Advertise here

No More Free JioCinema Subscription on all Prepaid Recharge Plans Rs 195 949 Still Has Free JioHotstar All Details

No More Free JioCinema Subscription on all Prepaid Recharge Plans Rs 195 949 Still Has Free JioHotstar All Details


Reliance Jio ने चुपचाप अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स से JioCinema का फ्री एक्सेस हटा दिया है। अब किसी भी प्लान के साथ JioCinema का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा। यह बदलाव JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद हुए JioHotstar लॉन्च के चलते किया गया है। Jio ने अपनी वेबसाइट से 249 रुपये से लेकर 3,599 रुपये तक के सभी प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में JioCinema को बेनिफिट लिस्ट से हटा दिया है। अब Jio यूजर्स को केवल JioTV और JioCloud का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है। हालांकि, कुछ चुनिंदा प्लान्स में अभी भी JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
 

Jio ने इन प्लान्स से हटाया JioCinema

Jio की वेबसाइट पर अब 249 रुपये से 3,599 रुपये तक के सभी प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में JioCinema का कोई जिक्र नहीं है। अब केवल JioTV और JioCloud को फ्री बेनिफिट के तौर पर दिया जा रहा है। JioCinema अब एक अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि यह Disney+ Hotstar के साथ मर्ज होकर JioHotstar बन चुका है। JioHotstar का ऐड-सपोर्टेड प्लान 149 रुपये प्रति माह से शुरू होता है, जिसमें 720p क्वालिटी में मोबाइल स्ट्रीमिंग मिलती है। वहीं, JioHotstar Premium का सब्सक्रिप्शन 299 रुपये प्रति माह और 1,499 रुपये प्रति वर्ष में उपलब्ध है।
 

Jio के इन प्लान्स में मिलेगा JioHotstar

Jio अभी भी कुछ चुनिंदा प्लान्स में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है:
Rs. 195 Cricket Pack – 28 दिन की वैधता, 15GB हाई-स्पीड डेटा। यह केवल डेटा पैक है।
Rs. 949 प्लान – 90 दिन की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा प्रति दिन, 100 SMS प्रतिदिन।

Jio अभी भी अपने एंटरटेनमेंट पैक्स में कुछ अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस फ्री दे रहा है। इनमें Amazon Prime Video, FanCode, JioSaavn Pro, Netflix, और ZEE5-SonyLIV कॉम्बो शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed