Advertise here

nidhi  bhanushali told why she left the TMKOC’ show | TMKOC की ‘सोनू’ ने बताया क्यों छोड़ा था शो: निधि भानुशाली ने कहा- 12-12 घंटे की शूटिंग कर रही थी, दिमाग पर था बहुत प्रेशर

nidhi  bhanushali told why she left the TMKOC’ show | TMKOC की ‘सोनू’ ने बताया क्यों छोड़ा था शो: निधि भानुशाली ने कहा- 12-12 घंटे की शूटिंग कर रही थी, दिमाग पर था बहुत प्रेशर


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू भिड़े का किरदार निभा चुकी निधि भानुशाली ने हाल ही में शो छोड़ने की वजह बताई है।

हाल ही में हिंदी रश से बातचीत में निधि भानुशाली ने कहा, “मैं स्कूल के बाद 12वीं और फिर डिग्री कॉलेज कर रही थी। दिन में 12-12 घंटे काम होता था। कभी 10, कभी 20 दिन लगातार शूटिंग रहती थी। शुरू में उन्हें अच्छा लगा क्योंकि वह बहुत कुछ सीख रही थीं, लेकिन फिर अर्ली बर्न आउट साइन (दिमाग पर दबाव) के लक्षण महसूस होने लगे।”

निधि ने जुलाई 2012 से अगस्त 2019 तक शो में सोनालिका भिड़े यानी सोनू का रोल किया।

निधि ने जुलाई 2012 से अगस्त 2019 तक शो में सोनालिका भिड़े यानी सोनू का रोल किया।

निधि- सात साल एक ही काम करना बहुत लंबा निधि ने कहा कि उन्हें लगा कि जिंदगी में और भी कई चीजें हैं जिन्हें एक्सप्लोर करना है। उन्होंने कहा, “मुझे लगा मुझे दूसरी चीजों पर भी ध्यान देना है। जिनमें मैं बेहतर बनना चाहती हूं। इसके लिए जरूरी था कि मैं वहां से बाहर आऊं और अपनी जिंदगी में कुछ और अच्छा करूं। सात साल एक ही चीज को देने के लिए बहुत लंबा समय होता है।”

शो की शुरुआत में झील मेहता ने यह किरदार निभाया था। उनके बाद निधि ने सोनू का रोल किया।

शो की शुरुआत में झील मेहता ने यह किरदार निभाया था। उनके बाद निधि ने सोनू का रोल किया।

निधि ने कहा कि उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना था। उस समय वह फिल्म्स, टेलीविजन और न्यू मीडिया प्रॉडक्शंस में बैचलर्स कर रही थीं। उन्होंने कहा, “मैं सेकेंड ईयर में थी। फिर मैं रोज कॉलेज जाने लगी। यह बहुत अच्छा था। मैंने बहुत दोस्त बनाए। पहले मेरे पास इतना समय नहीं था कि मैं लोगों से मिलूं और उनके साथ घुलूं।”

निधि भानुशाली इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और उनके 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

निधि भानुशाली इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और उनके 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

बीमारी के बाद निधि का नजरिया पूरी तरह बदल गया निधि ने यह भी बताया कि शो के दौरान उन्हें एक बड़ा मेडिकल एपिसोड हुआ था। वह बहुत बीमार पड़ीं और एक से डेढ़ साल तक उनकी तबीयत खराब रही। उन्होंने कहा, “उस बीमारी से उबरने के बाद मेरा जिंदगी को देखने का नजरिया बदल गया था। जो चीजें पहले चाहिए थीं, अब वैसी नहीं रहीं। तभी लगा कि यही सही फैसला है। और यह सच में 100% सही फैसला रहा। मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed