Nothing Phone 3a vs Phone 2a what upgrades bring new model with increased cost know here

Nothing Phone 3a vs Phone 2a what upgrades bring new model with increased cost know here


Nothing ने हाल ही में अपना नया फोन Nothing Phone (3a) लॉन्च किया है। फोन में पुराने मॉडल Nothing Phone (2a) की तुलना में कई अपग्रेड्स देखने को मिलते हैं। इनमें इसका पावरफुल Snapdragon चिपसेट, फोन का बड़ा और बेहतर डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स खासतौर पर ध्यान खींचते हैं। बावजूद इसके, Nothing Phone (2a) अभी भी एक मिडरेंज स्मार्टफोन के रूप में मौजूद है जो सस्ते में खरीदा जा सकता है। लेकिन नया Nothing Phone (3a) बढ़ी हुई कीमत के साथ कितना बेहतर हुआ है, इसका पता आप दोनों फोन की तुलना करके यहां लगा सकते हैं। 

Design, Display 
Nothing Phone (3a) में कंपनी का ट्रांसपेरेंट सिग्नेचर डिजाइन मिलता है। इसमें तीन LED स्ट्राइप्स दिए गए हैं। नोटिफिकेशन, कॉल, चार्जिंग आदि के समय ये अलग-अलग तरीके से चमक उठते हैं। इन्हें फोटोग्राफी के समय भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने पहली बार इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप इस्तेमाल किया है। अबकी बार फोन में पावर बटन के नीचे एक और खास बटन Essential key के नाम से दिया गया है। इससे स्क्रीनशॉट, ऑडियो रिकॉर्ड जैसे फंक्शन सिंगल प्रेस में किए जा सकते हैं। इसमें IP64 रेटिंग है जबकि पुराने मॉडल में IP54 रेटिंग दी गई थी। 

नए मॉडल में 6.77 इंच का डिस्प्ले है जबकि पुराने में 6.7 इंच डिस्प्ले मिलता है। फोन में AMOLED पैनल लगा है और रिफ्रेश रेट भी 120Hz है। Nothing Phone (3a) में 3000 निट्स की ब्राइटनेस आती है जबकि पुराने मॉडल में यह 1300 निट्स है। ब्राइटनेस को छोड़कर डिस्प्ले के मामले में बहुत मोटा अंतर यहां आपको महसूस नहीं होगा। 

Camera
Nothing Phone (3a) में कंपनी ने कैमरा में सबसे बड़ा अपग्रेड 50MP टेलीफोटो लेंस के रूप में किया है। यह 8X तक जूम शॉट्स कैप्चर कर सकता है। प्राइमरी कैमरा अभी भी 50MP का है। अल्ट्रावाइड सेंसर को घटाकर 8MP का कर दिया गया है। जूम फीचर को छोड़कर कैमरा परफॉर्मेंस में खास अंतर आपको दिखाई नहीं देगा। 

Processor 
Nothing Phone (2a) में कस्टमाइज्ड Dimensity 7200 Pro दिया गया है। वहीं, नए मॉडल में कंपनी ने Snapdragon 7s Gen 3 के साथ दांव खेला है। यह चिपसेट बेहतर सीपीयू परफॉर्मेंस देता है। कुल मिलाकर नए फोन में बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलता है। 

Battery 
Nothing Phone (3a) में भी पिछले मॉडल की तरह 5,000mAh बैटरी मिलती है। नया प्रोसेसर होने के कारण यह थोड़े ज्यादा समय तक चलती है। दावा किया गया है कि यह लगभग 1 घंटा ज्यादा चलती है। कंपनी ने चार्जिंग स्पीड भी बढ़ाकर दी है जो कि पुराने मॉडल की 45W से नए मॉडल में 50W हो गई है। लेकिन वायरलेस चार्जिंग फीचर दोनों में से किसी मॉडल में नहीं मिलता है। 

Price
Nothing Phone (3a) की भारत में कीमत 24,999 रुपये से शुरू है, जबकि Nothing Phone (2a) की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। Nothing Phone (3a) जाहिर तौर पर पुराने मॉडल का एक बेहतर अपग्रेड बनकर आया है। अपनी IP रेटिंग, प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग से ध्यान खींचता है। कहा जा सकता है कि नया फोन बढ़ी हुई कीमत में ज्यादा बेहतर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस यूजर को ऑफर करता है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *