Noise Air Buds Pro 6 price in india rs 3499 Launched with 49dB ANC 50 hour playtime features details

Noise Air Buds Pro 6 price in india rs 3499 Launched with 49dB ANC 50 hour playtime features details


भारतीय ऑडियो ब्रांड Noise की ओर से लेटेस्ट ईयरबड्स Noise Air Buds Pro 6 को मार्केट में पेश किया गया है। Noise Air Buds Pro 6 में 12.4mm के ड्राइवर लगे हैं। कंपनी ने इनमें 49dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया है। ये LHDC कोडेक सपोर्ट के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये रिच, डीप और ज्यादा डिटेल्ड साउंड पैदा कर सकते हैं। Noise Air Buds Pro 6 में IPX5 रेटिंग दी गई है जिससे ये वाटर रसिस्टेंस बन जाते हैं। कंपनी ने इनमें InstaCharge फीचर दिया है जिससे ये 10 मिनट के चार्ज में 150 मिनट का बैकअप दे सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में। 
 

Noise Air Buds Pro 6 Price

Noise Air Buds Pro 6 की भारत में कीमत 3,499 रुपये है। ये ईयरबड्स स्लेट ब्लैक, निम्बस ग्रे, पैटल पिंक, और स्लेट ग्रे कलर्स में लॉन्च किए गए हैं। इन्हें Noise की अधिकारिक वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। सेल 9 अप्रैल से शुरू होगी। इसके साथ ही इन्हें Amazon.in से भी खरीदा जा सकेगा। 
 

Noise Air Buds Pro 6 Specifications

Noise Air Buds Pro 6 में 12.4mm के ड्राइवर लगे हैं जो कि टाइटेनियम प्लस पीक ड्राइवर हैं। कंपनी ने इनमें 49dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया है। ये LHDC कोडेक सपोर्ट के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये रिच, डीप और ज्यादा डिटेल्ड साउंड पैदा कर सकते हैं। इनमें 24-bit/96kHz हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का कहना है कि ये पारंपरिक SBC कोडेक की तुलना में तीन गुना बेहतर साउंड डिलीवर कर सकते हैं। स्पेशिअल ऑडियो का सपोर्ट भी इनमें दिया गया है। Noise BudsLink ऐप की मदद से यूजर को कई तरह के कस्टमाइजेशन विकल्प भी मिल जाते हैं। 

Noise Air Buds Pro 6 में IPX5 रेटिंग दी गई है जिससे ये वाटर रसिस्टेंस बन जाते हैं। कंपनी की मानें तो इन्हें वर्कआउट के समय भी पहना जा सकता है, इसके अलावा बारिश के छींटों में भी ये आसानी से खराब नहीं हो सकते हैं। इनमें 50ms तक लो-लेटेंसी मोड दिया गया है जिससे ये गेमर्स के लिए भी उपयोगी हो जाते हैं। 

बैटरी की बात करें तो सिंगल चार्ज में ये 7 घंटे का प्लेबैक दे सकते हैं। जबकि चार्जिंग केस के साथ ये 43 घंटे तक चल सकते हैं। यानी कुल मिलाकर 50 घंटे का बैकअप इनमें मिल जाता है। कंपनी ने इनमें InstaCharge फीचर दिया है जिससे ये 10 मिनट के चार्ज में 150 मिनट का बैकअप दे सकते हैं। 
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *