OnePlus Pad 2 Pro with 16GB ram 10000mah battery 80W charging full specifications tipped ahead launch

OnePlus Pad 2 Pro with 16GB ram 10000mah battery 80W charging full specifications tipped ahead launch


OnePlus के अगले टैबलेट का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक खास खबर है। कंपनी का Pad 2 Pro टैबलेट मार्केट में जल्द दस्तक दे सकता है। इस टैबलेट के कुछ मेन स्पेसिफिकेशंस भी इस लीक के माध्यम से बताए गए हैं। टैबलेट में 13.2 इंच का LCD डिस्प्ले पैनल आने की संभावना है। डिवाइस में पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट सुझाया गया है जिसके साथ में 16GB तक रैम की पेअरिंग देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कई और धांसू फीचर्स इस डिवाइस में बताए गए हैं। आइए विस्तार से जानते हैं। 

OnePlus Pad 2 Pro टैबलेट साल की पहली छमाही में दस्तक दे सकता है। चीन से जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इसकी लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। टिप्स्टर के अनुसार टैबलेट में 13.2 इंच बड़ा LCD डिस्प्ले होगा जिसमें 3.4K रिजॉल्यूशन आ सकता है। टैबलेट Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होगा जिससे कि यह गेमिंग के लिए उपयुक्त डिवाइस कहलाएगा। डिवाइस में 16GB LPDDR5X RAM और 1TB तक स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें UFS 4.0 टाइप स्टोरेज होगी। इस टैबलेट में 10,000 mAh तक बैटरी देखने को मिल सकती है। जिसके साथ में 67W या 80W फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। 

कैमरा के बारे में कहा गया है कि OnePlus Pad 2 Pro में रियर में 13MP कैमरा होगा। फ्रंट में यह 8MP कैमरा के साथ आ सकता है। यहां पर एक और बात ध्यान देने योग्य है कि इससे पहले आए मॉडल OnePlus Pad Pro में कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया था। उसके बाद Oppo Pad 3 Pro को भी इसी चिपसेट के पावरफुल वर्जन के साथ मार्केट में उतारा गया। अब यहां संभावना बनती है कि Oppo Pad 4 Pro में भी OnePlus Pad 2 Pro जैसे ही स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल सकते हैं। 

Oppo Pad 4 Pro के लिए भी साल की पहली छमाही में लॉन्च होने की संभावना बताई जा रही है। अनुमानित स्पेसिफिकेशंस में टैबलेट 13.2 इंच के LCD पैनल के साथ आ सकता है। इसमें भी Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है। डिवाइस में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। बहरहाल, कंपनी की ओर से अधिकारिक रूप से स्पेसिफिकेशंस का कोई संकेत नहीं है। जल्द ही इनके बारे में कुछ और जानकारी सामने आ सकती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *