Advertise here

NASA Confirms Asteroid 2024 YR4 Will Not Hit Earth as Risk Reduced to Zero

NASA Confirms Asteroid 2024 YR4 Will Not Hit Earth as Risk Reduced to Zero


Asteroid 2024 YR4 को लेकर पिछले काफी दिनों से नासा समेत दुनियाभर के अंतरिक्ष वैज्ञानिक चिंता में थे। Asteroid 2024 YR4 एक खतरनाक श्रेणी का एस्टरॉयड बताया गया था। कहा गया था कि इस एस्टरॉयड के धरती से 2032 में टकराने की संभावना है। यह संभावना 32 में से 1 थी। लेकिन बाद में इसे 360 में से 1 कर दिया गया। अब एक नई रिपोर्ट में नासा ने एस्टरॉयड की धरती से टक्कर की संभावना को लेकर बड़ा दावा किया है। आइए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट। 

एस्टरॉयड 2024 YR4 पृथ्वी से 2032 में टकराने वाला था जिसके बारे में पिछले दिनों कई रिपोर्ट्स आईं। अब नासा ने इसके धरती से टकराने की संभावना को न के बराबर बताया है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में ग्रह विज्ञान के प्रोफेसर, और टोरिनो स्केल के निर्माता रिचर्ड बिनज़ेल ने स्पेस Space.com को बताया कि एस्टरॉयड के ऑर्बिट की अपडेटेड ट्रैकिंग ने 2032 में इसके प्रभाव की संभावना को 0.00005 या 20,000 में 1 तक कम कर दिया है। यानी पहले जो संभावना 360 में से 1 थी, अब वह 20,000 में 1 हो गई है। बिनज़ेल ने कहा कि अब एस्टरॉयड के प्रभाव की संभावना पृथ्वी पर शून्य के बराबर पहुंच गई है। 

शुरुआत में नासा के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (CNEOS) के Sentry Risk Table में इसे काफी खतरनाक माना गया था। लेकिन नासा ने 18 और 20 फरवरी को फिर से इसे ऑब्जर्व किया और कहा कि इसके टकराने की संभावना घट गई। अब इस एस्टरॉयड के धरती से न टकरा कर सीधे निकल जाने की संभावना लगभग 100 प्रतिशत कही जा सकती है। यानी कि यह धरती को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा। 

हालांकि एस्टरॉयड 2024 YR4 का खतरा टल जाना आने वाले एस्टरॉयड के खतरे को कम नहीं कर देता है। एस्टरॉयड 2024 YR4 के बाद अंतरिक्ष से जो अगली चिंताजनक आफत है वह 1950 DA नाम का एस्टरॉयड है। एस्टरॉयड 1950 DA के लिए भी कहा गया है कि यह धरती से टकरा सकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह टक्कर 2880 में हो सकती है। इसके टकराने की संभावना 0.039 % है। यह इससे पहले 2028 में धरती के करीब से गुजरने वाला है जिसके बाद वैज्ञानिक इसके रास्ते को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed