MP RATIONS MITRA, NFSA MP राज्य खाद्य सुरक्षा पोर्टल, मध्य प्रदेश
राज्य खाद्य सुरक्षा पोर्टल, मध्य प्रदेश |
|
1 |
FOOD SECURITY IN MP ऑनलाइन प्रणाली / सेवाएँ |
2 |
COMPUTER पर पात्रता पर्ची प्रणाली |
3 |
राशन की दुकान प्रबंधन प्रणाली |
4 |
नवीन राशन की दुकान |
5 |
नागरिक सेवाएं |
MP M RATION MITRA |
|
1 |
परिवार की नवीन खाद्यान्न सुरक्षा पर्ची कैसे डाउनलोड करे/मप्र खाद्यान्न सुरक्षा पर्ची मोबाइल में निकलना |
2 |
समग्र id में आधार नंबर कैसे दर्ज करें |
3 |
अपनी उचित मूल्य की दुकान ओर bpl, apl उपभोक्ता की सूची कैसे देखे । |
4 |
अपनी उचित मूल्य की दुकान कैसे ढूंढे |
FOOD SECURITY IN MP ऑनलाइन प्रणाली / सेवाएँ
कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना के अंतर्गत केंद्रीयक्रत भोजन व्यवस्था :
अपनी पात्रता पर्ची डाउनलोड करें mobile per ration ki patra parchi dekhna, ration card download
राज्य के खाद्यान पात्र नागरिको की सुविधा के लिए शासन दवारा समस्त हितग्राही को कितना खाद्यान मिलेगा अब हर माह ऑनलाइन पर्ची देख सकते हे अपनी पात्रता पर्ची डाउनलोड करें आप अपनी खाद्यसामग्री कितनी प्राप्त होगीदेख सकते हेऔर साथ ही परिवार की सम्पूर्ण वर्ष की परिवार खाद्यान्न आवंटन पासबुक भी डाउनलोड कर सकते हे खाद्यान्न सुरक्षा पर्ची वितरण महाभियान योजना के तहत प्रदेश के 25 श्रेणियों के 37 लाख नए हितग्राहियों को खाद्यान्न सुरक्षा पर्ची वितरित की जाएगी।
नवीन उचित मूल्य दुकान को (दुकान कोड प्रविष्ठ कर ) रजिस्टर करना.
परिवारों को एक उचित मूल्य दुकान से अन्य उचित मूल्य दुकान में स्थानांतरित करना.
सभी परिवारों को अन्य उचित मूल्य दुकान में स्थानांतरित कर डी-एक्टिवेट करना.
निकाय वार उचित मूल्य दुकान की सूची व उनके लाभार्थी परिवार की संख्या देखना.
डी-एक्टिवेट उचित मूल्य दुकान की सूची देखना
नवीन राशन की दुकान
नागरिक सेवाएं
MP M RATION MITRA
इसी प्रकार सरकार द्वारा बहुत सी योजना को मोबाइल प्लेट फॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है ताकि लाभार्थी मोबाइल पर ही प्राप्त होने वाली अपनी सुविधा को कभी ओर कही भी देख सके ।
इसी तारतम्य में मप्र सरकार द्वारा राशन पोर्टल को M ration mitra के रूप में मोबाइल में उपलब्ध कराया गया है जिसमे उपभोक्ता हेतु ओर राशन वितरक हेतु विभिन्न मेनू प्रदाय किये गए है
तो आईये जानते है M RATION MITRA APP के बारे मे
M RATION MITRA APP को इंस्टाल करने के बाद आपको निम्न मैनु मिलेंगे
1. परिवार की नवीन खाद्यान्न सुरक्षा पर्ची कैसे डाउनलोड करे/मप्र खाद्यान्न सुरक्षा पर्ची मोबाइल से कैसे निकाले moblie se rations prachi kese downlode kare
परिवार के नवीन खाद्यान्न की पर्ची की जानकारी
इस मेनू के द्वारा उपभोक्ता या हितग्राही माह में प्राप्त होने वाले खाद्यान्न की पर्ची डाउन लोड कर प्रिंट निकाल सकता है जिसमे उस पता चल सके कि उसे उक्त माह में कितना खाद्यान्न अर्थात गेहू, चावल, इत्यदि मिलेगा। इसके लिए उसे इस मेनू पर क्लिक कर परिवार की 8 डिजिट की id डालना होगा ओर सबमिट करना होगा। खाद्यान्न पर्ची डाउनलोड हो जायेगी
2.समग्र id में आधार नंबर कैसे दर्ज करें
इस मेनू में आप परिवार के सदस्यों के आधार नंबर दर्ज कर सकते है इस मेनू पर क्लिक करने के बाद समग्र परिवार की id डाले प्रोफाइल सेट करे पर क्लिक करे उसके बाद
3. Ration card search, BPL Ration Card , apl उपभोक्ता की सूची कैसे देखे ।
Bpl राशन कार्ड लिस्ट कैसे देंखे? Ration Card MP List
उचित मूल्य की दुकान ओर हितग्रहियों की सूची
इस मेनू के द्वारा आप किसी भी ग्राम, शहर की उचित मूल्य की दुकान ओर उसके हितग्रहियों की सूची देख सकते हो कि सम्बन्धित दुकान से कौन सी योजना जैसे bpl, अंत्योदय इत्यादि के ओर कौन हितग्राहिय ही है
4. अपनी उचित मूल्य की दुकान कैसे ढूंढे
M ration mitra में एक यह भी मेनू उपलब्ध है जिसके द्वारा आप अपनी उचित मूल्य की दुकान कहा स्थिति है इसका भी पता लगा सकते और आप के आस-पास कहा-कहा उचित मूल्य की दुकान है यह भी देख सकते है।
इसी के साथ खाद्यान्न हेतु जारी होने वाले आदेश को भी देख सकते है तथा आप पर उचित मूल्य के FPS के लिए ओर फील्ड ऑफिसर के लिए भी सुविधायें दी गई है।