Ola Electric ने स्टॉक एक्सचेंज को एक फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने ऑटोमेशन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करने के साथ ही अपने व्हीकल रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस को खुद संभालने का फैसला किया है। इससे कंपनी के व्हीकल्स की खरीदारी से लेकर डिलीवरी तक काफी आसान हुई है। ओला इलेक्ट्रिक ने हायपर डिलीवरी का ट्रायल बेंगलुरु में शुरू किया है और जल्द ही इसका विस्तार पूरे देश में किया जाएगा।
हाल ही में कंपनी ने बताया था कि उसकी यूनिट Ola Electric Technologies ने अपनी पूर्व व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्विस प्रोवाइडर Rosmerta के साथ बकाया रकम का मामला आपसी सहमति से सुलझा लिया है। इस बकाया रकम को लेकर Rosmerta ने Ola Electric Technologies के खिलाफ इनसॉल्वेंसी की कार्यवाही शुरू करने के लिए याचिका दायर की थी। ओला इलेक्ट्रिक ने बताया था कि Rosmerta के साथ बकाया रकम का मामला Ola Electric Technologies ने आपसी सहमति से निपटा लिया है। नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT), बेंगलुरु से इनसॉल्वेंसी से जुड़ी याचिका वापस लेने के लिए Rosmerta ने एक मेमो दाखिल किया है। ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि वह मजबूत कारोबारी संबंध बरकरार रखने और किन्हीं व्यावसायिक विवादों का समय पर निपटारा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मार्च में ओला इलेक्ट्रिक की सेल्स 56 प्रतिशत घटी है। पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री लगभग 23,430 यूनिट्स की रही है। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर सेल्स में 56 प्रतिशत की गिरावट है। ओला इलेक्ट्रिक को पिछले कई महीनों से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फरवरी में कंपनी के व्हीकल्स की बिक्री और रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों का मिलान नहीं होने पर सरकार ने ओला इलेक्ट्रिक से जानकारी मांगी है। कंपनी ने बताया था कि फरवरी में उसकी बिक्री लगभग 25,000 व्हीकल्स की थी। हालांकि, एक सरकारी पोर्टल पर कंपनी के व्हीकल्स के लगभग 8,600 रजिस्ट्रेशंस ही दिख रहे थे। ओला इलेक्ट्रिक ने कहा था कि यह व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन के अस्थायी तौर पर लंबित होने का मामला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Electric Vehicles, Manufacturing, Range, Demand, Market, Sales, Government, Speed, Battery, Features, Bajaj Auto, Electric scooters, Purchase, EV, Prices