RTE ADMISSION 2024 IN HINDI
RTE ACT क्या हे
निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चो को शिक्षा की मुख्य धार से जोड़ने तथा बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के उदेश्य से अशासकीय स्कूल में प्रवेश दिलना है इस योजना अन्तर्गत क्लास नर्सरी से 8 तक प्रवेश देकर शासन उक्त बच्चो की शिक्षण शुल्क का भुगतान स्कूलों को करती है
RTE ADMIION 2024 हेतु पात्रता एवम दस्तावेज
निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1)(ग) के अंतर्गत ऐसे बच्चे पात्र होगे जिनेक अभिभावक निम्न वर्ग से हो
वंचित समहू :-
1. अनुसूचित जाति
2. अनुसूचित जनजाति
3.वनभूमि के पट्टाधारी परिवार
4. विमुक्त जाति
5. नि: शक्त बच्चे (मेडिकल बोर्ड से जारी प्रमाण पत्र अनुसार )
6. HIV ग्रस्त बच्चे
कमजोर वर्ग :-
1. गरीब रेखा के नीचे रहने वाले परिवार के बच्चे (BPL या अन्तोदय कार्ड धारी)
2. अनाथ बच्चे
दस्तावेज
वंचित समूह और कमजोर वर्ग का प्रमाण:-
वंचित समूह:-
वंचित समूह में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/विमुक्त जाति के लिए बच्चो के पालक/अभिभाव के राशन कार्ड में उललेखित जाति या अन्य कोई शासकीय दस्तावेज जिसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/विमुक्त जाति होने का उल्लेख हो प्रारंभिक दस्तावेज मान्य होगा। यदि किसी बच्चे के भाई/बहन का जाति प्रमाण पत्र है तो वह भी प्रांरभिक दस्तावेज के रूप में मान्य होगा। यदि पालक/अभिभाव संयुक्त परिवार का सदस्य है तो वहां परिवार के मुखिया के दस्तावेज मान्य होंगे।
पालक/अभिभावक के नाम जारी वनग्राम का पट्टा या वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत जारी अधिकार पत्र प्रवेश के लिए मान्य होगा।
एचआईवी ग्रस्त बच्चे होने के स्थिति में बच्चे का जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी मेडीकल प्रमाण पत्र प्रवेश के लिए मान्य होगा।
कमजोर वर्ग
कमजोर वर्ग में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार शामिल है। पालक/अभिभाव के नाम जारी वर्तमान में वैध बीपीएल कार्ड/अंत्योद कार्ड बच्चे के प्रवेश के लिए मान्य होगा।
निवास का प्रमाण पत्र:-
ग्राम अथवा वार्ड/पड़ोस/पड़ोस की विस्तारित सीमा का निवासी होने के लिए बच्चों के पालक/अभिभाव के निम्नलिखित में से दस्तावेज मान्य होगेः-
1. मतदाता परिचय पत्र
2. राशन कार्ड/पात्रता पर्ची/समग्र पर्ची
3. ग्रामीण क्षेत्र का मनरेगा कार्ड
4. पासपोर्ट/बिजली बिल/लायसेन्स अन्य शासकीय दस्तावेज जो यह सिद्ध करता है कि पालक/अभिभावक उक्त क्षेत्र का ही निवासी है।
उम्र के संबध में प्रमाण पत्र
1. नर्सरी/के.जी.-1/के.जी.-2 न्यूनतम आयु 03 से 05 वर्ष
2. कक्षा – 1 न्यूनतम आयु 05+ से 07 वर्ष
आयु की गणना 01 अप्रैल 2024 की स्थिति में होती है
इस बार आर टी ई में क्या बदलाव हुआ है उसको जाने
आनलाइन आवेदन करने के पष्चात पालक द्वारा आरटीई पोर्टल से आवेदन की पावती
तथा सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड किया जायेगा। इन दस्तावेजों की 02 प्रति प्रिंट निकालकर
पालक सत्यापन केन्द्र पर उपस्थित होगे। सत्यापन केन्द्र पर आवेदक द्वारा आर.टी.ई. में
निःषुल्क प्रवेष हेतु अंकित जानकारी का मिलान संबंधित म
मूल प्रमाण पत्र से किया जायेगा।
कोविड-19 के संक्रमण तथा बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये सत्यापन केन्द्र पर
संबधित आवेदक बच्चों को लेकर नही आयेगे इसका ध्यान रखा जायें। बच्चों के
माता-पिता/अभिभावक मूल दस्तावेजों के साथ सत्यापन कराने हेतु
उपस्थित होगे ।
पालक द्वारा सत्यापन के समय निम्न दस्तावेज उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है
1.आॅनलाइन आवेदन की पावती तथा सत्यापन प्रपत्रः- 02 प्रति में
2.आरक्षित कोटा से संबंधित प्रमाण पत्र
3. जिस निवास क्षैत्र के स्कूल हेतु आवेदन किया है उसका निवास प्रमाण
4. जन्म प्रमाण
5. आवेदन में अंकित मोबाइल नंबर-1 पालक के पास ओटीपी हेतु उपलब्ध हो।
RTE ADMISSION 2024 हेतु क्या करना होगा तथा किन बातो का ध्यान रखना आवश्यक है।
1. सबसे पहले आपको उक्त माप दण्डो को अनुरूप अपने ओरिजनल दस्तावेज तैयार करना होगा।
2. इसके बाद आनलाईन आवेदन करना होगा। आनलाईन आवेदन करते समय आपके वार्ड/ग्राम से मेप कि गई स्कूल में ही आवेदन करे अन्यथा लाॅटरी होने के पश्चात आवेदन निरस्त भी हो सकता है।
3. दस्तावेज में किसी भी प्रकार की आवर राईटिंग हो तो सक्षम अधिकारी से प्रमाणित करवा के ले जावे।
RTE ADMISSION 2024 कि समय सारणी
पूरा जानकारी के लिए मेन साइट पर विजिट करें
1. क्या 2024 हेतु भी आवेदन किया जा सकता है
उत्तर : हा
2. क्या यदि बालक 1 अप्रैल 2024 के बाद 5 साल से ऊपर हो गया वो भी आवेदन कर सकता है
उत्तर :- हा पूरी जानकारी के लिए राज्य शिक्षा केंद्र का पत्र पढ़े
यह भी पढ़े
15 good morning massage-15 अच्छे विचार या अनमोल वचन – New!
BEST 7 THOUGHT for life -जिन्दगी के लिए 7 लाईने
Best morning massage-good morning thought – New!
Shikh dene wali baate सिख देने वाली बाते- achi bate vichar – New!