Advertise here

Ola Electric to reduce Cost By Process of Vehicle Registrations In-House, Sales, EV

Ola Electric to reduce Cost By Process of Vehicle Registrations In-House, Sales, EV


बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल ओला इलेक्ट्रिक ने कॉस्ट को घटाने का एक नया उपाय करने की योजना बनाई है। कंपनी ने व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन खुद प्रोसेस करने की तैयारी की है। इससे पहले Ola Electric ने व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस आउटसोर्स किया हुआ था। 

इस बारे में NDTV Profit की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कंपनी ने व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन को प्रोसेस करने के लिए एक टीम बनाई है। ओला इलेक्ट्रिक का अनुमान है कि इससे यह कॉस्ट घटकर लगभग 20 प्रतिशत रह जाएगी। कंपनी के एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के रजिस्ट्रेशन के लिए वेंडर Rosmerta को 1,500-1,800 रुपये का भुगतान किया जाता है। ओला इलेक्ट्रिक का अनुमान है कि यह खर्च घटकर लगभग 300 रुपये का हो सकता है। हाल ही में कंपनी ने बताया था कि फरवरी में VAHAN पोर्टल पर उसके व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशंस में कमी हो सकती है। कंपनी ने कहा था कि वह व्हीकल रजिस्ट्रेशन एजेंसियों के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दोबारा बातचीत कर रही है। इसका उद्देश्य रजिस्ट्रेशन के प्रोसस को आसान बनाना और कॉस्ट को घटाना है। हालांकि, इससे कंपनी की बिक्री पर कोई असर नहीं होगा। 

ओला इलेक्ट्रिक को Rosmerta के लगभग 18 करोड़ रुपये के बकाया का भुगतान करना है। फरवरी में कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में से सिर्फ एक-तिहाई का ही रजिस्ट्रेशन हुआ था। ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी में 25,000 यूनिट्स से कुछ अधिक की बिक्री की जानकारी दी है। हालांकि, VAHAN पोर्टल पर इसमें से सिर्फ 8,390 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है। ओला इलेक्ट्रिक के लिए Rosmerta और Shimnit व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस संभालती हैं। 

फरवरी में कंपनी की सेल्स में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर यह लगभग 26 प्रतिशत की गिरावट है। हालांकि, इसके बावजूद ओला इलेक्ट्रिक ने इस मार्केट में अपना पहला रैंक बरकरार रखा है। फरवरी में कंपनी का मार्केट शेयर लगभग 28 प्रतिशत का रहा है। कंपनी ने बताया है कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की S1 रेंज का प्रदर्शन मजबूत है। इसके साथ ही उसे लगभग 4,000 स्टोर्स के सेल्स एंड सर्विस नेटवर्क से भी मदद मिल रही है। इस महीने ओला इलेक्ट्रिक की Roadster X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू होनी है। इससे कंपनी की सेल्स में बढ़ोतरी हो सकती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed