी कूदते नजर आ रहे हैं। उनकी फिटनेस और फुर्ती ने मिलिंद के फैंस को चौंका दिया है। वीडियो में नजर आता है कि मिलिंद और उनकी पत्नी अंकिता कंवर बारी-बारी से मां उषा के संग पहाड़ियों में रस्सी कूदती नजर आ रही हैं। मिलिंद एक पैर पर स्किपिंग कर रहे हैं।

वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा- ‘परिवार के साथ स्किपिंग का समय। आई (मां) अब 86 साल की हैं। वो योग और अन्य एक्सरसाइज के अलावा, स्किपिंग भी रोजाना करती हैं। सभी को लंबा जीवन, हेल्थ और खुशियां मिलें।’ मिलिंद फैस के वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और ऊषा सोमन को खुद के लिए प्रेरणा बता रहे हैं।

बता दें कि मॉडल के रूप में शोबिज में अपना करियर शुरू करने से पहले मिलिंद सोमन नेशनल लेवल के स्विमर और एथलीट थे। मिलिंद की गिनती इंडिया के शुरुआती मेल सुपर मॉडल में होती है। 90 के दशक में उन्होंने रैंप पर राज किया। उसके बाद वो एक्टिंग की तरफ मुड़े और अलीशा चिनॉय के म्यूजिक वीडियो ‘मेड इन इंडिया’ में नजर आए। फिर बाद में उन्होंने बड़े और छोटे पर्दे दोनों जगह काम किया।

मिलिंद अक्सर अपनी मां और पत्नी अंकिता के साथ मैराथन, कैंपिंग करते नजर आते हैं।

मिलिंद अक्सर अपनी मां और पत्नी अंकिता के साथ मैराथन, कैंपिंग करते नजर आते हैं।

मिलिंद ने बड़े पर्दे पर ’16 दिसंबर’ और ‘रूल्स: प्यार का सुपरहिट फॉर्मूला’ जैसी फिल्में भी कीं। हाल ही में उन्हें कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी देखा गया था। इस फिल्म मिलिंद ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया था। इन सबके अलावा एक्टर फिटनेस को लेकर काफी जुनूनी हैं। वो बर्लिन मैराथन, आयरनमैन ट्रायथलॉन जैसी मुश्किल कंपटीशन का हिस्सा बन चुके हैं। मिलिंद साल 2015 में स्विटजरलैंड के ज्यूरिख ट्रायथलॉन के विनर भी रह चुके हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed