22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नसीरुद्दीन शाह ने ‘सरदार जी 3’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में पोस्ट किया था, जिसके बाद उन्हें बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। बाद में वो पोस्ट उनके सोशल मीडिया पर दिखाई नहीं दे रहा था, जिसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि बैकलैश की वजह से उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी है।
अब एक्टर ने इसकी सच्चाई बताई है। इंडियन एक्सप्रेस के लिए लिखे गए एक आर्टिकल में उन्होंने बताया कि वो पोस्ट उन्होंने डिलीट नहीं किया बल्कि उसे फेसबुक की तरफ से रिमूव किया गया है। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि पोस्ट पर आए बैकलैश से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
नसीरुद्दीन शाह का दावा है कि दिलजीत के सपोर्ट में किए गए इस पोस्ट को फेसबुक ने हटाया है।
उन्होंने लिखा, ‘अगर इसे दिलजीत दोसांझ के समर्थन में मेरी फेसबुक पोस्ट (जिसे मैंने हटाया नहीं है, बल्कि हटा दिया है) का कारण माना जाए, तो ऐसा ही हो। लेकिन सच तो यह है कि मुझे किसी भी बात को साबित करने की जरूरत नहीं है। मुझे जो कहना था, मैंने कह दिया और मैं उस पर कायम हूं। न ही मैं फिल्म इंडस्ट्री से समर्थन न मिलने की वजह से निराश हूं। मुझे किसी तरह की उम्मीद नहीं थी – या तो उन सभी के पास खोने के लिए बहुत कुछ है या वे असहमत हैं।’
एक्टर ने अपने ट्रोलर्स के लिए एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा, ‘और ट्रोलर्स के लिए, खासकर उस व्यक्ति के लिए जिसने मुझसे कहा ‘पाकिस्तान नहीं अब कब्रिस्तान।’ मैं केवल जिगर मुरादाबादी को कोट कर सकता हूं- ‘मुझे दे ना गज में धमकियां, गिरे लाख बार ये बिजलियां, मेरी सल्तनत यही आशियां, मेरी मिलकियत यही चार पर।’
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दिलजीत अपनी नई फिल्म ‘सरदार जी 3’ के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेता हनिया आमिर भी शामिल हैं। यह फिल्म विदेशों में 27 जून को रिलीज हुई। यह भारत में रिलीज नहीं हुई है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ फिल्म ‘सरदार जी 3’ में काम करने पर दिलजीत दोसांझ को देशद्रोही कहा जा रहा था। इस दौरान इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने दिलजीत का सपोर्ट किया था। नसीरुद्दीन शाह ने भी दिलजीत के सपोर्ट पोस्ट कर कहा कि वो उनके साथ खड़े हैं।
दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में शेयर की थी पोस्ट
बताते चलें कि हानिया आमिर के साथ काम करने पर विवादों से घिरे दिलजीत दोसांझ को नसीरुद्दीन शाह का सपोर्ट मिला था। उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा था, ‘मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं। जुमला पार्टी की गंदी चालें चलाने वाला विभाग लंबे समय से उन्हें निशाना बनाने का मौका तलाश रहा था और उन्हें अब लगा कि ये मौका मिल गया है। फिल्म की कास्टिंग का फैसला दिलजीत का नहीं था। वह डायरेक्टर का था। लेकिन डायरेक्टर को कोई नहीं जानता, जबकि दिलजीत पूरी दुनिया में जाना जाता है और उसने कास्टिंग इसलिए स्वीकार की क्योंकि उसके मन में जहर नहीं था।’
‘ये गुंडे असल में भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच सीधे संबंध खत्म करना चाहते हैं। मेरे कुछ करीबी रिश्तेदार और प्यारे दोस्त वहां हैं और मुझे उनसे मिलने या उन्हें प्यार भेजने से कोई रोक नहीं सकता। और जो लोग कहेंगे ‘पाकिस्तान जाओ, तो मेरा जवाब होगा तुम कैलासा जाओ।’