Advertise here

North Korean Hackers behind Biggest Crypto theft in Bybit Exchange, FBI Reveals, Bitcoin, Ether

North Korean Hackers behind Biggest Crypto theft in Bybit Exchange, FBI Reveals, Bitcoin, Ether


पिछले महीने Bybit क्रिप्टो एक्सचेंज के सिस्टम में हैकर्स ने सेंध लगाई थी। इस हैकिंग में लगभग 1.5 अरब डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी की चोरी की गई थी। इसे क्रिप्टोकरेंसीज की सबसे बड़ी चोरी बताया गया था। अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (FBI) ने बताया है कि इसमें उत्तर कोरिया के हैकर्स शामिल थे। 

FBI ने क्रिप्टो फर्मों से चुराए गए फंड को ब्लॉक करने में मदद करने के लिए कहा है। इस जांच एजेंसी ने बताया है कि उत्तर कोरिया के हैकर्स चुराए गए फंड को अन्य क्रिप्टो टोकन्स में कन्वर्ट करने के लिए ‘TraderTraitor’ एक्टिविटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे क्रिप्टो टोकन्स को हजारों वॉलेट्स में ट्रांसफर किया जा रहा है। इसके साथ ही FBI ने कई Ethereum वॉलेट एड्रेस की एक लिस्ट भी जारी की है, जिनमें चुराई गई क्रिप्टोकरेंसी का कुछ हिस्सा मौजूद है। ये क्रिप्टो वॉलेट एड्रेस उत्तर कोरिया के हैकर्स से जुड़े हैं। 

Bybit के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, Ben Zhou ने बताया था कि हैकर ने एक्सचेंज के ऑफलाइन Ethereum वॉलेट्स में से एक का कंट्रोल ले लिया था। हालांकि, इस हैकिंग में एक्सचेंज को हुए कुल नुकसान का पता नहीं चला है। Bybit को लगभग 1.5 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है। हैकिंग के इस मामले का क्रिप्टो मार्केट पर बड़ा असर पड़ा था। इससे मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin सहित कई क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइस गिरे थे। इस मामले में बड़ी संख्या में Ether की चोरी से इस क्रिप्टो टोकन का प्राइस काफी घटा है। 

दुबई के इस क्रिप्टो एक्सचेंज ने अपनी फॉरेंसिक जांच में पाया है कि हैकर्स ने उसके सिस्टम में एक मैलिशियस कोड को डाला था और इससे Ethereum वॉलेट का एक्सेस लिया गया था। Bybit ने बताया है कि उसके सिस्टम के अंदर कोई गड़बड़ी होने का संकेत नहीं मिला है। हाल ही में ByBit ने बताया था कि उसने भारत में नौ करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना चुकाया है। फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) ने रूल्स का पालन नहीं करने की वजह से इस एक्सचेंज यह जुर्माना लगाया था। इसके साथ ही Bybit ने FIU के पास रजिस्ट्रेशन भी कराया है। देश में बिजनेस करने वाली सभी क्रिप्टो फर्मों के लिए FIU के पास रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। FIU ने बताया था कि इस एक्सचेंज ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) का पालन नहीं किया था। 
 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed