Advertise here

‘Missing Ladies’ accused of content theft | ‘लापता लेडिज’ पर कंटेंट चोरी का आरोप: दावा- अरबी शॉर्ट फिल्म से मिलती है कहानी; बुर्का सिटी के डायरेक्टर फैब्रिस ब्रैक का रिएक्शन सामने आया

‘Missing Ladies’ accused of content theft | ‘लापता लेडिज’ पर कंटेंट चोरी का आरोप: दावा- अरबी शॉर्ट फिल्म से मिलती है कहानी; बुर्का सिटी के डायरेक्टर फैब्रिस ब्रैक का रिएक्शन सामने आया


39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि फिल्म लापता लेडीज की स्टोरी फैब्रिस ब्रैक की अरबी शॉर्ट फिल्म बुर्का सिटी से कई हद तक मिलती-जुलती है। इस सवाल पर अब लापता लेडीज के राइटर बिप्लब गोस्वामी और बुर्का सिटी के डायरेक्टर फैब्रिस ब्रैक ने बात की है।

फिल्म बुर्का सिटी से मिलती है लापता लेडीज की कहानी

शॉर्ट फिल्म बुर्का सिटी के डायरेक्टर फैब्रिस ब्रैक ने अपनी शॉर्ट फिल्म और किरण राव की लापता लेडीज के बीच सिमिलैरिटी पर IFP से बात की। उन्होंने बताया कि सिमिलैरिटी के बारे में पता चलने तक उन्होंने लापता लेडीज नहीं देखी थी।

डायरेक्टर से दोनों फिल्मों की सिमिलैरिटी के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि जब फिल्म को पहली बार देखा तो समझ आया कि फिल्म की पिच उनकी शॉर्ट फिल्म से कितनी मिलती-जुलती है। उन्होंने कहा कि फिल्म के किरदार और कहानी बिल्कुल मिलती-जुलती है। लापता लेडीज में जो करैक्टर दिखाए गए वो भी काफी सिमिलर हैं।

2017 में लिखी गई बुर्का सिटी- डायरेक्टर

डायरेक्टर ने कहा, फिल्म के लास्ट में जहां ऑडियंस को यह पता चलता है कि महिला ने जानबूझकर अपने पति से भागने का फैसला किया, वो भी बिल्कुल सेम है। फैब्रिस ने बताया कि बुर्का सिटी शॉर्ट फिल्म 2017 में लिखी गई थी और 2018 में शूट की गई थी। इस फिल्म को 2020 में कोलकाता और ऑरोविले में दो फेस्टिवल में भी दिखाया गया था।

इस बातचीत के दौरान डायरेक्टर से पूछा गया कि लापता लेडीज देखने के बाद उन्हें कैसा लगा था। इसका जवाब देते हुए डायरेक्टर ने कहा, ‘जब मुझे पता चला, तो मैं काफी हैरान और दुखी था, खासकर तब जब मुझे पता चला कि फिल्म को भारत में काफी पसंद किया गया और यह ऑस्कर के लिए भी शॉर्टलिस्ट की गई।

मैं इस बारे में सोच ही रहा था कि ‘बुर्का सिटी’ को एक फीचर फिल्म के रूप में लाया जाए। लेकिन अब यह करना पॉसिबल नहीं है।’ उन्होंने कहा कि वह मामले को ठीक करने के लिए लापता लेडीज के मेकर्स से बात करेंगे।

लापता लेडीज के राइटर ने आरोपों के नकारा

वहीं, लापता लेडीज के राइटर बिप्लब गोस्वामी ने शनिवार को एक ऑफिशियल बयान जारी किया। इस दौरान उन्होंने कंटेंट चोरी के आरोपों से इनकार कर दिया। राइटर ने दावा किया कि उन्होंने 2014 में लापता लेडीज को स्क्रीनराइटर एसोसिएशन में रजिस्टर कराया था और 2018 में टू ब्राइड्स टाइटल से फीचर-लेंथ स्क्रिप्ट को SWA में रजिस्टर कराया था।

उन्होंने लिखा, ‘यह सभी आरोप न केवल एक राइटर के रूप में मुझे कमजोर करते हैं, बल्कि पूरी फिल्म मेकिंग टीम के प्रयासों को भी कमजोर करते हैं।’

2023 में रिलीज हुई फिल्म

किरण द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा निर्मित लापता लेडीज साल 2023 में रिलीज हुई थी। इसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन मुख्य भूमिका में नजर आए।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed