motorola edge 60 fusion and edge 60 pro renders leaked with curved display 50MP camera specifications more

motorola edge 60 fusion and edge 60 pro renders leaked with curved display 50MP camera specifications more


Motorola की ओर से कथित तौर पर जल्द ही motorola edge 60 सीरीज पेश की जा सकती है जिसके लिए लीक्स आने शुरू हो गए हैं। इस सीरीज के संभावित मॉडल्स edge 60 fusion और edge 60 pro के रेंडर्स अब लीक हो गए हैं। एक जमर्न वेबसाइट की ओर से इसका खुलासा किया गया है। edge 60 मॉडल के रेंडर देखकर पता चलता है कि फोन में कर्व्ड स्क्रीन होगी। डिस्प्ले में बेजल्स बहुत कम रहने वाले हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसे दिखने वाले हैं मोटोरोला के ये अपकमिंग फोन। 

Motorola edge 60 fusion और Motorola edge 60 pro फोन के रेंडर्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। इनमें फोन का फ्रंट डिजाइन साफ देखा जा सकता है। रेंडर्स को winfuture की ओर से लीक किया गया है। इमेज देखकर पता चलता है कि फोन में वीगन लैदर फिनश होगी। दोनों ही मॉडल्स में यह फिनिश देखने को मिलने वाली है। फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYTIA सेंसर होगा। यह OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 24mm लेंस बताया गया है। 

इसके अलावा फोन में अल्ट्रावाइड कैमरा भी हो सकता है। क्योंकि दूसरा लेंस 12mm का बताया गया है जो कि अल्ट्रावाइड कैमरा के लिए इस्तेमाल हो सकता है। कैमरा सेटअप में एक तीसरा लेंस भी शामिल होगा जिसके डिटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं। कहा गया है कि कॉस्ट कटिंग के लिए कंपनी इसमें मेटल फ्रेम को ड्रॉप कर सकती है। 

edge 60 Pro में 50MP Sony LYTIA सेंसर OIS सपोर्ट के साथ देखने को मिल सकता है। यहां पर कंपनी 3x टेलीफोटो कैमरा भी दे सकती है। इसमें 73mm फोकल लेंथ देखने को मिल सकती है। फोन में एक एडिशनल बटन भी आने की संभावना है जो कि फोन के लेफ्ट साइड में मौजूद होगा। यह बटन वीडियो रिकॉर्डिंग को शुरू करेगा। बहरहाल इन दोनों मॉडल्स को लेकर अभी सीमित जानकारी उपलब्ध है। इससे पहले आए मॉडल्स लगभग एक साल पहले लॉन्च किए गए थे। कंपनी अगर उसी टाइमलाइन को फॉलो करती है तो जल्द ही इन दोनों स्मार्टफोन्स का लॉन्च अप्रैल तक देखने को मिल सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *