Advertise here

Ola Electric in trouble, Misses Deadline To Start Cell Manufacturing At its Gigafactory

Ola Electric in trouble, Misses Deadline To Start Cell Manufacturing At its Gigafactory


बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल ओला इलेक्ट्रिक अपनी गीगाफैक्टरी में सेल मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की समयसीमा को पूरा नहीं कर सकी है। सेल की लोकल मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव ( PLI) स्कीम के तहत स्वीकृति हासिल करने वाली यह पहली कंपनी थी। 

एक मीडिया रिपोर्ट में ओला इलेक्ट्रिक की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को एक फाइलिंग के हवाले से बताया गया है, “हम यह सूचित करना चाहते हैं कि IFCI Ltd से हमें माइलस्टोन-1 को प्राप्त नहीं करने के विषय वाला एक पत्र मिला है। इस बारे में कंपनी संबंधित अथॉरिटीज के साथ कार्य कर रही है और इसे लेकर एक उपयुक्त उत्तर दाखिल किया जा रहा है।” PLI स्कीम के तहत, एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल्स के लिए IFCI प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एजेंसी है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि ओला इलेक्ट्रिक की गीगाफैक्टरी में मैन्युफैक्चरिंग की समयसीमा पूरी नहीं हो सकी है। इस तरह के पत्र Reliance New Energy और Rajesh Exports को भी भेजे गए हैं। 

ओला इलेक्ट्रिक को उसकी बिड के लिए 20 GwH की अधिकतम कैपेसिटी का आवंटन किया गया था। कंपनी की तमिलनाडु के कृष्णागिरी में बन रही इस गीगाफैक्टरी में अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की जा सकती है। कंपनी ने बताया था कि इस गीगाफैक्टरी के पूरी कैपेसिटी तक पहुंचने पर लगभग 25,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। 

फरवरी में कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सेल्स 25,000 यूनिट्स से कुछ अधिक की रही है। ओला इलेक्ट्रिक की सेल्स में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर यह लगभग 26 प्रतिशत की गिरावट है। हालांकि, इसके बावजूद कंपनी ने इस मार्केट में अपना पहला रैंक बरकरार रखा है। फरवरी में कंपनी का मार्केट शेयर लगभग 28 प्रतिशत का है। ओला इलेक्ट्रिक ने बताया है कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की S1 रेंज का प्रदर्शन मजबूत है। इसके साथ ही उसे लगभग 4,000 स्टोर्स के सेल्स एंड सर्विस नेटवर्क से भी मदद मिल रही है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सेगमेंट में एंट्री की थी। कंपनी Roadster X और Roadster X+ को लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का शुरुआती प्राइस 74,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। कंपनी ने अपनी फैक्टरी में इलेक्ट्र्क मोटरसाइकिल्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed